Last Updated:July 04, 2025, 13:08 IST
GRP Big Operation: राजकीय रेल पुलिस यानी जीआरपी और RPF के चौकस जवानों ने एक ऐसे रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिससे पूरा सिस्टम हिला हुआ है. मामले की तह तक जाने के लिए हाई-लेवल इनक्वायरी करने की बात कही जा रही ह...और पढ़ें

एंटी नारकॉटिक्स ग्रुप फॉर लॉ एनफोर्समेंट ने GRP और RPF के साथ मिलकर एक बड़ा अभियान चलाया और बड़ी मात्रा में गांजे का चॉकलेट जब्त किया है. (फाइल फोटो/पीटीआई)
हाइलाइट्स
GRP, EAGLE और RPF की टीम का नशे के खिलाफ बड़ा अभियानकोरोमंडल सुपरफास्ट ट्रेन से बड़ी मात्रा में गांजा का चॉकलेट जब्तज्वाइंट टीम ने 6 संदिग्धों को गिरफ्तार किया, होगी आगे की जांचGRP Big Operation: इंडियन रेलवे का नेटवर्क अर्बन एरिया के साथ ही ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों तक फैला हुआ है. हर दिन सैकड़ों की तादाद में ट्रेनें पटरियों पर दौड़ती हैं, जो हजारों लाखों की तादाद में लोगों को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाती हैं. पैसेंजर्स की इतनी बड़ी तादाद और अपनी प्रॉपर्टी की सुरक्षा के लिए हजारों की संख्या में राजकीय रेल पुलिस (GRP) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं. ट्रेन का गलत और गैरकानूनी काम के लिए इस्तेमाल न हो इसका भी पूरा ख्याल रखा जाता है. GRP, आरपीएफ के साथ अन्य एजेंसियों की ओर से समय-समय पर स्पेशल ऑपरेशन भी चलाया जाता है, ताकि ड्रग तस्करी, चोरी समेत अन्य तरह की आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. इसके बावजूद अक्सर ही ऐसे मामले सामने आते हैं, जिससे कई सवाल उठने लगते हैं. एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है. GRP, RPF और एलीट एंटी नारकोटिक्स ग्रुप फॉर लॉ एनफोर्समेंट (EAGLE) की ज्वाइंट टीम ने एक बड़े ऑपरेशन के तहत कोरोमंडल सुपरफास्ट ट्रेन से बड़ी मात्रा में गांजे का चॉकलेट बरामद किया गया है.
‘ऑपरेशन विजय’ के तहत गुरुवार को एक संयुक्त कार्रवाई में गांजा से बनी चॉकलेट्स की बड़ी खेप पकड़ी गई. यह कार्रवाई एलीट एंटी-नारकोटिक्स ग्रुप फॉर लॉ एनफोर्समेंट (EAGLE), गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) द्वारा विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर कोरोमंडल एक्सप्रेस में छापेमारी के दौरान की गई. EAGLE प्रमुख और आईजीपी एके रवि कृष्णा, GRP डीएसपी जी. रत्नराजू, दक्षिण मध्य रेलवे के सीनियर डिविजनल सिक्योरिटी कमिश्नर शन्मुगा वडिवेल और डीसीपी केजीवी सरिता के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में गांजा युक्त चॉकलेट्स को जब्त किया गया, जिन्हें चेन्नई ले जाया जा रहा था.
गांजे से बना चॉकलेट
आईजीपी रवि कृष्णा ने बताया, ‘हमने कोरोमंडल एक्सप्रेस में चॉकलेट्स के पैकेट्स जब्त किए, जो गांजा से बने थे. बिहार में इन्हें ‘बुंग’ कहा जाता है.’ विजयवाड़ा GRP के सर्कल इंस्पेक्टर जेवी रमणा ने बताया कि ट्रेन के उस कोच में यात्रा कर रहे छह संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. ‘द हिन्दू’ की रिपोर्ट के अनुसार, डीसीपी सरिता ने कहा, ‘हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह चॉकलेट्स किससे खरीदे गए, इन्हें कहां पहुंचाया जाना था और इस रैकेट में और कौन शामिल हो सकता है.’ इसी दिन ‘ऑपरेशन विजय’ के तहत ईगल अधिकारियों के साथ-साथ एलुरु जिले के एसपी के प्रताप शिव किशोर, ईगल एसपी नागेश्वर राव, एडिशनल एसपी एन सूर्यचंद्र राव और डीएसपी डी श्रवण कुमार ने एलुरु रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेनों की तलाशी ली.
ट्रेन में सर्च ऑपरेशन
एसपी प्रताप शिव किशोर ने कहा कि निषेध एवं उत्पाद विभाग, RPF, GRP और EAGLE की संयुक्त टीमों ने आरक्षित और अनारक्षित कोचों की जांच की ताकि गांजा और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी रोकी जा सके. IG रवि कृष्णा ने बताया कि ‘ऑपरेशन विजय’ का उद्देश्य राज्य भर में नशीली दवाओं और गांजा की अवैध तस्करी पर रोक लगाना है. यह छापेमारी अभियान आंध्र प्रदेश के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर जारी रहेगा. बता दें कि ट्रेनों के जरिये अक्सर ही ड्रग तस्करी के गोरखधंधे को अंजाम दिया जाता है. रेलवे प्रशासन ने अब इसके प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपना ली है. इसे देखते हुए लगातार स्पेशल ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
Location :
Vijayawada,Krishna,Andhra Pradesh