दिल्ली में पुरानी गाड़ियों को ईंधन देने पर रोक, पंप मालिक पहुंचे HC के दरवाजे

8 hours ago

Live now

Last Updated:July 03, 2025, 13:25 IST

Big 3rd July: नमस्कार, आज तीन जुलाई है. देश-दुनिया जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए आप हमसे जुड़ सकते हैं. कुछ खास खबरों में आज बाबा अमरनाथ का दर्शन होगा. पीएम मोदी अफ्रीकी देश घाना के यात्रा...और पढ़ें

अमरनाथ यात्रा के लिए दूसरा जत्था रवाना, 5200 लोग करेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था पहलगाम से रवाना हो चुका है.

Today in Hindi: जम्मू से बाबा बर्फानी की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था गुरुवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना हुआ. इस जत्थे में कुल 5,200 से अधिक श्रद्धालु शामिल थे. इससे पहले आज सवेरे ही दोनों बेस कैंप पहलगाम और बालटाल से पहला जत्था रवाना हो गया था. मीडिया खबरों की माने तो, पहले जत्थे ने बाबा बर्फानी का दर्शन कर लिया. वहीं, दिल्ली से भी बड़ी खबर आ रही है. एक पॉश इलाके में एक मां-बेटे की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई है. वहीं, कोलकाता रेप केस मामले में पीड़िता के माता-पिता ने सीबीआई जांच से इंकार कर दिया है.

जम्मू के भगवती नगर स्थित आधार शिविर से 168 वाहनों के काफिले में निकले. काफिले की सुरक्षा में जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की टीमें तैनात थीं. अमरनाथ यात्रा इस वर्ष 38 दिनों तक चलेगी, जो पारंपरिक 48 किमी लंबी नुनवान-पहलगाम और 14 किमी छोटी लेकिन कठिन बालटाल मार्ग से होकर बाबा अमरनाथ की गुफा तक पहुंचेगी। यात्रा का समापन 9 अगस्त को होगा.

देश का सबसे पवित्र अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था गुरुवार को तड़के पहलगाम बेस कैंप से रवाना हो चुका है. ताजा रिपोर्ट की माने तो श्रद्धालु कुछ ही पलों में बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकते हैं. भक्तों की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर 80 हजार के करीब सेना के जवान तैनात हैं. वहीं, सुरक्षा विभाग ने श्रद्धालुओं से विशेष निवेदन किया है. उनको बताया कि सुरक्षा नियमों के तहत ही अमरनाथ यात्रा में शामिल हों.

दरअसल, बुधवार को सुरक्षा विभाग ने बाबा अमरनाथ के भक्तों से निवेदन करते हुए अपील की कि सुरक्षा के पूरे पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, मगर आपसे नम्र निवेदन है कि बिना रजिस्ट्रेशन वाले यात्री यहां ना पहुंचे. अमरनाथ यात्रा के बेस कैंप बालटाल के एसएसपी गांदरबल खलील पोसवाल ने कहा कि ‘आज हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का पहला जत्था बालटाल के पहले पड़ाव दोमेल से निकलेगा. यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा, कंट्रोल रूम, फ्री रहने की व्यवस्था की गई है. भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.’

गांदरबल ने आगे बताया, ‘बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा पर आज ही भक्तों का पहला जत्था पहुंचेगा. आज होंगे भोले बाबा के भक्तों को पहले दर्शन करेंगे.’

Delhi Flood News: दिल्ली में खतरे के निशान के करीब यमुना का जलस्तर

Aaj ki Badi Khabre LIVE: दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार तेज़ी से बढ़ रहा है. दिल्ली प्रशासन हाई अलर्ट पर है. गुरुवार को यमुना का स्तर 203 मीटर तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान (205.33 मीटर) के बेहद करीब है. इस जलस्तर में बढ़ोतरी की मुख्य वजह हिमाचल प्रदेश में हो रही लगातार भारी बारिश है, जिससे नदी में पानी का बहाव कई गुना बढ़ गया है. इसके साथ ही हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से हर घंटे लगभग 20,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे आने वाले घंटों में दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. प्रशासन अलर्ट मोड में है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

नेशनल हेराल्ड मामला: ED ने कोर्ट में रखी अपनी अंतिम दलील

Aaj ki Badi Khabre LIVE: नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को कोर्ट में अपनी दलील पूरी कर ली है. एजेंसी ने कहा कि यंग इंडियन कंपनी एक कागजी संस्था है जिसे सिर्फ एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) और उसकी संपत्तियों को हासिल करने के लिए बनाया गया था. ईडी ने इसे “स्पेशल पर्पज़ व्हीकल” करार देते हुए आरोप लगाया कि इसका इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया गया. अब शुक्रवार को सोनिया गांधी और राहुल गांधी की ओर से दलील पेश की जाएगी. अगली सुनवाई कल दोपहर 2:30 बजे होगी.

Telanagana Factory Blast: तेलंगाना फैक्ट्री बिस्फोट में अभी तक 5 मजदूर लापता है

Aaj ki Badi Khabre LIVE: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले की एक फार्मा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में ओडिशा के चार श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि पांच अब भी लापता हैं. मृतकों के शव उनके पैतृक स्थानों को भेज दिए गए हैं, वहीं लापता लोगों की पहचान के लिए डीएनए मिलान की प्रक्रिया शुरू की गई है. चार परिजनों ने नमूने दे दिए हैं, जबकि एक परिवार तेलंगाना पहुंच रहा है. ओडिशा परिवार निदेशालय के ओएसडी प्रितीश पांडा के अनुसार, हादसे के समय फैक्ट्री में 143 लोग काम कर रहे थे, जिनमें ओडिशा के कई श्रमिक विभिन्न सेक्शनों में तैनात थे. जांच जारी है. यहां पढ़ लें पूरी खबर

Pune Crime News: सोसाइटी में कुरियर ब्‍वॉय बनकर घुसा दरिंदा युवती को बनाया हवस का शिकार

Aaj ki Badi Khabre LIVE: पुणे में एक 25 साल की युवती से रेप का मामला सामने आया है. आरोपी एक कुरियर ब्‍वॉय बनकर पॉश कॉलोनी में घुसा. पीड़िता ने जैस ही दरवाजा खोला, उनके चेहर पर स्‍प्रे डाल दिया. पीड़िता कुछ समझ पाती इससे पहले ही आरोपी ने उसपर धावा बोल दिया और बलात्कार करके फरार हो गया.

Aaj ki Badi Khabre LIVE: हम आतंकियों या पाकिस्तान से नहीं डरते- श्रद्धालु

Amarnath Yatra News: जम्मू से बाबा बर्फानी की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था गुरुवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना हुआ. इस जत्थे में कुल 5,200 से अधिक श्रद्धालु शामिल थे, जो जम्मू के भगवती नगर स्थित आधार शिविर से 168 वाहनों के काफिले में निकले. काफिले की सुरक्षा में जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की टीमें तैनात थीं. अमरनाथ यात्रा इस वर्ष 38 दिनों तक चलेगी, जो पारंपरिक 48 किमी लंबी नुनवान-पहलगाम और 14 किमी छोटी लेकिन कठिन बालटाल मार्ग से होकर बाबा अमरनाथ की गुफा तक पहुंचेगी। यात्रा का समापन 9 अगस्त को होगा. दूसरे जत्थे में 4,074 पुरुष, 786 महिलाएं और 19 बच्चे शामिल थे. अब तक जम्मू से 11,138 श्रद्धालु अमरनाथ के लिए रवाना हो चुके हैं. श्रद्धालुओं ने आतंकी घटनाओं से बेखौफ होकर यात्रा करने का संकल्प जताया. छत्तीसगढ़ के रायपुर से आए हरिश कुमार ने कहा कि हम आतंकियों या पाकिस्तान से नहीं डरते.

Mumbai Crime News: 19 साल के छात्र का योन शोषण करने वाली टीचर का होगा दिमागी जांच

Aaj ki Badi Khabre LIVE: मुंबई से बड़ी खबर है. 16 साल के छात्र का यौन शोषण करने वाली महिला शिक्षिका का दिमागी (Psychiatric Medical Examination) जांच कराया जाएगा. पुलिस ने POCSO (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) कोर्ट को इसकी जानकारी दी है. वे शिक्षिका के माइंड हेल्थ समझने के लिए उसकी मेडिकल टेस्ट कराना चाहते हैं. पुलिस ये भी जांच करने की कोशिश कर रही है कि उसने स्कूल के किसी और छात्र को तो अपना शिकार नहीं बनाया? पूरी खबर यहां है

Delhi Crime: दिल्ली के पॉश इलाके में मां-बेटे की हत्या, नौकर पर शक

Aaj ki Badi Khabre LIVE: दिल्ली के एक पॉश इलाके में एक परिवार के मां-बेटे के धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है. रात की घटना का खुलासा सुबह हुआ, जब महिला के पति ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी कि उसकी पत्नी और बेटे उसका कॉल नहीं उठा रहे हैं. घटना रात की है और इसके बाद से उनका नौकर फरार चल रहा था. हालांकि, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दिया.

पूरी खबर यहां पढ़े

Aaj ki Badi Khabre LIVE: सीबीआई की जांच नहीं चाहिए- पीड़िता के माता-पिता

Kolakata Rape Case : कोलकाता के कोलकाता साउथ लॉ कॉलेज में गैंगरेप की हुई फर्स्ट ईयर की लॉ छात्रा के माता-पिता अभी सीबीआई जांच से इनकार कर दिया है. एक वकील ने बताया कि वे ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही में अपना भरोसा बनाए रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वे कलकत्ता हाई कोर्ट का भी रुख करेंगे. जस्टिस सौमेन सेन और जस्टिस स्मिता दास डे की खंडपीठ के समक्ष कई जनहित याचिकाएं दायर की गई हैं, जिनमें किसी दूसरी जांच एजेंसी से जांच की मांग की गई है. दोनों मामलों की सुनवाई गुरुवार को होने की संभावना है. वकीलों ने संकेत दिया कि माता-पिता भी इन जनहित याचिकाओं में पक्ष बनने की गुहार लगा सकते हैं.

Amarnath Yatra LIVE: बालटाल से भी पहला जत्था शुरू हो चुका है

Aaj ki Badi Khabre LIVE: बालटाल बेस कैंप से अमरनाथ बाबा की पवित्र गुफा के लिए भक्तों के पहले जत्थे की ट्रेकिंग शुरू हो चुकी है. इसका वीडियो सामने आ चुका है. भक्तों ने जय बाबा अमरनाथ के नारा के साथ अपनी यात्रा शुरू किया. यहां देखें वीडियो

Aaj ki Badi Khabre LIVE News: कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों में शांति और खुशी हो- अमरनाथ यात्रा से जुड़े कमिश्नर

Amarnath Yatra LIVE: अमरनाथ यात्रा पर डिवीजनल कमिश्नर कश्मीर विजय कुमार बिधूड़ी ने कहा, ‘…यह यात्रा सिर्फ धार्मिक यात्रा नहीं है. इसमें सुरक्षा बल, पिट्ठू, टेंट हर सेवा प्रदाता शामिल है…श्रद्धालुओं में उत्साह है. मैं प्रार्थना करता हूं कि सभी की इच्छाएं पूरी हों और कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों में शांति और खुशी हो…’

Amarnath Yatra: बाबा बर्फानी के दर्शन करने पहुंचे भक्तों ने जताई खुशी

Aaj ki Badi Khabre: अमरनाथ का पहला जत्था बेस कैंप पहलगाम से रवाना हो चुका है. पहले जत्थे में शामिल भक्तों की खुशी का ठिकाना नहीं है.

-> पहलगाम बेस कैंप से रवाना होने वाले अमरनाथ यात्रियों के पहले जत्थे में शामिल एक श्रद्धालु ने कहा, ‘…हम पहले जत्थे (पहलगाम से) में बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए जा रहे हैं. हमें आतंकवाद का डर नहीं है. हम अमरनाथ यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे… सुविधाएं बेहतरीन हैं. हम अमरनाथ श्राइन बोर्ड के आभारी हैं…’

-> एक तीर्थयात्री कविता सैनी ने कहा, ‘…यह अमरनाथ यात्रा के लिए मेरा पहला मौका है. अनुभव बहुत अच्छा रहा. हमें यहां से अपना मेडिकल सर्टिफिकेट और रजिस्ट्रेशन मिला. सभी ने हमारी बहुत मदद की. दिल्ली पुलिस और कश्मीर पुलिस ने हमारी बहुत मदद की… मैं प्रार्थना करूंगी कि हमारे देश में शांति और खुशहाली बनी रहे और जो कुछ हाल ही में हुआ, वह फिर न हो…’

homenation

अमरनाथ यात्रा के लिए दूसरा जत्था रवाना, 5200 लोग करेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

Read Full Article at Source