Japan Earthquake: जापान इस समय बुरी तरह डरा हुआ है, यहां तक कि कुछ इलाकों के लोग रात में चैन की नींद भी नहीं सो पा रहे हैं, क्योंकि दक्षिणी जापान के दूरदराज और कम आबादी वाले टोकारा द्वीप इन दिनों बुरी तरह कांप रहे हैं. एक जानकारी के मुताबिक पिछले दो हफ्तों के अंदर 900 से ज्यादा भूकंप आ चुके हैं. इसके अलवा रात-रातभर समुद्र से बेहद डरावनी आवाजें आ रही हैं.
समुद्र से आ रही हैं डरावनी आवाजें
अधिकारियों का कहना है कि इन तमाम भूकंप के झटकों में खुशकिस्मती की बात यह है कि अभी तक किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए लोगों को घर छोड़ने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक शख्स का कहना है कि हम रात में सो नहीं पाते, क्योंकि लगातार जमीन के हिलने की वजह से हमें डर लगता रहता है. एक महिला का कहना है कि भूकंप से पहले समुद्र से भयानक और अजीब-अजीब आवाजें आती हैं.
जापान में क्यों आते हैं ज्यादा भूकंप?
जापानी मीडिया का कहना है कि यूं तो टोकारा में भूकंप आते रहते हैं लेकिन इतनी बड़ी तादाद में झटके पहले कभी महसूस नहीं किए गए. एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि जापान में हर साल लगभग 1500 भूकंप आते हैं, क्योंकि जापान सबसे ज्यादा भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में आता है, इसकी वजह है कि यहां कई टेक्टोनिक प्लेटें आपस में मिलती हैं.
जापान में तेजी से अफवाहें भी फैल रही हैं
इस सबके अलावा जापान में एक यह भी अफवाह फैल रही है कि 5 जुलाई को जापान में अब तक का सबसे भयानक भूकंप आ सकता है. इस भूकंप का जिीक्र 1999 में छपी एक किताब के नए संस्करण में किया गया है. यह अफवाह इतनी तेजी से फैल रही है कि वहां अब टूरिज्म को काफी नुकसान हो रहा है. लोग अपनी ट्रिप्स रद्द कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग यह भी दावा कर रहे हैं कि बाबा वेंगा जैसे भविष्यवक्ताओं ने भी जापान में तबाही के संकेत दिए हैं. जबकि वैज्ञानिक इस तरह की अफवाहों से बचने के लिए कह रहे हैं.