Last Updated:July 03, 2025, 13:02 IST
Indian Railways : भारतीय रेलवे के जम्मू डिवीजन ने सिर्फ एक माह में यात्रियों से कुल 3.4 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है. इन यात्रियों को छोटी सी गलती भारी पड़ गई. अगर आप भी माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाना च...और पढ़ें

रेलवे के जम्मू डिवीजन ने सिर्फ एक महीने में यात्रियों से वसूला 3.4 करोड़ रुपये का जुर्माना...
नई दिल्ली. उत्तरी रेलवे के जम्मू मंडल ने जून माह में ट्रेनों में नियमों का उल्लंघन और बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों से कुल 3.4 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है. रेलवे अधिकारियों की ओर से विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत अनियमित यात्रा, अवैध बिक्री, गंदगी फैलाने और ट्रेनों में धूम्रपान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में डिवीजन रेल मैनेजर विवेक कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.
चेकिंग अभियान के दौरान जून माह में कुल 5462 मामलों में यात्री बिना टिकट पकड़े गए. इनसे 3.4 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया. जांच को दौरान 64 यात्रियों को स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाते हुए पकड़ा गया. इनसे 19 हजार रुपये वसूले गए.
जम्मू रेलवे मंडल के सीनियर डिवीजन कॉमर्शियल मैनेजर उचित सिंघल ने बताया, ‘जम्मू मंडल के ‘चेकिंग स्टाफ’ और मुख्य टिकट निरीक्षकों ने जून में टिकट जांच अभियान चलाया था. इस दौरान 5,462 मामलों में यात्रियों की अनियमित यात्रा पकड़ी गई. इनसे कुल 3.4 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया.’
उन्होंने कहा, ‘ट्रेनों में यात्रियों के अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए रेलवे अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से औचक टिकट जांच अभियान भी चलाए जाते हैं. डिवीजन के सभी रेलवे स्टेशनों को साफ रखने और आम लोगों को स्टेशनों पर गंदगी फैलाने से रोकने के लिए नियमित निरीक्षण किया जाता है. यात्रियों को वैध टिकट के साथ ट्रेनों में यात्रा करने की सलाह दी जाती है.’
गौरत्लब है कि 1 जून 2025 से ‘जम्मू रेलवे डिवीजन’ की शुरुआत की गई थी. यह नॉर्दन रेलवे के अंतर्गत आता है और इसका मुख्य ऑफिस जम्मू तवी स्टेशन में है. इस नए डिवीजन को फिरोज़पुर डिवीजन से काटकर बनाया गया है. यह भारत का पहला हिमालयी रेलवे डिवीजन है. पीएम मोदी ने 6 जनवरी 2025 को इसका उद्घाटन किया था. इसमें कुल 742 किलोमीटर लंबा रेल नेटवर्क शामिल है.इस डिवीजन में शामिल मुख्य रूट में पठानकोट-जम्मू-श्रीनगर-बारामुला (423 किमी)
पठानकोट-जोगिंदर नगर (नैरो गेज, 164 किमी), भोगपुर-पठानकोट और बटाला-पठानकोट जैसे और सेक्शन शामिल हैं.
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M...और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M...
और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi