रैना-धवन केस में ED के 5 खुलासे: 1xBet डील में फंसे, 11+ करोड़ की संपत्ति अटैच

2 hours ago

Last Updated:November 06, 2025, 16:03 IST

Suresh Raina-Shikhar Dhawan ED Case: ईडी ने पूर्व क्रिकेटर्स सुरेश रैना और शिखर धवन की 11.14 करोड़ की संपत्ति अटैच की है. जांच में खुलासा हुआ कि दोनों ने अवैध बेटिंग प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़ी विदेशी कंपनियों के साथ प्रमोशन डील की थी. पेमेंट विदेशी रास्तों से हुआ ताकि मनी ट्रेल छिपाई जा सके. ईडी का दावा है कि ये रकम ‘प्रोसीड्स ऑफ क्राइम’ से जुड़ी है. दोनों खिलाड़ियों से जल्द पूछताछ होगी.

 1xBet डील में फंसे, 11+ करोड़ की संपत्ति अटैचसुरेश रैना और शिखर धवन के खिलाफ ईडी का एक्शन (File Photos)

नई दिल्ली: ईडी (Enforcement Directorate) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स सुरेश रैना और शिखर धवन पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की है. एजेंसी ने दोनों खिलाड़ियों की करीब 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है. इसमें सुरेश रैना के नाम पर 6.64 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट और शिखर धवन की 4.5 करोड़ की प्रॉपर्टी शामिल है. ईडी ने ये एक्शन प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के तहत लिया है. जांच 1xBet नाम के अवैध ऑफशोर बेटिंग प्लेटफॉर्म से जुड़े कई एफआईआर के आधार पर शुरू की गई थी. एजेंसी के मुताबिक, 1xBet और इसके सरोगेट ब्रांड 1xBat और 1xBat Sporting Lines भारत में बिना ऑथराइजेशन के ऑनलाइन बेटिंग और जुआ कारोबार चला रहे थे.

रैना-धवन केस में ईडी के 5 बड़े खुलासे

1. विदेशी डील्स के जरिए छिपाया गया पैसा

ईडी की जांच में सामने आया कि रैना और धवन ने विदेशी कंपनियों से 1xBet के प्रमोशन के लिए डील की थी. इन डील्स में उन्हें भुगतान विदेशी रास्तों से किया गया ताकि पैसों का असली सोर्स छिपाया जा सके.

2. सरोगेट ब्रांडिंग का जाल

1xBet ने भारत में बैन होने के बावजूद 1xBat और Sporting Lines जैसे ब्रांड नेम से प्रमोशन जारी रखा. सोशल मीडिया, यूट्यूब और प्रिंट ऐड्स के जरिए भारतीय यूजर्स को टारगेट किया गया.

3. खिलाड़ियों की ‘जानकारी में’ हुई एंडोर्समेंट

ईडी का दावा है कि दोनों क्रिकेटर जानते थे कि वे विदेशी अवैध बेटिंग ब्रांड को प्रमोट कर रहे हैं. इसके बावजूद उन्होंने भारी रकम के लिए प्रमोशन कॉन्ट्रैक्ट साइन किए.

4. मल्टी लेयर ट्रांजैक्शन के जरिए पैसा ट्रांसफर

जांच में खुलासा हुआ कि इन डील्स का पेमेंट कई विदेशी शेल कंपनियों और मिडल एजेंट्स के जरिए किया गया. ये लेयर्ड ट्रांजैक्शन इसलिए किए गए ताकि मनी ट्रेल को ट्रैक करना मुश्किल हो.

5. अवैध कमाई से लिंक साबित

ईडी के मुताबिक, इन प्रमोशन्स से जुड़ा पैसा सीधे उस ‘प्रोसीड्स ऑफ क्राइम’ से जुड़ा है जो 1xBet ने भारत में गैरकानूनी बेटिंग से कमाया था.

एजेंसी ने कहा कि ये सिर्फ शुरुआत है. आने वाले दिनों में अन्य ब्रांड एंबेसडर्स और इन्फ्लुएंसर्स पर भी शिकंजा कस सकता है. रैना और धवन की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन ईडी सूत्रों का कहना है कि खिलाड़ियों को जल्द समन भेजा जाएगा और उनसे पूछताछ की जाएगी.

Deepak Verma

दीपक वर्मा न्यूज18 हिंदी (डिजिटल) में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में काम कर रहे हैं. लखनऊ में जन्मे और पले-बढ़े दीपक की जर्नलिज्म जर्नी की शुरुआत प्रिंट मीडिया से हुई थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म...और पढ़ें

दीपक वर्मा न्यूज18 हिंदी (डिजिटल) में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में काम कर रहे हैं. लखनऊ में जन्मे और पले-बढ़े दीपक की जर्नलिज्म जर्नी की शुरुआत प्रिंट मीडिया से हुई थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 06, 2025, 15:55 IST

homenation

रैना-धवन केस में ED के 5 खुलासे: 1xBet डील में फंसे, 11+ करोड़ की संपत्ति अटैच

Read Full Article at Source