राजस्थान में छप्परफाड़ बारिश, जल 'तांडव' से मचा हाहाकार, खौफ में आने लगे लोग

6 hours ago

Last Updated:July 03, 2025, 15:24 IST

Rajasthan Weather :राजस्थान में इस बार मानसून की शुरुआत में ही छप्परफाड़ बारिश हो रही है. इससे प्रदेशभर में अथाह पानी बरस रहा है. हालात ये हो गए हैं कि जुलाई के पहले सप्ताह में ही कई बांध छलक गए हैं. सूबे में ल...और पढ़ें

राजस्थान में छप्परफाड़ बारिश, जल 'तांडव' से मचा हाहाकार, खौफ में आने लगे लोग

राजस्थान के बूंदी जिले में भारी बारिश के बाद पूरे वेग से बहता भीमलत झरना.

हाइलाइट्स

राजस्थान में भारी बारिश से बांध छलक गए.कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, लोग खौफ में.मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी.

जयपुर. राजस्थान में मानसून के पहले फेज में ही हो रही छप्परफाड़ बारिश ने कोहराम मचा दिया है. पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक पूरे सूबे में भारी बारिश को देखकर अब लोग खौफ में आने लग गए हैं. कब कहां बादल बरस जाए कुछ नहीं कहा जा सकता. ताबड़तोड़ हो रही मूसलाधार बारिश के कारण प्रदेश के कई बांध छलक गए. कई छलकने को आतुर हो रहे हैं. कई बांधों के गेट खोलने पड़ गए हैं. कभी कभार बहने वाले झरनों ने रौद्र रूप धारण कर रखा है. नदी नाले उफान मार रहे हैं. कई इलाकों में रास्ते बंद हैं. गांव गुवाड़ तलैया बने हुए हैं. शहरों की सड़कें दरिया बनी हुई हैं. मौसम विभाग ने अभी भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दे रखी है.

मरुधरा में कई बरसों बाद शुरुआती दौर में ही मानसून ने इस तरह का रौद्र रूप दिखाया है. हालांकि बीते साल भी राजस्थान में अच्छी बारिश हुई थी लेकिन इस बार पुराने रिकॉर्ड टूट गए हैं. जालोर, अजमेर, चित्तौड़गढ़ और अलवर में बाढ़ जैसे हालात होने लग गए हैं. जालोर में आज बादल फटने जैसे हालात हो गए. सुंधा माता की पहाड़ियों से निकल रहे पानी के सैलाब को देखकर शासन प्रशासन और लोगों के होश उड़ गए हैं. अजमेर में बुधवार को हुई बारिश ने एक शख्स की जान ले ली. भारी बारिश के कारण कई जगह नुकसान भी भारी हो रहा है.

कोटा बैराज और भीम सागर बांध के गेट खोले
बारिश के इस रौद्र रूप के कारण कोटा बैराज के दो बार गेट खोले जा चुके हैं. वहीं कोटा संभाग के झालावाड़ जिले में हुई भारी बारिश के कारण खानपुर के भीमसागर बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ गया. इसके कारण बुधवार को प्रशासन ने अलर्ट जारी कर बांध के तीन गेट 5 फीट तक खोले. इनके जरिये 9270 क्यूसेक पानी की निकासी की गई. बूंदी का मोरेल बांध भी ओवरफ्लो हो चुका है. दौसा समेत अन्य जिलों के बांधों में भी पानी की तेजी से आवक हो रही है. जल संसाधन विभाग बांधों में पानी की आवक पर निगरानी बनाए हुए है.

बीसलपुर बांध में हो रही पानी की भारी आवक
राजधानी जयपुर और अजमेर समेत कई जिलों की प्यास बुझाने वाला टोंक जिले के बीसलपुर बांध में तेजी से पानी का स्तर बढ़ रहा है. बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में हो रही भारी बारिश से त्रिवेणी संगम पर पानी उफान मार रहा है. इससे बीसलपुर बांध में पानी की बंपर आवक जारी है. गुरुवार को सुबह आठ बजे बजे बाद से 4 घंटे में बांध का जलस्तर 11 सेंटीमीटर तक बढ़ गया. 12 बजे बांध का जलस्तर 313.28 RL मीटर पहुंच गया है. त्रिवेणी 4.20 मीटर के उफान पर बह रही है. इस बांध की पूर्ण भराव क्षमता 315.50 RL मीटर है. बांध में 38 TMC के मुकाबले 23.88 TMC पानी आ चुका है.

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

homerajasthan

राजस्थान में छप्परफाड़ बारिश, जल 'तांडव' से मचा हाहाकार, खौफ में आने लगे लोग

Read Full Article at Source