Live now
Last Updated:October 30, 2025, 10:55 IST

अमित शाह ने कहा है कि कांग्रेस ने सरदार पटेल का उचित सम्मान नहीं किया.
Today: आज गुरुवार को देश की कई खबरों पर हमारे नजर रहेगी. बिहार चुनाव के लिए जारी प्रचार के बीच आज शाम में पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात के दौरे पर जाएंगे. वह आज शाम कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती समारोह में शिरकत करेंगे. सरदार पटेल की जयंती को लेकर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में एक प्रेस कांफ्रेंस किया है. इसमें उन्होंने कहा कि जब पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा था उस वक्त सरदार पटेल लक्ष्यद्वीप को भारत में लाने के लिए नेवल कमांड रूम में बैठे थे. कांग्रेस ने सरदार पटेल को भुलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा. उसने कोई स्मारक नहीं बनाया. लेकिन पीएम मोदी ने ऐसा किया और उनके बलिदान को याद किया. सरकार पटेल की प्रतिमा को बनाने में देश भर के किसानों का मेटल इस्तेमाल किया गया. यह एक अविस्मरणीय मूर्ति है. एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. इसी दिल्ली में प्रदूषण और क्लाउड सिडिंग पर विवाद का मुद्दा भी आज उठने की संभावना है. सुप्रीम कोर्ट में कई अहम मुद्दों पर सुनवाई होगी. इन सभी खबरों पर हमारी नजर रहेगी और हम आपको पल-पल के अपडेट के अवगत कराते रहेंगे.
First Published :
October 30, 2025, 10:55 IST

3 hours ago
