दुकानदार कैसे बन गया इतना अमीर...NIA ने कोठी में डाली रेड, रशियन पत्नी पर शक

4 hours ago

Last Updated:July 04, 2025, 13:57 IST

धर्मशाला में NIA ने सनी की कोठी पर छापा मारा, संदिग्ध गतिविधियों के चलते उसे हिरासत में लिया. सनी की पत्नी रूस की है और उन पर कबूतरबाजी के आरोप हैं. ASP अदिति सिंह ने पुष्टि की.

दुकानदार कैसे बन गया इतना अमीर...NIA ने कोठी में डाली रेड, रशियन पत्नी पर शक

कांगड़ा के जिला मुख्यालय धर्मशाला के नौरोजी रोड स्थित वार्ड नंबर-4 में आज सुबह ही NIA की टीम ने दस्तक दी.

हाइलाइट्स

NIA ने धर्मशाला में सनी की कोठी पर छापा मारा.सनी की पत्नी रूस की है, उन पर कबूतरबाजी के आरोप हैं.सनी को संदिग्ध गतिविधियों के चलते हिरासत में लिया गया.

धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजधानी और कांगड़ा के जिला मुख्यालय धर्मशाला के नौरोजी रोड स्थित वार्ड नंबर-4 में आज सुबह ही NIA की टीम ने दस्तक दी और घटनास्थल की प्राथमिक हलचल के तहत मैकलोडगंज के टैम्पल रोड पर स्थित ” कम्युनिकेशन सेंटर” के मालिक और आरोपी सन्नी की कोठी पर दबिश देकर उसके बैंक खातों और दस्तावेजों की जांच पड़ताल करने के बाद अब उसे हिरासत में लेकर टीम मौके से चली गई है. टीम यहां क्यों और किस मकसद से आई थी NIA के किसी भी अधिकारी ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है.

हमारे सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मूल रूप से चम्बा के भरमौर का रहने वाला है और पिछले कुछ समय से संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहा है जिसके चलते पिछले कई दिनों से खुफिया एजेंसी लगातार उस पर नजर रख रही थी, और आज NIA की टीम चंडीगढ़ से सुबह करीब 4 बजे धर्मशाला उसके निवास स्थान पर पहुंची जिसमें करीब 10 से 12 अधिकारी शामिल थे और उन्होंने आते ही आरोपी की कोठी पर दबिश दी और करीब 8 घंटे की गहन छानबीन के बाद कुछ दस्तावेज और जरूरी कागजात को अपने कब्जे में लेकर कोठी से आरोपी को भी अपने साथ लेकर चली गई है.

विदेशी पत्नी पर बॉर्डर पार करवाने जैसी संदिग्ध गतिविधियों का शक

सूत्रों की मानें तो आरोपी शख़्स की पत्नी रूस की रहने वाली है और इन पर पहले भी कबूतरबाजी के आरोप लग चुके हैं. अभी ताजा जानकारी के मुताबिक हाल ही में ये दंपती बड़ी करंसी लेकर भारत लौटे थे और लौटने के कुछ ही समय में इन्होंने धर्मशाला के आसपास तीन अलग-अलग स्थानों पर जमीन खरीदी और इसी महीने की 2 मई को मैकलोडगंज में मोबाइल की दुकान भी शुरू की.

एनआईए और अन्य खुफिया एजेंसियों को आरोपी शख़्स की इस अचानक बढ़ी आर्थिक हैसियत पर संदेह हुआ, क्योंकि कुछ साल पहले तक ये आरोपी छोटी दुकानों पर नौकरी कर गुजर-बसर कर रहा था. अब उसके पास तीन मंजिला मकान, तीन जमीनें और एक बड़ा कॉमर्शियल सेटअप है, जिससे न केवल जांच एजेंसियां बल्कि मोहल्लावासी भी हैरान हैं.

जानकारी के अनुसार, खुफिया एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि आरोपी और उसकी विदेशी पत्नी ने धर्मशाला या इसके आसपास के कितने लोगों को विदेश भेजने में मदद की, और इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हो सकता है. आरोपी शख़्स ने 2 मई को ही कम्युनिकेशन की बड़ी दुकान खोली है. इससे पहले वह दुकानों पर काम कर गुजर बसर कर रहा था. अचानक इतनी धन दौलत से पड़ोसी भी हैरान हैं. वहीं आरोपी पहले भी मैक्लोडगंज में मोबाइल की दुकान चलाता था. जिसमें फर्जी सिम कार्ड भी बेचे थे. स्थानीय लोगों में रेड को लेकर चर्चा गर्म है. मैकलोडगंज जैसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल पर एनआईए की कार्रवाई को लोग असामान्य मान रहे हैं. मामले में उच्च स्तर पर जांच की जा रही है और एजेंसी हर एंगल से पड़ताल में जुटी है.

एनआईए टीम ने 32 साल के सन्नी नाम के एक आरोपी शख़्स को हिरासत में लिया है.  मामला डंकी रूट के जरिए कबूतरबाजी करवाने का है. पंजाब के थाने में आरोपी के खिलाफ डंकी रूट के जरिए लोगों को गुमराह करने और अमेरिका भेजने का आरोप था और आज उसी आरोपों की जांच पड़ताल करने NIA चंडीगढ़ की टीम ने इंस्पेक्टर परमजीत की अगुवाई में 5 अन्य अधिकारियों की टीम यहां पहुंची थी.

NIA चंडीगढ़ की टीम ने इंस्पेक्टर परमजीत की अगुवाई में 5 अन्य अधिकारियों की टीम यहां पहुंची थी.

डंकी रूट से भेजते थे अमेरिका

धर्मशाला पुलिस के मुलाजिमों के सहयोग से धर्मशाला के नौरोजी रोड स्थित वार्ड नंबर चार में बनी आरोपी सनी की कोठी पर सुबह 5 बजे दबिश दी और करीब 12 बजे तक गहन छानबीन करने के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसके पास से कुछ जरूरी कागजात को भी अपने कब्जे में लेकर अब मौके से निकल चुकी है और बहुत जल्दी स्थानीय पुलिस के सहयोग से जरूरी कानूनी कार्रवाई को अमल में लाने के बाद उसे अपने साथ लेकर चंडीगढ़ रवाना हो जाएगी. इस बात की पुष्टि ASP अदिति सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि NIA ने पुख्ता जानकारी जुटा कर ही इस घटनाक्रम को अंजाम तक पहुंचाया है और अब वो ये जानने का प्रयास करेगी कि आखिरकार ये सनी कौन है क्या करता है और कबूतरबाजी के मामले में इसका दूसरा राजदार और कौन था.

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...

और पढ़ें

Location :

Kangra,Kangra,Himachal Pradesh

Read Full Article at Source