फिर चढ़ने लगा सोने का भाव, एक दिन में 600 रुपये महंगा, चांदी 1800 रुपये चढ़ी

2 hours ago

Last Updated:November 06, 2025, 18:30 IST

Gold-Silver Price : सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को बड़ा उछाल दिखा और सोने की कीमत दो दिन गिरावट के बाद 600 रुपये महंगी हो गई. चांदी में भी आज 1,800 रुपये का तगड़ा उछाल दिखा है.

फिर चढ़ने लगा सोने का भाव, एक दिन में 600 रुपये महंगा, चांदी 1800 रुपये चढ़ीसोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को तगड़ा उछाल लगेगा.

नई दिल्‍ली. सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर बंपर उछाल दिख रहा है. त्‍योहारों के बाद कुछ दिनों तक छाई नरमी अब खत्‍म होने लगी है और गुरुवार को हाजिर बाजार में सोना 600 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया. इससे पहले लगातार दो दिनों तक सोने के हाजिर भाव में गिरावट दिखी थी. चांदी की कीमतों में तो इसका तीन गुना उछाल दिखा और प्रति किलोग्राम 1,800 रुपये दाम चढ़ा. दोनों ही कीमती धातुओं में यह उछाल ग्‍लोबल मार्केट में आ रहे उतार-चढ़ाव की वजह से दिखा है.

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 600 रुपये बढ़कर 1,24,100 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गई. मंगलवार को यह 1,23,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था और प्रकाश गुरपुरब श्री गुरु नानक देव की छुट्टी के कारण बुधवार को बुलियन बाजार बंद थे. स्थानीय बुलियन बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत पिछले बाजार सत्र में 1,24,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

चांदी में 1,800 रुपये उछाल
सोने के साथ ही गुरुवार को चांदी की कीमतों में 1,800 रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 1,53,300 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई. मंगलवार को यह 1,51,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. वैश्विक स्तर पर स्पॉट गोल्ड यानी हाजिर सोना 28.96 डॉलर या 0.73 प्रतिशत बढ़कर 4,008.19 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि स्पॉट सिल्वर 1.22 प्रतिशत बढ़कर 48.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.

क्‍यों आ रहा कीमतों में उछाल
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि गुरुवार को सोने की कीमतों में वृद्धि सुरक्षित निवेश की मांग और अमेरिकी डॉलर में मामूली गिरावट के कारण हुई. अमेरिकी सरकार का चल रहा शटडाउन अब तक का सबसे लंबा हो गया है और इसका कोई समाधान नजर नहीं आ रहा है. इस लंबे शटडाउन ने वित्तीय बाजारों में अनिश्चितता पैदा कर दी है, जिससे सुरक्षित निवेश के रूप में कीमती धातुओं को लाभ हो रहा है.

डॉलर पर भी बढ़ रहा दबाव
डॉलर इंडेक्स जो 6 मुद्राओं के बास्केट के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत को मापता है, यह 0.29 प्रतिशत गिरकर 99.97 पर आ गया, जो पिछले सत्र में कई महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया था, जिससे कीमती धातुओं को भी समर्थन मिला. एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिका-चीन व्यापार समझौते के आसपास का आशावाद सोने की कीमतों में और वृद्धि को सीमित कर सकता है. फिलहाल बाजार की नजर अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग और नॉन-मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई डेटा पर रहेगी.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 06, 2025, 18:30 IST

homebusiness

फिर चढ़ने लगा सोने का भाव, एक दिन में 600 रुपये महंगा, चांदी 1800 रुपये चढ़ी

Read Full Article at Source