Live now
Last Updated:July 04, 2025, 07:58 IST
CUET UG Result 2025 LIVE: एनटीए आज, 04 जुलाई 2025 को सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 जारी करने की तैयारी में है. इसे cuet.nta.nic.in पर चेक किया जा सकेगा.

CUET UG Result 2025: सीयूईटी यूजी रिजल्ट cuet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा
नई दिल्ली (CUET UG Result 2025 LIVE). नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज, 04 जुलाई 2025 (शुक्रवार) को सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी करेगी (CUET UG Result 2025 Date). सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स एनटीए के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट @NTA_Exams पर भी चेक कर सकते हैं.
सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा में हासिल की गई रैंक के आधार पर स्टूडेंट्स देशभर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी, प्राइवेट यूनिवर्सिटी और अन्य सरकारी संस्थानों के अंडर ग्रेजुएशन (स्नातक) कोर्सेस में एडमिशन ले सकेंगे. सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी डिटेल्स एंटर करनी होंगी. एनटीए ने सीयूईटी यूजी फाइनल आंसर की 01 जुलाई 2025 को जारी की थी.
CUET UG 2025 Exam LIVE: सीयूईटी यूजी परीक्षा कब हुई थी?
सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 लाइव: सीयूईटी यूजी परीक्षा 13 मई से 04 जून 2025 के बीच हुई थी. इस साल 13 लाख से ज्यादा युवाओं ने सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था.
CUET UG Result 2025 LIVE: सीयूईटी यूजी रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें?
सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 लाइव: सीयूईटी यूजी रिजल्ट नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए चेक किया जा सकेगा-
1- सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट करना होगा.
2- वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में रिजल्ट/ स्कोरकार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा.
3- अब एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और दिया गया सिक्योरिटी पिन एंटर करके सबमिट पर क्लिक करना होगा.
4- इतना करते ही सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. इसे चेक करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें.
CUET UG Result 2025 LIVE: सीयूईटी यूजी मार्किंग स्कीम क्या है?
सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 लाइव: सीयूईटी यूजी परीक्षा में हर सही जवाब के लिए 5 अंक दिए जाएंगे. वहीं, हर गलत उत्तर पर 1 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी.
CUET UG Result 2025 Date LIVE: सीयूईटी यूजी रिजल्ट कब आएगा?
सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 लाइव: सीयूईटी यूजी रिजल्ट आज, 04 जुलाई 2025 को एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा.