इस देश के पासपोर्ट में गजब की टेक्‍नोलॉजी, UV लाइट जलाते ही दिखेगा चौंकाने वाला सीन

8 hours ago

Swiss Passport: पासपोर्ट शब्द को सुनते ही आपके मन जो तस्वीर आती है वो है काले रंग का एक छोटा सा दस्तावेज जिसमें आपकी तस्वीर, आपसे जुड़ी जानकारी होती है. लेकिन अब हम जिस पासपोर्ट का जिक्र करने जा रहे हैं वो अपनी खूबसूरती के लिए वायरल हो रहा है. ये है स्विट्जरलैंड का पासपोर्टदेखने में ये पासपोर्ट ना केवल खूबसूरत है बल्कि इसमें सिक्योरिटी फीचर्स भी काफी आधुनिक है. दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की लिस्ट में शामिल स्विट्जरलैंड का ये पासपोर्ट अपने यूनिक डिजाइन को लेकर चर्चा में है. स्विट्जरलैंड का पासपोर्ट सबसे पावरफुल पासपोर्ट्स की लिस्ट में चौथे स्थान पर है.

जितना खूबसूरत उतना दमदार

ये पासपोर्ट लाल रंग के कवर के साथ आता है, जिस पर स्विस क्रॉस बना हुआ है. इसमें पांच अलग-अलग भाषाओं में स्विज पासपोर्ट लिखा है. दिलचस्प बात ये है कि इस पासपोर्ट में माइक्रोप्रोसेसर भी लगाया गया है. साथ ही इस पासपोर्ट में UV लाइट्स को लेकर एक खास फीचर जोड़ा गया है. पासपोर्ट के पेज पर जब UV लाइट्स पड़ती हैं, तो इसकी सीक्रेट लाइन्स दिखने लगती हैं. इसके पन्नों में अलग-अलग तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है.

fallback

भारत का हाल

तो आपने स्वीट्जरलैंड का यूनिक पासपोर्ट देखा. अब हम देश के पासपोर्ट होल्डर्स जुड़ी जानकारी आपके बताते हैं. हमरे देश में किस राज्य में कितने लोगों के पास पासपोर्ट है. सबसे ज्यादा पासपोर्ट केरल के लोगों के पास है. केरल के 35.3 फीसदी लोगों के पास पासपोर्ट है. दूसरे नंबर पर गोवा है. जहां के 31 फीसदी से ज्यादा लोगों के पास पासपोर्ट हैं. जबकि पंजाब का नंबर तीसरे स्थान पर हैं. पंजाब के 29 फीसदी लोगों के पास पासपोर्ट है.

Read Full Article at Source