Last Updated:July 03, 2025, 15:53 IST
PM Modi Ghana Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाना दौरे पर कई ऐतिहासिक समझौते किए हैं. इनमें सबसे महत्वपूर्ण रेयर अर्थ मिनरल्स की माइनिंग से जुड़ा करार है. पिछले तीन दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्र...और पढ़ें

पीएम मोदी ने घाना दौरे के दौरान राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महामा से मुलाकात की और दोनों देशों के संबंधों को कॉम्प्रिहेंसिव पार्टनरशिप के स्तर तक बढ़ाने का फैसला लिया गया. (फोटो: पीटीआई)
हाइलाइट्स
पीएम मोदी द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना से सम्मानितअफ्रीकी देश घाना और भारत के बीच रेयर अर्थ मिनरल्स के खनन पर बनी बातदोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को कॉम्प्रिहेंसिव पार्टनरशिप के स्तर तक बढ़ायाPM Modi Ghana Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाना की संसद में बोलते हुए भारत के 140 करोड़ देशवासियों की तरफ से घाना के लोगों का शुक्रिया अदा किया. पीएम ने कहा कि वो घाना में आकर सम्मान महसूस कर रहे हैं. घाना का सर्वोच्च सम्मान मिलना हर भारतीय का सम्मान है।
नैचुरल रिसोर्स से भरपूर अफ्रीकी देशों के साथ संबंधों को नई ऊंचाई देने में जुटे हैं. इसके मद्देनजर पीएम मोदी 2 जुलाई 2025 को वेस्ट अफ्रीकी देश घाना पहुंचे. उन्होंने राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महामा के साथ डेलिगेशन स्तर की बैठक की और रणनीतिक और सामरिक तौर पर कई महत्वपूर्ण करार किए गए. इनमें सबसे महत्वपूर्ण रेयर अर्थ मिनरल्स की माइनिंग को लेकर बनी सहमति है. बता दें कि रेयर अर्थ मिनरल्स से भरपूर चीन ने रेयर मैग्नेट के एक्सपोर्ट पर लगाम लगाया है, जिससे भारत के इलेक्ट्रिक व्हिकल (EV) प्रोजेक्ट को धक्का लगा है. ऐसे में पीएम मोदी और घाना के राष्ट्रपति महामा के बीच रेयर अर्थ मिनरल्स की माइनिंग पर बनी सहमति अपने आप में ऐतिहासिक है. इसके साथ ही भारत ने अफ्रीका से चीन को करारा जवाब देते हुए रेयर अर्थ मिनरल्स पर उसके एकाधिकार को तोड़ने के अभियान की शुरुआत भी कर दी है. इसके साथ ही भारत और घाना ने द्विपक्षीय संबंधों को कॉम्प्रिहेंसिव पार्टनरशिप का दर्जा दिया है, जिससे सहयोग के नए दरवाजे खुलने की संभावना बढ़ गई है.
भारत और घाना ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाते हुए इन्हें समग्र साझेदारी (Comprehensive Partnership) में बदल दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महामा के बीच विस्तृत वार्ता के बाद यह महत्वपूर्ण घोषणा की गई. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘भारत अब केवल एक भागीदार नहीं, बल्कि घाना की राष्ट्र-निर्माण यात्रा में एक सहयात्री है.’ यह बयान न केवल भारत की अफ्रीका नीति को मजबूती देता है, बल्कि घाना के साथ उसके ऐतिहासिक संबंधों को भी नई दिशा देता है. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की तीन दशकों में घाना की पहली आधिकारिक यात्रा थी. राजधानी अकरा पहुंचने पर घाना के राष्ट्रपति महामा ने स्वयं प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत कर विशेष सम्मान दिया.
I thank the people and Government of Ghana for conferring ‘The Officer of the Order of the Star of Ghana’ upon me. This honour is dedicated to the bright future of our youth, their aspirations, our rich cultural diversity and the historical ties between India and Ghana.
व्यापार और निवेश में बड़ी छलांग की तैयारी
दोनों देशों ने अगले पांच वर्षों में आपसी व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य तय किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय कंपनियों ने अब तक घाना में लगभग दो अरब डॉलर (17138 करोड़ रुपये) का निवेश किया है और 900 से अधिक प्रोजेक्ट ऑपरेट की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि भारत घाना के साथ फिनटेक (FinTech) क्षेत्र में सहयोग को तैयार है और यूपीआई (UPI) डिजिटल भुगतान प्रणाली साझा करने की पेशकश की है. प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति महामा की बैठक के बाद दोनों देशों के बीच चार अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. ये समझौते संस्कृति, पारंपरिक चिकित्सा, खनिज संसाधन और रक्षा सहयोग जैसे क्षेत्रों में सहयोग को लेकर हैं.
रेयर अर्थ मिनरल्स माइनिंग पर करार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि भारत घाना के साथ महत्वपूर्ण खनिजों की खोज (रेयर अर्थ मिनरल्स) और खनन में सहयोग करेगा. साथ ही रक्षा और मैरीटाइम सिक्योरिटी के क्षेत्र में भी दोनों देश साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे. उन्होंने इसे सुरक्षा के लिए एकजुटता (Security Through Solidarity) का मंत्र बताया. बता दें कि रेयर अर्थ मैटीरियल को लेकर इन दिनों पूरी दुनिया में घमासान मचा हुआ है. चीन के मनमाने रवैये की वजह से कई सेंसिटव इंडस्ट्री (खासकर ऑटो और डिफेंस सेक्टर) के प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है. इसे देखते हुए भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए वेस्ट अफ्रीकी देश से चीन को सीधा संदेश भी दिया है.
आतंकवाद पर चिंता, ग्लोबल पीस पर जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि भारत और घाना आतंकवाद को मानवता का शत्रु मानते हैं और इस खतरे से निपटने के लिए सहयोग और समन्वय को और मजबूत करने का निर्णय लिया गया है. पहलगाम हमले के बाद घाना ने भारत के साथ एकजुटता दिखाते हुए आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई है. वहीं, पश्चिम एशिया और यूरोप में जारी संघर्षों को लेकर दोनों नेताओं ने चिंता जताई और संवाद और कूटनीति के माध्यम से समाधान का आह्वान किया. पीएम मोदी ने दोहराया कि यह युद्ध का युग नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी रेखांकित किया कि भारत और घाना दोनों वैश्विक दक्षिण (Global South) के सदस्य हैं और दक्षिण-दक्षिण सहयोग (South-South Cooperation) को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने आगे कहा कि यह भारत के लिए गर्व की बात है कि हमारी G20 अध्यक्षता के दौरान अफ्रीकी संघ को G20 की स्थायी सदस्यता मिली.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घाना यात्रा से जुड़े अपडेट -:
PM Modi Ghana Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना के राष्ट्रपति द्वारा ऑर्डर ऑफ़ द स्टार ऑफ़ घाना पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. पीएम मोदी को घाना के राष्ट्रपति ने सम्मानित किया. पीएम मोदी से पहले ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना सम्मान से दुनिया की इन हस्तियों सम्मानित किया गया है -:
रानी एलिज़ाबेथ द्वितीय (यूनाइटेड किंगडम की महारानी के रूप में)
नेल्सन मंडेला (दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति)
कोफी अन्नान (संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव)
अलासाने औअत्तारा (कोट डी’आईवोर, आइवरी कोस्ट के राष्ट्रपति)
किंग चार्ल्स तृतीय (पुरस्कार प्राप्ति के समय प्रिंस ऑफ वेल्स (2018), वर्तमान में यूनाइटेड किंगडम के राजा)
राजा मोहम्मद 6 (मोरक्को के सम्राट)
जॉर्जियो नापोलितानो (इटली के पूर्व राष्ट्रपति)
PM Modi Ghana Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ अवार्ड से नवाजा गया है. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘मैं घाना के लोगों और सरकार को मुझे ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद देता हूं. यह सम्मान हमारे युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, उनकी आकांक्षाओं, हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और भारत और घाना के बीच ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित है. यह सम्मान एक जिम्मेदारी भी है. भारत-घाना की दोस्ती को और मजबूत बनाने के लिए काम करते रहना. भारत हमेशा घाना के लोगों के साथ खड़ा रहेगा और एक भरोसेमंद दोस्त और विकास भागीदार के रूप में योगदान देना जारी रखेगा.’
PM Modi Ghana Visit LIVE: भारत और घाना के बीच कुल 4 समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं. दोनों देश के संबंध समग्र साझेदारी में बदल गया है. पीएम मोदी के घाना दौरे के दौरान भारत और घाना के द्विपक्षीय संबंधों को समग्र साझेदारी में बदलने के फैसला लिया गया है. इसके अलावा कुल 4 समझौतों पर हस्ताक्षर हुआ है. पहला, सांस्कृतिक विनिमय कार्यक्रम (CEP) पर समझौता. इसके तहत कला, संगीत, नृत्य, साहित्य और विरासत के क्षेत्र में बेहतर सांस्कृतिक समझ और आदान-प्रदान को बढ़ावा दिया जाएगा. दूसरा, भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) और घाना मानक प्राधिकरण (GSA) के बीच करार हुआ है. इसका उद्देश्य मानकीकरण, प्रमाणन और अनुरूपता मूल्यांकन के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाना है. तीसरा, घाना के पारंपरिक और वैकल्पिक चिकित्सा संस्थान (ITAM) और भारत के आयुर्वेद शिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (ITRA) के बीच समझौता हुआ है. चौथा, संयुक्त आयोग की बैठक पर करार हुआ है. उच्च-स्तरीय संवाद को संस्थागत रूप देने और द्विपक्षीय सहयोग तंत्र की नियमित समीक्षा के लिए यह करार किया गया है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi