Last Updated:November 06, 2025, 19:58 IST
Khesarilal Yadav: खेसारीलाल यादव के घर और स्टूडियो पर अवैध निर्माण का आरोप लगा है. नगर निगम ने नोटिस जारी किया है. विधायक प्रताप सरनाइक ने कहा कि अगर खेसारीलाल ने नोटिस का जवाब नहीं दिया तो बुलडोजर कार्रवाई होगी. फिलहाल खेसारीलाल बिहार में हैं और चुप्पी साधे हुए हैं.
म्युनिसिपल टीम ने खेसारीलाल यादव को नोटिस भेजा है.बिहार चुनाव के बीच भोजपुरी सुपरस्टार और RJD उम्मीदवार खेसारीलाल यादव फिर एक नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. अब उनके घर और स्टूडियो में अवैध निर्माण का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले पर स्थानीय विधायक प्रताप सरनाइक ने साफ कहा है कि अगर खेसारीलाल ने नोटिस का जवाब नहीं दिया, तो बुलडोजर कार्रवाई जरूर होगी.
खेसारीलाल के घर पहुंची म्युनिसिपल टीम
मुंबई से सटे मीरा रोड इलाके में खेसारीलाल यादव का घर और स्टूडियो है. हाल ही में नगर निगम की टीम वहां पहुंची थी. बताया जा रहा है कि टीम ने जांच के दौरान कुछ हिस्सों को अवैध निर्माण बताया और नोटिस जारी कर दिया.
जब मीडिया वहां पहुंची तो मौके पर सिक्योरिटी गार्ड मौजूद था. उसने बताया कि “खेसारीलाल यादव पिछले एक महीने से बिहार में हैं. म्युनिसिपल वाले आए थे, उन्होंने नोटिस देकर चले गए.”
विधायक ने दी सफाई, बोले– इसमें राजनीति नहीं है
इस मामले पर मीरा रोड से विधायक प्रताप सरनाइक ने कहा कि इसमें किसी तरह की राजनीति नहीं है. उन्होंने कहा, “मैंने म्युनिसिपल अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि जो भी अवैध निर्माण करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. चाहे वो कोई भी व्यक्ति क्यों न हो.”
सरनाइक ने आगे कहा कि उन्हें यह नहीं पता कि खेसारीलाल यादव आरजेडी के उम्मीदवार हैं या नहीं. उन्होंने कहा, “अगर मैं भी कोई अवैध निर्माण करूंगा तो मुझ पर भी म्युनिसिपल कार्रवाई करेगी.”
“जवाब नहीं मिला तो चलेगा बुलडोजर”
विधायक प्रताप सरनाइक ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर खेसारीलाल यादव ने दिए गए नोटिस का जवाब नहीं दिया, तो अगला कदम बुलडोजर कार्रवाई होगा. उन्होंने कहा, कानून सबके लिए एक है. अगर जवाब नहीं मिला, तो कार्रवाई तय है.
अब नजरें खेसारीलाल के जवाब पर
खेसारीलाल यादव फिलहाल बिहार में व्यस्त हैं और उन्होंने अभी तक इस नोटिस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. अब सबकी नजर इस बात पर है कि वो लौटकर इस पूरे मामले पर क्या रुख अपनाते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
November 06, 2025, 19:58 IST

2 hours ago
