Last Updated:October 30, 2025, 08:55 IST
Abroad Education: विदेश में पढ़ाई करने के इच्छुक ज्यादातर भारतीय युवा कनाडा का रुख करते हैं. लेकिन अब वहां पढ़ाई करना उतना आसान नहीं होगा. कनाडा में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए ट्यूशन फीस बढ़ा दी गई है.
Abroad Education: कनाडा मेें महंगाई बढ़ने से फीस और रहने का खर्च बढ़ गया हैनई दिल्ली (Abroad Education). कनाडा में पढ़ाई करने का सपना देखने वाले भारतीय स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी खबर है. ApplyBoard की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए कनाडा में चार साल की डिग्री की औसत लागत अब 1,77,000 कनाडाई डॉलर (CAD) को पार कर गई है. भारतीय रुपयों में यह खर्च 1.08 करोड़ रुपये से भी अधिक हो सकता है. इसमें रहने-खाने और वीजा का खर्च जोड़ दिया जाए तो यह आंकड़ा 1.5 करोड़ रुपये के करीब पहुंच जाएगा.
यह बढ़ता हुआ खर्च उन मिडिल क्लास परिवारों के लिए चिंता का विषय है, जो बेहतर भविष्य की आस में बच्चों को विदेश भेजना चाहते हैं. यह रिपोर्ट साफ इशारा करती है कि जो छात्र कनाडा जाने का मन बना रहे हैं, उन्हें अब पहले से कहीं ज्यादा मजबूत आर्थिक प्लानिंग और स्कॉलरशिप की तलाश करनी होगी. पिछले कुछ सालों में कनाडा के विश्वविद्यालयों ने सरकारी फंडिंग में कटौती की भरपाई करने के लिए इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए अपनी फीस काफी बढ़ा दी है. कनाडा में आवास और रोजमर्रा की चीजों का खर्च भी आसमान छू रहा है.
कनाडा में पढ़ाई, रहना, खाना.. सब महंगा
जो छात्र पहले कनाडा में सस्ते में काम चला लेते थे, अब उन्हें रहने और खाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, $1,77,000 CAD का आंकड़ा कनाडा में लैंड करने से लेकर डिग्री पूरी करने तक का पूरा सफर कवर करता है. इसका मतलब है कि केवल ट्यूशन फीस ही नहीं, बल्कि किराया, बिजली, पानी, इंटरनेट और परिवहन जैसी हर चीज अब महंगी हो गई है. अब छात्र ऐसी जगहों या कोर्सेज को प्राथमिकता देंगे, जहां खर्च कम हो या वे अच्छी स्कॉलरशिप या फाइनेंशियल एड की कोशिश करेंगे.
सिर्फ ट्यूशन फीस नहीं, पूरा पैकेज है महंगा
ApplyBoard की हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि $1,77,000 CAD (लगभग ₹1.08 करोड़) का औसत खर्च सिर्फ कॉलेज की फीस नहीं है. इसमें स्टूडेंट की पूरे चार साल की ‘कॉस्ट ऑफ लिविंग’ (रहने का खर्च) भी शामिल है. कनाडा में रहने का खर्च (खासकर टोरंटो या वैंकूवर जैसे बड़े शहरों में) बहुत तेजी से बढ़ रहा है. इस रिपोर्ट के अनुसार, ट्यूशन फीस के अलावा हॉस्टल या पीजी में रहने और लाइफस्टाइल की लागत भी इस ऊंचे आंकड़े में बड़ा योगदान देती है.
कनाडा में पढ़ाई महंगी क्यों हो रही है?
बढ़ती ट्यूशन फीस: कनाडा की यूनिवर्सिटीज डोमेस्टिक स्टूडेंट्स के बजाय इंटरनेशमनल स्टूडेंट्स पर फीस का ज्यादा बोझ डाल रही हैं. दूसरे देशों से आए स्टूडेंट्स उनके लिए राजस्व (Revenue) जुटाने का एक बड़ा जरिया बन गए हैं.
आवास संकट और Inflation: कनाडा में छात्रों के लिए किफायती आवास (Affordable Housing) मिलना मुश्किल हो गया है. किराए में भारी वृद्धि हुई है और सामान्य इनफ्लेशन के कारण खाने-पीने और यात्रा का खर्च भी बढ़ गया है.
भारतीय स्टूडेंट्स को क्या करना चाहिए?
अगर आप कनाडा में पढ़ाई करना चाहते हैं तो ये टिप्स काम आ सकते हैं:
जल्दी प्लानिंग: अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग कम से कम चार साल पहले शुरू करें. शहरों का चुनाव: टोरंटो या वैंकूवर जैसे महंगे शहरों के बजाय क्यूबेक या मैनिटोबा जैसे सस्ते शहरों पर विचार करें. स्कॉलरशिप पर फोकस: बड़ी स्कॉलरशिप या ग्रेजुएट असिस्टेंटशिप के लिए जोरदार तैयारी करें. पार्ट-टाइम काम: कनाडा में पढ़ाई के साथ पार्ट-टाइम काम के अवसर और नियम समझें. इससे कुछ खर्च कवर हो सकेगा.With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...
और पढ़ें
First Published :
October 30, 2025, 08:55 IST

5 hours ago
