Last Updated:July 03, 2025, 17:47 IST
Udaipur Rape Case: लेक सिटी उदयपुर में फ्रेंच लड़की के साथ हुई रेप की वारदात में पुलिस ने महज सात दिन में तेजी से अपनी जांच पूरी करते हुए आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है. इस मामले में 24 गवाह बना...और पढ़ें

रेप केस का आरोपी पुष्पराज उर्फ सिद्धार्थ ओझा बॉलीवुड में कास्टिंग का काम करता है.
हाइलाइट्स
उदयपुर रेप केस में 7 दिन में चार्जशीट पेश की गई.पुलिस ने 24 गवाह बनाए, 205 पन्नों की चार्जशीट.आरोपी पुष्पराज उर्फ सिद्धार्थ ओझा गिरफ्तार.उदयपुर. उदयपुर में फ्रांसीसी लड़की से रेप के मामले में पुलिस ने महज सात दिन में आरोपी के खिलाफ अपनी जांच पूरी कर कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है. चार्जशीट में पुलिस ने 205 पन्नों में पूरी कहानी बयां की है. वहीं 12 पन्नों में आरोप पत्र लिखा गया है. पुलिस ने अपनी जांच में कुल 24 गवाह बनाये हैं. ये गवाह आरोपी को सख्त सजा दिलाने के लिये न्यायालय में अपनी गवाही देंगे. पुलिस ने आरोपी के कपड़ों और मौके पर मिले साक्ष्यों की एफएसएल जांच भी पूरी करवा ली. लेकसिटी में विदेशी लड़की से रेप की वारदात से पूरा शहर सन्न रह गया था. उदयपुर देश दुनिया में टूरिस्ट सिटी के तौर पर जाना जाता है. इस घटना से यहां का टूरिज्म प्रभावित हो सकता है.
उदयपुर पुलिस ने 25 जून को पुष्पराज उर्फ सिद्धार्थ ओझा को फ्रांसीसी लड़की के साथ रेप करने के मामले में गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस ने दावा किया था कि मामले में विदेशी महिला के शामिल होने के चलते पुलिस इसकी जांच जल्द पूरी की जाएगी और सात दिन में चार्जशीट भी पेश कर दी जायेगी. पुलिस ने तय समय में जांच को पूरा कर चार्जशीट पेश कर दी है. इस चार्जशीट ने पुलिस ने हर उस पहलू को शामिल किया है जो जांच के लिये जरुरी है.
पुष्पराज उर्फ सिद्धार्थ ओझा बॉलीवुड में कास्टिंग का काम करता है
पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान को भी बेहद जल्दी पूरा किया. पुष्पराज उर्फ सिद्धार्थ ओझा बॉलीवुड में कास्टिंग का काम करता है. उसने इस फ्रांसीसी लड़की को मोबाइल कंपनी का एड शूट करने के लिये उदयपुर बुलाया था. एड शूट के लिये फ्रांसीसी लड़की सहित उसके तीन साथी उदयपुर आये थे. उन्होंने 22 जून को एड शूट किया. उसके बाद बडगांव थाना इलाके में टाइगर हिल स्थित द ग्रीक फार्म कैफे एण्ड रेस्टोरेंट में नाइट पार्टी का आयोजन रखा गया था.
आरोपी लड़की को सिगरेट पिलाने और उदयपुर घुमाने के बहाने बाहर लेकर गया था
इस पार्टी के दौरान सिद्धार्थ फ्रांसीसी लड़की को सिगरेट पिलाने और उदयपुर घुमाने के बहाने बाहर लेकर गया. वह इस लड़की को एक अपार्टमेंट में ले गया. आरोप है कि वहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस में मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की. अब यह मामला कोर्ट में ट्रायल तक पहुंच गया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अरोपी को जल्द सजा तक पहुंचाने की भी कोशिश रहेगी.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan