Last Updated:July 03, 2025, 18:19 IST
Britain F35B Fighter Jet News: ब्रिटेन का एफ35बी फाइटर जेट एक 5वीं पीढ़ी का विमान है. इसने हिन्द महासागर में ब्रिटेन के युद्धपोत से उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण इसे तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई...और पढ़ें

भारत में ब्रिटिश जेट की हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग. (File Photo)
हाइलाइट्स
ब्रिटेन का एफ35बी फाइटर जेट 14 जून से तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर फंसा है.इस 5वीं पीढ़ी के जेट ने हिन्द महासागर में ब्रिटेन के युद्धपोत से उड़ान भरी थी.तकनीकी खराबी के बाद इसे तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.Britain F35B Fighter Jet News: केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फंसे ब्रिटिश एयर फोर्स के 5वीं पीढ़ी के विमान एफ-35बी के भारत से टाटा बॉय-बॉय का वक्त आ गया है. यह विमान अब उड़कर नहीं चार कंधों पर भारत से विदाई लेगा. सीएनएन-न्यूज18 के सूत्रों के मुताबिक अब यह स्पष्ट हो गया है कि इस विमान की भारत में मरम्मत संभव नहीं है. बताया गया कि एफ-35बी फाइटर जेट को डिस्मेंटल किया जाएगा और फिर एक बड़े से विमान में डालकर इसे वापस ब्रिटेन ले जाया जाएगा.
डिस्मेंटल होगा ब्रिटेन का F35B जेट
सरकारी सूत्रों ने यह भी कहा कि ब्रिटिश नौसेना अब जेट को स्थानांतरित करने के लिए एक बड़ा विमान लाएगी और वे भारत को पार्किंग और हैंगर शुल्क सहित सभी बकाया राशि का भुगतान करेंगे. सूत्रों ने कहा कि शुरुआत में पता चला था कि विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में कुछ गड़बड़ी है. जांच के दौरान सामने आया कि यह बढ़कर स्टार्टिंग सिस्टम में बदल गई है. इसके चलते अब विमान के हिस्सों को डिस्मेंटल किया जाएगा. बताया गया कि ब्रिटेन से एक टीम भारत आएगी, जो इसे वापस लेकर जाएगी.
14 जून से तिरुवनंतपुरम में है फंसा
14 जून की ब्रिटिश सेना ने भारत से संपर्क किया था. तब बताया गया कि एफ-35बी फाइटर जेट में कुछ खराबी आ गइ्र है, लिहाजा इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई जानी है. ANI ने एक अधिकारी के हवाले से पिछले सप्ताह बताया था कि ब्रिटेन के F-35B विमान में इंजीनियरिंग संबंधी समस्या आने के बाद इसे तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मरम्मत के लिए रखा गया है. ब्रिटेन ने विमान को हवाई अड्डे पर रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल सुविधा में ले जाने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. ब्रिटेन की इंजीनियरिंग टीम के विशेषज्ञ उपकरणों के साथ पहुंचने के बाद विमान को हैंगर में ले जाया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि अन्य विमानों के निर्धारित रखरखाव में न्यूनतम रुकवाट आए.
ब्रिटेन ने भारत का आभार व्यक्त किया
ब्रिटिश उच्चायोग ने एक बयान में कहा था कि ग्राउंड टीमें भारतीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जेट की आवश्यक मरम्मत और सुरक्षा जांच की योजना बनाते समय सुरक्षा और सुरक्षा सावधानियों का पालन किया जाए. ब्रिटिश अधिकारियों ने जेट की आपातकालीन लैंडिंग के बाद भारत के प्रति आभार भी व्यक्त किया था. प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण ब्रिटेन का विमान ब्रिटेन के विमानवाहक पोत HMS प्रिंस ऑफ वेल्स में वापस नहीं आ सका.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें