एयरफोर्स में नौकरी पाने का मौका, लेकिन नहीं होगी शादी की इजाजत

6 hours ago

Last Updated:July 03, 2025, 18:05 IST

IAF Agniveer Vayu recruitment 2025: इंडियन एयरफोर्स में म्‍यूजिशियन की वैकेंसी निकली है. म्‍यूजिक के शौकीनों के लिए यह एक बेहतर मौका है. इसके लिए अप्‍लाई कर सकते हैं.

एयरफोर्स में नौकरी पाने का मौका, लेकिन नहीं होगी शादी की इजाजत

Agniveer Bharti, Agniveer, Indian air force: अग्निवीर वायुसेना में म्‍यूजिशियन की भर्तियां निकली है.

हाइलाइट्स

भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु (म्यूजिशियन) की भर्ती.10वीं पास उम्‍मीदवार कर सकते हैं अप्‍लाई.नोटिफ‍िकेशन में पूरी डिटेल्‍स चेक करें.

Agniveer Air Force Musician Vacancy 2025: अगर आपको संगीत का शौक है और वायु सेना में नौकरी का सपना देखते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु (म्यूजिशियन)के पद पर भर्ती निकाली है. इसमें अविवाहित लड़के-लड़कियां अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि चार साल की सर्विस के दौरान शादी की इजाजत नहीं होगी. अगर आप यह नौकरी पाना चाहते हों तो अभी agnipathvayu.cdac.in पर जाकर फॉर्म भर दें.

IAF Agniveer Vayu recruitment 2025: कौन कर सकता है अप्‍लाई?

इसके लिए आपका किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है, लेकिन सिर्फ डिग्री काफी नहीं है आपको संगीत में भी माहिर होना पड़ेगा. कोई भी वाद्य यंत्र जैसे कीबोर्ड, तबला, ड्रम, गिटार, बांसुरी या कोई और इंस्ट्रूमेंट बजाना आना चाहिए. एक या कई इंस्ट्रूमेंट्स में अच्छी प्रैक्टिस होनी चाहिए. इसके अलावा सुर, ताल पकड़ने और पूरा गाना ठीक से गाने की कला होनी चाहिए. बस किताबी ज्ञान से काम नहीं चलेगा.असली प्रदर्शन में भी आपको कमाल दिखाना होगा. संगीत को सुनकर पहचानने की समझ भी जरूरी है.

IAF Agniveer Vayu Age Limit: उम्र और फिजिकल फिटनेस

उम्र की बात करें तो न्यूनतम 17.5 साल और अधिकतम 21 साल तक के लोग अप्लाई कर सकते हैं.इसके अलावा फ‍िटनेस भी जरूरी है. लड़कों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी होगी.साथ में 20 उठक-बैठक, पुश-अप और सिट-अप भी करने होंगे. लड़कियों को 1.6 किलोमीटर दौड़ 8 मिनट में, और 15 उठक-बैठक, 10 पुश-अप और सिट-अप लगाने होंगे.

IAF Agniveer Vayu Salary: हर साल बढ़ेगा पैसा

इस जॉब में सैलरी हर साल बढ़ेगी-
– पहला साल: 30,000 रुपये महीना
– दूसरा साल: 33,000 रुपये महीना
– तीसरा साल: 36,500 रुपये महीना
– चौथा साल: 40,000 रुपये महीना
इसके अलावा जोखिम भत्ता, राशन, कपड़े और दूसरी सुविधाएं भी मिलेंगी यानी चार साल में अच्छी कमाई के साथ अनुभव भी जुटा लेंगे.

IAF Agniveer Vayu Selection Process: कैसे होगा सिलेक्शन?

सिलेक्शन का तरीका आसान भी है और टफ भी. पहले 10वीं के मार्क्स के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग होगी. इसके बाद चुने गए लोगों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT), संगीत स्किल्स की टेस्टिंग और मेडिकल चेकअप के लिए बुलाया जाएगा. तो अपनी फिटनेस और संगीत की तैयारी अभी से कर लें.

अप्लाई करने के लिए क्‍या क्‍या चाहिए?

फॉर्म भरने से पहले ये कागजात तैयार रखें-
– 10वीं की मार्कशीट
– आधार कार्ड
– स्कैन की हुई फोटो और सिग्नेचर
– मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
सारी डिटेल्स सही भरें, वरना फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है.

कैसे करें अप्लाई?

1. agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.
2. होमपेज पर भर्ती का लिंक ढूंढें और क्लिक करें.
3. अपनी डिटेल्स जैसे नाम, उम्र और क्वालिफिकेशन भरें.
4. स्कैन किए हुए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
5. फीस (अगर लागू हो) ऑनलाइन पे करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
6. फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें, बाद में काम आएगा.

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...

और पढ़ें

homecareer

एयरफोर्स में नौकरी पाने का मौका, लेकिन नहीं होगी शादी की इजाजत

Read Full Article at Source