कुंभलगढ़ फोर्ट में ताजिया विवाद: विधायक की धमकी- जनता के साथ सड़क पर उतरूंगा!

5 hours ago

Last Updated:July 03, 2025, 19:09 IST

राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ फोर्ट में मोहर्रम पर ताजिए निकालने को लेकर विवाद बढ़ने लगा है. यही नहीं कुंभलगढ़ विधानसभा से विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने भी जनता की आवाज को बुलंद करते हुए यह साफ कर दिया कि यदि जनमान...और पढ़ें

 विधायक की धमकी- जनता के साथ सड़क पर उतरूंगा!

राजसमंद का केलवाड़ा कस्बा आज पूरी तरह से बंद रहा

राजसमंद का केलवाड़ा कस्बा आज पूरी तरह से बंद रहा. सुबह से केलवाड़ा कस्बे सहित कुंभलगढ़ फोर्ट तक सब कुछ बंद रहा. दरअसल हिंदू संगठनों ने इस बंद को कुंभलगढ़ फोर्ट में मोहर्रम पर निकलने वाले ताजिए के विरोध में किया था. हिंदू संगठन के पदाधिकारी ने पुरातत्व विभाग के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया क्योंकि कुंभलगढ़ फोर्ट पुरातत्व विभाग के अधीन आता है.

हिंदू संगठन के पदाधिकारी ने सुबह से सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया तो वहीं व्यवसायियों ने खुद ही अपनी दुकानों को बंद रखकर बंद को पूर्ण रूप से सफल बनाया. केलवाड़ा कस्बे को बंद रखने के दौरान ना सिर्फ प्रदर्शन किया गया, बल्कि टायर जलाकर भी विरोध दर्ज कराया गया. ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश में जुट गए. लंबी जद्दोजहद के बीच जब मामला शांत नहीं हुआ तो कुंभलगढ़ के विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ भी जनता के बीच पहुंचे और आमजन की आवाज को बुलंद किया.

विधायक के सख्त बोल
कुंभलगढ़ के विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठन के पदाधिकारी को यह आश्वासन दिलाया कि प्रशासन उनके लिए सकारात्मक रिपोर्ट बनाकर भेजेगा. यही नहीं उन्होंने दो टूक शब्दों में यह भी कह दिया कि यदि रिपोर्ट को नेगेटिव बनाया गया तो वह अधिकारी राजसमंद में नहीं टिकेगा. विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने आम जनता के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कहा कि यदि समस्या का स्थाई समाधान नहीं निकलेगा तो वह भी राजनीति से संन्यास लेकर जनता के बीच प्रदर्शन में शामिल हो जाएंगे.

जनता की है एक ही मांग
लंबे विवाद के बीच विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा की गई समझाइश से लोग शांत हुए. लेकिन हिंदू संगठनों का मानना है किसी भी सूरत में कुंभलगढ़ फोर्ट से ताजिए नहीं निकलने चाहिए. क्षेत्र में बने तनाव को देखते हुए पुलिस विभाग ने भी कुंभलगढ़ फोर्ट और केलवाड़ा कस्बे में बड़ा पुलिस बल तैनात किया है.

Sandhya Kumari

न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.

न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.

Location :

Rajsamand,Rajasthan

homerajasthan

कुंभलगढ़ फोर्ट में ताजिया विवाद: विधायक की धमकी- जनता के साथ सड़क पर उतरूंगा!

Read Full Article at Source