Live now
Last Updated:July 04, 2025, 15:14 IST
Today 4th July 2025 Live: पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा पर हैं. इधर, बिहार में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. लालू यादव की अध्यक्षता में राजद की बैठक है. AIMIM ने महागठबं...और पढ़ें

Today in Hindi: आज शुक्रवार (04 जुलाई 2025) है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की त्रिनिदाद एंड टोबैगो यात्रा से बेहद भावुक तस्वीरें आई हैं. भोजपुरी चौताल की पारंपरिक प्रस्तुति हुई और पीएम मोदी उसे देखकर भावविभोर हो उठे. उन्होंने इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, बल्कि भोजपुरी में एक संदेश भी लिखा, ‘एगो अनमोल सांस्कृतिक जुड़ाव!’
वहीं, बिहार में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. आज लालू यादव की अध्यक्षता में राजद की कार्यकारिणी की बैठक है. ओवैसी की पार्टी AIMIM ने महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, ‘हम धर्मनिरपेक्ष हैं. हम जाति या धर्म के आधार पर राजनीति नहीं करते. AIMIM जैसी पार्टियां सांप्रदायिक हैं. भारत में मुसलमान भी उतने ही सुरक्षित हैं जितने हिंदू.
इस बीच, हिमाचल प्रदेश में मॉनसून ने तबाही मचा दी है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि ‘अब तक 69 लोग जान गंवा चुके हैं, 37 लापता हैं और 700 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.’ उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह से बात हुई है और केंद्र सरकार की टीम नुकसान का जायजा लेने पहुंच रही है. राज्य सरकार ने प्रभावित परिवारों को 5,000 रुपये तक किराये की मदद देने का ऐलान किया है.
LIVE: होटल पहुंचे लालू, राबड़ी और तेजस्वी
बिहार: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पार्टी नेता राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पार्टी की राष्ट्रीय समिति की बैठक के लिए पटना के एक होटल में पहुंचे.
Today Live: सीआरपीएफ जवान ने पत्नी और बेटे को मारी गोली
Today Live: पंजाब के अमृतसर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान ने थाना सदर के बाहर ही अपनी पत्नी और बेटे पर गोली चला दी. यह घटना पारिवारिक विवाद के चलते हुई, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन गोलीबारी के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.
Today Live: देश विरोधी वीडियो-कंटेंट होंगे ब्लॉक
Today Live: भारतीय हितों को नुकसान पहुंचाने वाले वीडियो और कंटेंट जो वेबसाइट पर अपलोड होते हैं या सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं उनको ब्लॉक करने के लिए जल्द ही एक राष्ट्रीय पॉलिसी अमल में लाई जाएगी.