Last Updated:July 04, 2025, 14:37 IST
CUET UG Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. उम्मीदवार cuet.nta.nic.in से सीयूईटी यूजी स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

CUET UG Result 2025: सीयूईटी यूजी रिजल्ट लिंक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है
हाइलाइट्स
एनटीए ने सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 जारी किया.एनटीए की वेबसाइट cuet.nta.nic.in से डाउनलोड करें सीयूईटी यूजी रिजल्ट.सीयूईटी यूजी काउंसलिंग के लिए स्कोरकार्ड अनिवार्य.नई दिल्ली (CUET UG Result 2025). एनटीए ने सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 जारी करके 13.5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म कर दिया है. एनटीए सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया है. उम्मीदवार एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड जैसी डिटेल्स एंटर करके सीयूईटी यूजी 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. कुछ देर पहले ही एनटीए ने सीयूईटी यूजी रिजल्ट का डेमो लिंक एक्टिव किया था.
सीयूईटी यूजी परीक्षा 13 मई से 04 जून 2025 के बीच हुई थी. उसके बाद से कैंडिडेट्स सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 पर लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहे थे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 01 जुलाई 2025 को सीयूईटी यूजी फाइनल आंसर की 2025 रिलीज की थी. इसके बाद 02 जुलाई को अपने एक्स अकाउंट @NTA_Exams पर सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 डेट की जानकारी दी थी. एनटीए ने 2 दिन पहले ही बता दिया था कि सीयूईटी यूजी रिजल्ट 04 जुलाई को आएगा, लेकिन टाइम की डिटेल नहीं दी थी.
सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?
सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-
1- सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in (या exams.nta.ac.in) पर विजिट करें.
2- होमपेज पर नजर आ रहे ‘CUET UG 2025 Scorecard/Result’ लिंक पर क्लिक करें.
3- सीयूईटी यूजी एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी डिटेल्स एंटर करें.
4- सबमिट पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर स्कोरकार्ड डिसप्ले हो जाएगा.
5- सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 का PDF डाउनलोड करें और फिर उसका प्रिंटआउट निकाल लें. सीयूईटी यूजी काउंसलिंग 2025 के दौरान आपके पास स्कोरकार्ड होना चाहिए.
1- सीयूईटी यूजी 2025 पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में ‘Forgot Password’ ऑप्शन चुनें.
2- फिर सिक्योरिटी प्रश्न, एसएमएस या ईमेल से वेरिफाई करें.
3- अगर सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं तो अपनी ईमेल आईडी, एसएमएस या कंफर्मेशन पेज पर डिटेल्स चेक करें. आप चाहें तो एनटीए की हेल्पलाइन से भी संपर्क कर सकते हैं.
4- अगर पासवर्ड से लॉग इन नहीं हो पा रहा है तो आवेदन संख्या और जन्मतिथि (DOB) से लॉग इन करें. क्रेडेंशियल मिलने या रीसेट करने के बाद CUET पोर्टल पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर लें.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें