राष्ट्रपति पहली बार अंगोला और बोत्सवाना दौरे पर, ग्लोबल साउथ से बनेगा कनेक्शन

2 hours ago

Live now

Last Updated:November 06, 2025, 18:28 IST

LIVE: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर बिजनेस, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की हर हलचल पर लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें News18हिंदी के साथ.

राष्ट्रपति पहली बार अंगोला और बोत्सवाना दौरे पर, ग्लोबल साउथ से बनेगा कनेक्शन

LIVE: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 8 से 13 नवंबर तक अंगोला और बोत्सवाना के राज्य दौरे पर रहेंगी. ये दोनों देशों के लिए किसी भारतीय राष्ट्रपति का पहला दौरा है. विदेश मंत्रालय के सचिव (ER) सुधाकर दलेला ने बताया कि ये यात्रा भारत की ‘ग्लोबल साउथ’ पॉलिसी के तहत अफ्रीकी देशों से रिश्ते मजबूत करने की दिशा में अहम कदम है. पहले चरण में राष्ट्रपति मुर्मू 8 से 11 नवंबर तक अंगोला में रहेंगी. वहां वो अंगोला के राष्ट्रपति से द्विपक्षीय वार्ता करेंगी और 11 नवंबर को देश की आजादी के 50वें वर्षगांठ समारोह में शामिल होंगी. इस दौरान वे अंगोला की संसद को संबोधित करेंगी और वहां की भारतीय कम्युनिटी से मुलाकात करेंगी. दौरे के दूसरे चरण में राष्ट्रपति 11 से 13 नवंबर तक बोत्सवाना जाएंगी. वहां वे राष्ट्रपति मोकगवीत्सी मासीसी से मुलाकात करेंगी. दोनों देशों के बीच तकनीक, ऊर्जा, स्वास्थ्य, फार्मा, रक्षा, निवेश और कृषि के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर बातचीत होगी. राष्ट्रपति बोत्सवाना की नेशनल असेंबली को भी संबोधित करेंगी और कुछ ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों का दौरा करेंगी.

November 6, 2025 18:28 IST

11,272 विदेशियों के पास है आधार कार्ड: TMC सांसद साकेत गोखले

तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले ने खुलासा किया है कि भारत में अब तक सिर्फ 11,272 विदेशी नागरिकों को आधार कार्ड जारी किए गए हैं. उन्होंने ये जानकारी UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार के जवाब के हवाले से साझा की. गोखले ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी बार-बार दावा कर रहे हैं कि लाखों विदेशी नागरिकों को भारत में आधार दिए गए हैं, लेकिन UIDAI का डेटा उनके दावे को गलत साबित करता है. गोखले ने पूछा कि जब UIDAI खुद मानता है कि सिर्फ 0.007 प्रतिशत आधार कार्ड विदेशी नागरिकों के पास हैं, तो चुनाव आयोग (ECI) क्यों कह रहा है कि आधार नागरिकता का सबूत नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि ECI पश्चिम बंगाल में SIR (Silent Invisible Rigging) के नाम पर ‘बैकडोर NRC’ चला रहा है. गोखले ने कहा कि 142 करोड़ आधार कार्ड में से 99.99 प्रतिशत भारतीय नागरिकों के पास हैं, फिर भी विपक्षी वोटर्स को टारगेट किया जा रहा है.

November 6, 2025 17:45 IST

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अफ्रीका दौरा तय, अंगोला और बोत्सवाना में मजबूत होंगे भारत के रिश्ते

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 8 से 13 नवंबर तक दो अफ्रीकी देशों – अंगोला और बोत्सवाना के दौरे पर जाएंगी. विदेश मंत्रालय (MEA) के मुताबिक, राष्ट्रपति 8 से 11 नवंबर तक अंगोला में और 11 से 13 नवंबर तक बोत्सवाना में रहेंगी. ये दौरा भारत और अफ्रीका के बीच राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक रिश्तों को और मजबूत करने के मकसद से किया जा रहा है. राष्ट्रपति मुर्मू अपने दौरे के दौरान अंगोला की संसद को संबोधित करेंगी, जो किसी भारतीय राष्ट्रपति के लिए ऐतिहासिक मौका होगा. इसके अलावा वो दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगी और द्विपक्षीय सहयोग के नए रास्तों पर चर्चा करेंगी. विदेश मंत्रालय ने कहा, हम बोत्सवाना के साथ भी भारत में चीता लाने के लिए बातचीत कर रहे हैं. यह बातचीत प्रोजेक्ट चीता के तहत हो रही है, और इस मामले में अच्छे नतीजों की उम्मीद है.

November 6, 2025 17:33 IST

कोलकाता के R N मुखर्जी रोड पर गोदाम में भीषण आग, 6 घंटे की मशक्कत के बाद काबू, कोई हताहत नहीं

कोलकाता के सेंट्रल एरिया R N मुखर्जी रोड पर गुरुवार सुबह एक गोदाम में अचानक आग लग गई. मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां भेजी गईं. अधिकारियों के मुताबिक आग सुबह करीब 10.45 बजे लगी थी और दमकल कर्मियों को इसे पूरी तरह बुझाने में लगभग छह घंटे लग गए. राहत की बात ये रही कि इस हादसे में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है.

November 6, 2025 17:12 IST

दिल्ली से शुरू होगी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा

दिल्ली: सनातन हिंदू एकता पदयात्रा पर बागेश्वर धाम सरकार, आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, ‘… कल 7 नवंबर से 16 नवंबर तक हम पदयात्रा पर निकल रहे हैं…जातिवाद ने इस देश को खोखला कर दिया है. हम इस देश में राष्ट्रवाद चाहते हैं. हम विचारों की लड़ाई में विश्वास रखते हैं. हम सनातन परंपरा में विश्वास रखने वाले सभी लोगों और उनके विचारों को लेकर हर गांव, हर गली, हर नुक्कड़ पर जाएंगे. हम हिंदुओं को जागृत करेंगे. हम हिंदुओं को एकजुट करेंगे ताकि भविष्य में आने वाली पीढ़ियां जातिवाद के चक्कर में ना पड़ कर राष्ट्रवाद के चक्कर में पड़े और भारत विश्वगुरु बने.’

#WATCH | Delhi | On Sanatan Hindu Ekta Padyatra, Bageshwar Dham Sarkar, Acharya Dhirendra Krishna Shastri says, “It is 145 kilometres long…The padyatra will begin with the national anthem and Hanuman Chalisa. Seven oaths will be taken daily. Nearly 40,000 padyatra participants… pic.twitter.com/XhQM6S7Axt

— ANI (@ANI) November 6, 2025

November 6, 2025 16:54 IST

'वंदे मातरम' गीत के 150 साल पर डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर 2025 को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे. यह कार्यक्रम 7 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक एक वर्ष तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव का औपचारिक शुभारंभ है, जो इस कालातीत रचना के 150 वर्ष पूरे होने का उत्सव है, जिसने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित किया और राष्ट्रीय गौरव एवं एकता का अलख जगाता रहा है: प्रधानमंत्री कार्यालय

November 6, 2025 16:17 IST

PM मोदी 8 नवंबर को वाराणसी से दिखाएंगे 4 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 नवंबर की सुबह वाराणसी से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. यह कदम भारत की आधुनिक रेल अवसंरचना को नई रफ्तार देने वाला माना जा रहा है. नई वंदे भारत ट्रेनें बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु रूट पर दौड़ेंगी. इनसे यात्रा समय में 1 से 3 घंटे तक की कमी आएगी. बनारस-खजुराहो रूट धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को जोड़ेगा, जबकि लखनऊ-सहारनपुर ट्रेन उत्तर प्रदेश के कई शहरों की कनेक्टिविटी सुधारेगी. फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत पंजाब और राजधानी के बीच सबसे तेज ट्रेन बनेगी, जिससे व्यापार और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. दक्षिण भारत में एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत आईटी और इंडस्ट्रियल सर्किट्स को जोड़कर आर्थिक गतिविधियों को नई दिशा देगी. पीएमओ ने कहा कि यह कदम देश को तेज, सुरक्षित और आरामदायक रेल यात्रा देने के मोदी के विजन का हिस्सा है.

November 6, 2025 16:16 IST

सत शर्मा और राजिंदर गुप्ता ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई है. इन सदस्यों में जम्मू-कश्मीर से निर्वाचित सत शर्मा और पंजाब से निर्वाचित राजिंदर गुप्ता शामिल थे. संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन ने सत शर्मा को राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य के रूप में शपथ दिलाई. इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और भाजपा के वरिष्ठ नेता तरुण चुघ भी मौजूद थे.

November 6, 2025 16:00 IST

बिहार में गरजे अमित शाह, '14 नवंबर को लालू-राहुल की पार्टियां साफ, एनडीए लौटेगा सत्ता में'

मधुबनी, बिहार में चुनावी रैली के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह उनकी बिहार में 33वीं सभा है और जनता के मूड से साफ है कि 14 नवंबर को नतीजों में लालू और राहुल की पार्टियां पूरी तरह साफ हो जाएंगी. शाह ने दावा किया कि एनडीए की सरकार फिर से बनने जा रही है और बिहार में विकास की रफ्तार को कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने भीड़ से कहा, ‘भाइयो-बहनो, अगर गलती से भी कमल और तीर छोड़ कोई दूसरा बटन दबा दिया तो बिहार में फिर जंगल राज लौट आएगा, बस इस बार नए रूप में.’ शाह ने नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की जोड़ी को ‘स्थिरता और विकास’ की गारंटी बताया. उन्होंने जनता से अपील की कि 14 नवंबर को वोट डालते वक्त याद रखें – बिहार को आगे बढ़ाने वाला सिर्फ एनडीए है, बाकी सब सत्ता के लिए गठजोड़ कर रहे हैं.

November 6, 2025 15:42 IST

भारत की राजनीति से भ्रष्टाचार का नाम ही मिटा देना है: राजनाथ

पूर्वी चंपारण, बिहार: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘…हम चाहते हैं कि इस हद तक व्यवस्था में परिवर्तन कर दें कि हिंदुस्तान की राजनीति से भ्रष्टाचार का नाम ही सदैव के लिए समाप्त हो जाए… बिहार अब विकसित बिहार बनने की ओर अपने कदम तेजी से आगे बढ़ा चुका है और यह सभी मानते हैं… प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि 2047 आते-आते हम भारत को विकसित भारत बनाएंगे और जबतक बिहार विकसित बिहार नहीं बनेगा, तब तक विकसित भारत का स्वप्न भी साकार नहीं हो सकता…’

November 6, 2025 15:39 IST

ISRO का बड़ा कदम, अब 50% PSLV डेवलपमेंट इंडस्ट्री को, निजी कंपनियों के हाथ में स्पेस टेक की कमान

ISRO अब भारत की निजी इंडस्ट्री को अपने स्पेस प्रोग्राम का अहम हिस्सा बना रहा है. चेयरमैन वी. नारायणन ने कहा कि एजेंसी जल्द ही पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) के 50% डेवलपमेंट को इंडस्ट्री कंसोर्टियम को सौंपेगी. उन्होंने बताया कि HAL और L&T के नेतृत्व में इंडियन कंसोर्टियम ने पहला PSLV रॉकेट तैयार किया है, जिसे फरवरी 2025 तक लॉन्च किया जाएगा. दो सफल लॉन्च के बाद, आधा PSLV डेवलपमेंट सीधे इंडस्ट्री को ट्रांसफर किया जाएगा. नारायणन ने कहा कि ISRO के हर मिशन में 80-85% सिस्टम इंडियन इंडस्ट्री देती है. देश की करीब 450 कंपनियां स्पेस प्रोजेक्ट्स में जुड़ी हैं और 330 से ज्यादा स्टार्टअप्स अब इस सेक्टर में एक्टिव हैं. उन्होंने बताया कि SSLV की टेक्नोलॉजी भी HAL को ट्रांसफर की जा चुकी है और 16 रॉकेट्स प्राइवेट इंडस्ट्री बनाएगी.

November 6, 2025 13:55 IST

LIVE: बस की टक्कर से मारे गए व्यक्ति के परिवार को 30 लाख रुपये का मुआवजा

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: ठाणे में मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण (एमएसीटी) ने 2020 में बस की चपेट में आकर मारे गए एक आईटी सलाहकार के परिवार को 30.11 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किए जाने का आदेश दिया है. एमएसीटी सदस्य आर वी मोहिते ने अपने आदेश में कहा कि यह दुर्घटना बस चालक की लापरवाही के कारण हुई. न्यायाधिकरण ने बस मालिक और उसके बीमाकर्ता दोनों को संयुक्त और अलग-अलग रूप से मृतक के परिवार को मुआवजा राशि का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी ठहराया. यह दुर्घटना 26 अगस्त 2020 को महाराष्ट्र के ठाणे शहर में नौपाड़ा के पास नासिक-मुंबई राजमार्ग पर हुई थी.

November 6, 2025 13:53 IST

LIVE: पीएम मोदी कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए असम का दौरा करेंगे: हिमंत

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्‍वा सरमा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी हफ्तों में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए राज्य का दौरा करेंगे. सीएम ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी विभिन्न परियोजनाओं का अनावरण करने के लिए असम का दौरा करेंगे. उन्होंने आगे कहा, ‘आने वाले दिनों में परिवर्तनकारी परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए असम माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई राष्ट्रीय नेताओं का स्वागत करेगा.’

November 6, 2025 12:33 IST

LIVE: आंध्र प्रदेश में टला बड़ा हादसा

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम मन्यम जिले के सुनकी घाट रोड से गुज़रते हुए गुरुवार सुबह ओडिशा जा रही एक सरकारी बस में आग लग जाने से एक बड़ा हादसा टल गया. ड्राइवर की त्वरित कार्रवाई की बदौलत सभी 10 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. पार्वतीपुरम मन्यम जिले की सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अंकिता सुराना ने बताया कि ओडिशा जा रही आरटीसी बस में आज सुबह सुनकी घाट रोड से गुज़रते समय आग लग गई. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सुराना के अनुसार, बस के ड्राइवर ने बताया कि इंजन में चिंगारी निकलने से आग लगी, जो संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिसका अभी पता नहीं चल पाया है.

November 6, 2025 11:04 IST

LIVE: मशहूर इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद का निधन

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: सोशल मीडिया के मशहूर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फ़ोटोग्राफ़र अनुनय सूद का निधन हो गया है. हर कोई इस खबर से हैरान है, क्योंकि अनुनय सूद अभी सिर्फ 32 साल के थे. उनकी मौत किन कारणों की वजह से हुई, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. सूद के परिवार ने उनके निधन की जानकारी दी है और दुख जताते हुए निजता का सम्मान करने के लिए कहा है. अनुनय सूद के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर उनके परिवार ने एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में लिखा है, ‘अत्यंत दुख के साथ हमें अपने प्रिय अनुनय सूद के निधन की जानकारी देनी पड़ रही है. इस कठिन समय में हम आपसे सहानुभूति और निजता बनाए रखने का अनुरोध करते हैं. हम आपसे विनम्र अनुरोध करते हैं कि निजी संपत्ति के पास भीड़ इकट्ठा करने से बचें. कृपया उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना और प्रार्थनाओं को बनाए रखें. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.’

November 6, 2025 11:02 IST

LIVE: तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी, 20 साल बहुत हुआ: लालू यादव

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मतदाताओं से खास अंदाज में अपील की. लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी. 20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है.’ राजद के एक्स हैंडल में लिखा, ‘याद रखिए तेजस्वी की गारंटी ही आपकी खुशियों की गारंटी है. तेजस्वी यादव जी की गारंटी से ही आपका परिवार आगे बढ़ेगा और खुशहाल, प्रगतिशील और सुरक्षित रहेगा. इधर-उधर की बातों पर ध्यान नहीं देना है, केवल सरकारी नौकरी, रोजगार, बदलाव, फैक्ट्री और बिहार में तीव्र गति से प्रगति के लिए ही मतदान करना है. आपको एवं आपके परिवार को कचोटने वाले मुद्दे ही वास्तविक मुद्दे हैं. उसके आगे कुछ नहीं देखना है.’

November 6, 2025 10:30 IST

LIVE: नोएडा प्राधिकरण ने गंदगी मिलने पर मॉल पर लगाया 25 लाख रुपये का जुर्माना

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: नोएडा विकास प्राधिकरण ने सेक्टर-25ए स्थित मोदी मॉल का निरीक्षण करने के दौरान गंदगी मिलने और विभिन्न नियमों के उल्लंघन पर मॉल प्रबंधन पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. प्राधिकरण के महाप्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मॉल में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि कचरा अनधिकृत कबाड़ियों को दिया जा रहा था, जिनकी वजह से कचरा सड़क पर फेंका जा रहा था. उन्‍होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान मॉल प्रबंधन और कर्मचारियों ने कोई सहयोग नहीं किया. इसके चलते मॉल प्रबंधन पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. चेतावनी भी दी कि यदि जुर्माना एक सप्ताह के अंदर जमा नहीं किया जाता है, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.

November 6, 2025 10:26 IST

LIVE: नंदिनी घी की कीमत 90 रुपये बढ़ी, अब 700 रुपये प्रति लीटर

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: कर्नाटक दुग्ध महासंघ (केएमएफ) ने नंदिनी घी की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की है. अब उपभोक्ताओं को इसके लिए 700 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे. केएमएफ अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती लागत के कारण यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा, ‘वैश्विक स्तर पर भी, मांग के कारण कीमतें बढ़ रही हैं. हमारे घी के दाम सबसे कम दरों में से हैं और वैश्विक बाजार के रुझानों के अनुरूप ढलने एवं आर्थिक व्यवहार्यता बनाए रखने के लिए यह संशोधन आवश्यक है.’ जीएसटी की दरों में हाल ही में की गई कटौती के कारण नंदिनी घी की कीमत 640 रुपये प्रति लीटर से घटकर 610 रुपये प्रति लीटर हो गई थी.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 06, 2025, 10:24 IST

homenation

राष्ट्रपति पहली बार अंगोला और बोत्सवाना दौरे पर, ग्लोबल साउथ से बनेगा कनेक्शन

Read Full Article at Source