Agency:एजेंसियां
Last Updated:July 04, 2025, 17:43 IST
TMC MLA Islam Remark: TMC विधायक सावित्री मित्रा के 'इस्लाम हमारा पसंदीदा धर्म' वाले बयान पर सियासी बवाल मच गया है. BJP ने इसे हिंदू धर्म का अपमान बताते हुए हमला तेज कर दिया है.

TMC विधायक सावित्री मित्रा के 'इस्लाम पसंदीदा धर्म' वाले बयान पर घमासान. (फोटो wikipedia)
हाइलाइट्स
सावित्री मित्रा बोलीं- इस्लाम हमारा पसंदीदा धर्म, BJP भड़की.अमित मालवीय बोले "ये गीता और हिंदू धर्म का अपमान है".TMC और विधायक ने अब तक नहीं दी कोई सफाईकोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की वरिष्ठ नेता और मालदा जिले के मानिकचक से विधायक सावित्री मित्रा के एक हालिया बयान ने सियासी भूचाल ला दिया है. एक जनसभा में दिए गए उनके बयान को लेकर अब भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है और इसे “हिंदू धर्म का सार्वजनिक अपमान” बताया है. विधायक मित्रा का वीडियो आग की तरह तेजी से वायरल हो रहा
TMC विधायक का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर चर्चा में है, जिसमें वह कहती हैं, “हमारा पसंदीदा धर्म इस्लाम है. मुसलमान विरोध नहीं करते. लेकिन हिंदू धर्म को लेकर राजनीति हो रही है. हमें कहीं भी भगवद गीता नहीं पढ़ाई जाती लेकिन मुसलमानों के लिए अरबी सीखने और कुरान पढ़ने की व्यवस्था है.”
“Our favourite religion is Islam. Muslims don’t protest. But Hindus are doing politics over religion. Nowhere are we taught the Bhagavad Gita, but Muslims have provisions to learn Arabic and study the Quran.” — TMC MLA Sabitri Mitra, Manikchak
बीजेपी ने जताई तीखी आपत्ति, जारी किया वीडियो
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक X अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने शेयर करते हुए आरोप लगाया “यह बयान न सिर्फ गीता का अपमान है बल्कि हिंदू धर्म पर संस्थागत घृणा को दर्शाता है. TMC को 2026 में इसका जवाब मिलेगा.” उन्होंने आरोप लगाया कि TMC इस बयान के माध्यम से आगामी 21 जुलाई की पार्टी रैली के लिए धार्मिक ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रही है.
वहीं भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि सनातन का अपमान इंडी गठबंधन की पहचान है. एक कंपटीशन चल रहा है कि कौन सनातन और हिन्दू को ज्यादा बदनाम कर सकता है.
TMC की ओर से अब तक कोई सफाई नहीं
अब तक तृणमूल कांग्रेस की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. न ही विधायक सावित्री मित्रा ने इस बयान पर सफाई दी है. इस बयान के बाद से बंगाल की राजनीति में धर्म और राजनीति का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है. जहां बीजेपी इसे “हिंदुओं के खिलाफ एजेंडा” बता रही है वहीं राजनीतिक विश्लेषक इसे होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए “राजनीतिक माइक्रो टारगेटिंग” की रणनीति से जोड़कर देख रहे हैं.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें