पंजाब,हरियाणा समेत कई राज्‍यों में रेलवे चलाएगा सेमीहाई स्‍पीड ट्रेन,रूट जानें

3 hours ago

Last Updated:October 30, 2025, 10:25 IST

भारतीय रेलवे पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्‍यों के लिए सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन यानी वंदेभारत चलाने जा रही है. इसके लिए ज्‍यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अगले माह से चलना शुरू हो जाएंगी.

पंजाब,हरियाणा समेत कई राज्‍यों में रेलवे चलाएगा सेमीहाई स्‍पीड ट्रेन,रूट जानेंबड़े शहरों के साथ छोटे शहरों से भी चलेंगी वंदेभारत.

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्‍यों के लिए सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन यानी वंदेभारत चलाने जा रही है. इसके लिए ज्‍यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अगले माह से चलना शुरू हो जाएंगी. रेलवे के अनुसार चार वंदेभारत रेक तैयार हो चुके हैं. इसका रूट जल्‍द ही फाइनल कर दिया जाएगा. जिससे इन शहरों के लोगों को शाही ट्रेन से सफर करने का अनुभव मिल सकेगा.

मौजूदा समय 156 वंदेभारत सर्विस चल रही हैं, जो 24 राज्‍यों के 100 से अधिक शहरों को कनेक्‍ट कर रही है. इसमें प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, असम, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, गोवा, हिमाचल प्रदेश और असम शामिल हैं. राज्‍यों के राजधानी और अन्‍य प्रमुख शहरों से चल रही हैं.

चार वंदेभारत रेक तैयार

रेलवे के अनुसार चार वंदेभारत एक्‍सप्रेस के रेक तैयार हो चुके हैं. जिनमें से एक रूट फाइनल हो गया है. यह ट्रेन फिरोजपुर पंजाब से हरियाणा के कई शहरों से होते हुए दिल्‍ली पहुंचेगी. इसके बाद दो और वंदेभारत का रूट जल्‍द ही फाइनल कर दिया जाएगा. एक वंदेभारत को रिजर्व में रखा जाएगा.

90 वंदेभारत एक्‍सप्रेस का निर्माण

भारतीय रेलवे के अनुसार वंदेभारत की सर्विस और बढ़ाने के लिए 90 वंदेभारत ट्रेनें और तैयार कराई जा रही हैं. इनका आर्डर हो चुका है, जो कई कोच फैक्ट्रियों में तैयार हो रही हैं. इतनी बड़ी संख्‍या का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जितनी वंदेभारत एक्‍सप्रेस का निर्माण पिछले करीब 7 सालों में नहीं हुआ है, उससे अधिक का निर्माण होने जा रहा है. रेलवे के अनुसार जैसे-जैसे वंदेभारत का निर्माण होता जाएगा, ट्रैक पर आती जांएगी. इस तरह जल्‍द ही बड़े शहरों के साथ साथ छोटे शहरों और पर्यटन या धार्मिक स्‍थलों से वंदेभारत ट्रेनों का ऑपरेशंन शुरू होगा, जिससे अधिक से अधिक लोग इस ट्रेन से सफर करने का अनुभव ले सकें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

October 30, 2025, 10:25 IST

homebusiness

पंजाब,हरियाणा समेत कई राज्‍यों में रेलवे चलाएगा सेमीहाई स्‍पीड ट्रेन,रूट जानें

Read Full Article at Source