Last Updated:November 06, 2025, 18:17 IST
Sundarban Lesbian Couple Marriage: पश्चिम बंगाल के सुंदरबन में दो युवतियों रिया सरदार और राखी नास्कर ने समाज की परवाह किए बिना मंदिर में शादी कर ली. दोनों पेशे से डांसर हैं और दो साल से रिश्ते में थीं. परिवार के विरोध के बावजूद उन्होंने हिम्मत दिखाई. भले ही समान-लिंग विवाह को कानूनी मान्यता नहीं, लेकिन इनकी कहानी प्यार और साहस की मिसाल बन गई है.
पश्चिम बंगाल के सुंदरबन में दो महिलाओं रिया सरदार और राखी नास्कर ने मंदिर में शादी की.(फोटो News18)न्यूज18 बंगाली
कोलकाता/सुंदरबन: समाज के तय किए गए ढांचे को तोड़ते हुए पश्चिम बंगाल के सुंदरबन इलाके की दो युवतियों ने आपस में शादी कर ली है. 19 वर्षीय रिया सरदार और 20 वर्षीय राखी नास्कर ने मंदिर में सात फेरे लेकर शादी की है. यह शादी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं थी… सादगी से भरी, लेकिन हिम्मत और सच्चे प्यार की मिसाल बन गई.
दोनों पेशे से डांसर हैं और करीब दो साल पहले एक मंदिर में मुलाकात के बाद दोस्ती का रिश्ता प्यार में बदल गया. समाज की परवाह किए बिना, इन दोनों ने अपने रिश्ते को एक नई पहचान देने का फैसला किया और शादी रचाकर यह दिखा दिया कि प्यार किसी सीमा या परंपरा का मोहताज नहीं होता.
रिया के परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया, जबकि राखी के परिवार और गांव के कुछ लोगों ने इस जोड़ी का साथ दिया. उनके सहयोग से दोनों ने मंदिर में सादे लेकिन खुशनुमा माहौल में शादी की. जब उन्होंने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई, तो गांव के लोग तालियां बजाकर उनके इस साहसिक फैसले का स्वागत कर रहे थे.
प्यार जो परंपराओं से बड़ा निकला
राखी ने बताया, “हम दो साल से रिलेशनशिप में हैं. पहली बार मंदिर में मिले थे और तभी समझ गया था कि हम साथ रहना चाहते हैं.” वहीं रिया ने कहा, “मुझे राखी पसंद आई, इसलिए शादी कर ली. अब जिंदगी भर उसके साथ रहूंगी. प्यार ही सबसे बड़ी चीज़ है.” रिया ने कम उम्र में अपने माता-पिता को खो दिया था.
गांव वालों ने दिया साथ
गांव के कुछ लोगों ने खुद आगे बढ़कर इस शादी की तैयारी कराई. एक स्थानीय निवासी ने कहा, “हमने ऐसी शादी पहले कभी नहीं देखी, लेकिन जब दो लोग एक-दूसरे से सच्चा प्यार करते हैं, तो उन्हें रोकना गलत है. इसलिए हमने उनका साथ दिया.” यह शादी न केवल स्थानीय समुदाय में चर्चा का विषय बन गई, बल्कि सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है.
कानूनी मान्यता नहीं, लेकिन हौसले बुलंद
हालांकि भारत में समान-लिंग विवाह (Same-Sex Marriage) को अब तक कानूनी मान्यता नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने अक्टूबर 2023 में यह स्पष्ट किया था कि समान-लिंग विवाह को मौलिक अधिकार नहीं माना जा सकता और स्पेशल मैरिज एक्ट इस पर लागू नहीं होता. इसके बावजूद रिया और राखी जैसी कहानियां यह दिखाती हैं कि भारत में अब प्यार को लेकर स्वीकृति और सहिष्णुता धीरे-धीरे बढ़ रही है.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 06, 2025, 18:17 IST

2 hours ago
