Last Updated:November 06, 2025, 16:46 IST
Indian Women Cricket Team Meets President: वर्ल्ड कप जीत के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने राष्ट्रपति को साइन की हुई जर्सी और ट्रॉफी भेंट की. राष्ट्रपति ने कहा कि टीम ने इतिहास रचा है और नई पीढ़ी के लिए रोल मॉडल बन गई है. इससे पहले टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी.
वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. (फोटो X/@rashtrapatibhvn)नई दिल्ली: वर्ल्ड चैंपियन बनी भारतीय महिला क्रिकेट टीम का देशभर में सम्मान जारी है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद गुरुवार को टीम इंडिया ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने राष्ट्रपति को पूरी टीम के हस्ताक्षर वाली वर्ल्ड कप जर्सी और ट्रॉफी भेंट की. भारत ने रविवार को मुंबई में खेले गए ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर इतिहास रच दिया. यह भारतीय महिला क्रिकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने टीम को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी और कहा कि “आप सभी ने न सिर्फ इतिहास रचा है बल्कि नई पीढ़ी के लिए रोल मॉडल बन गई हैं.” उन्होंने कहा कि यह टीम भारत की असली झलक दिखाती है, “अलग-अलग क्षेत्रों, पृष्ठभूमियों और परिस्थितियों से आईं ये खिलाड़ी मिलकर एक टीम बनीं- टीम इंडिया.”
Members of the Indian Women Cricket team, winner of the ICC Women’s Cricket World Cup 2025 called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan. The President congratulated the team and said that they have created history and have become role models for younger generation.… pic.twitter.com/lHBBXRcPh5
राष्ट्रपति भवन में सम्मान का पल
राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस विशेष समारोह में खिलाड़ियों का स्वागत आत्मीय माहौल में किया गया. राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि टीम की यह जीत “भारत की बेटियों की ताकत और आत्मविश्वास का प्रतीक” है. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि उनकी मेहनत, अनुशासन और जज्बा देश के हर युवा को प्रेरित करेगा.
हरमनप्रीत कौर ने भेंट की साइन की हुई जर्सी
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पूरी टीम की ओर से राष्ट्रपति को वह जर्सी भेंट की जिस पर सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर थे. इसके साथ ही टीम ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी राष्ट्रपति को दिखाई. कार्यक्रम के दौरान सभी खिलाड़ियों ने राष्ट्रपति से बातचीत की और अपने अनुभव साझा किए.
प्रधानमंत्री मोदी से भी हुई थी मुलाकात
इससे पहले बुधवार को महिला टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. प्रधानमंत्री ने टीम को “भारत की बेटियों की नई पहचान” बताते हुए कहा था कि इस जीत ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है. उन्होंने टीम को भरोसा दिलाया कि सरकार महिला खेलों के लिए और बड़े कदम उठाएगी.
गौरतलब है कि महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में खुशी की लहर है. क्रिकेट प्रेमियों से लेकर आम जनता तक, हर कोई इन चैंपियंस पर गर्व महसूस कर रहा है.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 06, 2025, 16:46 IST

3 hours ago
