बंगाल में SIR पर सियासत गरमाई, TMC के वीडियो पर मचा बवाल, BJP ने किया पलटवार

2 hours ago

Last Updated:November 06, 2025, 17:28 IST

बंगाल में SIR पर सियासत गरमाई, TMC के वीडियो पर मचा बवाल, BJP ने किया पलटवारममता बनर्जी बंगाल में एसआईआर प्रक्रिया का विरोध कर रही हैं. (फाइल फोटो)

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) शुरू होने के बाद से भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर वोटों में धांधली का आरोप लगा रहे हैं. इस बीच तृणमूल कांग्रेस की विधायक असीमा पात्रा के वीडियो पर राजनीतिक माहौल गरमा गया है. इस वायरल वीडियो में वह लोगों से कहती दिखाई दे रही हैं कि जो भाजपा नेता मतदाता सूची से लोगों के नाम काटने की हिम्मत करे, उसे पेड़ से बांध दें. हालांकि वीडियो में कितनी सच्चाई है, इस बात की पुष्टि फिलहाल आईएएनएस नहीं कर सकता.

बताया गया है कि यह वीडियो बुधवार को हुगली जिले के चिनसुराह में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के खिलाफ एक विरोध रैली के दौरान बनाया गया. इसमें तृणमूल की धनियाखाली विधायक को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना गया, “बीजेपी के जो लोग चिनसुराह इलाके में वोटरों के नाम हटाना चाहते हैं, उन्हें देखते ही पेड़ों से बांध दो. उनके लिए कोई रियायत नहीं है.”

वीडियो में विधायक कहती दिखीं, “मैं चिनसुराह के हर नेता से कहूंगी कि अगर आप टाउन ब्लॉक में बीजेपी के लोगों को देखें, तो उन नेताओं को देखते ही पेड़ों से बांध दें. वे चिनसुराह के वोटरों के नाम हटाना चाहते हैं. वे बंगाल के लोगों के नाम हटाना चाहते हैं.”

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी राज्य समिति के सदस्य स्वपन पाल ने सवालिया लहजे में कहा, “धनियाखाली विधायक बीजेपी नेताओं को पेड़ों से बांधने का आदेश दे रही हैं तो क्या उन्होंने पश्चिम बंगाल का लोकतंत्र चुरा लिया है? पश्चिम बंगाल में तालिबान का राज है. चुनाव आयोग के आदेश पर पश्चिम बंगाल के अलावा 12 राज्यों में एसआईआर किया जा रहा है. किसी भी दूसरे राज्य में कोई समस्या नहीं है, लेकिन पश्चिम बंगाल में तृणमूल को ही सारी दिक्कतें हो रही हैं.

“खानाकुल में मैंने देखा कि तृणमूल कार्यकर्ता पार्टी के झंडे के साथ बूथ लेवल अधिकारियों के साथ जा रहे थे, लेकिन जब बीजेपी कार्यकर्ता उन इलाकों में जाते हैं तो उन्हें भगा दिया जाता है. क्या इसका मतलब है कि पश्चिम बंगाल में सिर्फ तृणमूल कांग्रेस ही राज करेगी?”

यह पहली बार नहीं है कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी नेताओं को ऐसी धमकियां दी हैं. पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी लोगों से कहा था कि अगर बीजेपी नेता असली नागरिकों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की कोशिश करें तो उन्हें सबक सिखाएं.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

November 06, 2025, 17:26 IST

homenation

बंगाल में SIR पर सियासत गरमाई, TMC के वीडियो पर मचा बवाल, BJP ने किया पलटवार

Read Full Article at Source