चीन और भारत, रूस के 2 बड़े तेल ग्राहक, ट्रंप ने एक को दी राहत, दूसरे को कब?

7 hours ago

Last Updated:October 30, 2025, 12:00 IST

चीन और भारत, रूस के 2 बड़े तेल ग्राहक, ट्रंप ने एक को दी राहत, दूसरे को कब?डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के लिए राहत की घोषणा की है.

Donald Trump Meeting With Xi Jinping: यूक्रेन के साथ जंग में उलझे रूस से तेल खरीदने की वजह से भारत और चीन जैसे देशों से अमेरिका बुरी तरह नाराज है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसको लेकर कई बार खुले तौर पर भारत और चीन की आलोचना की है. इसके एवज में उन्होंने भारत और चीन पर भारी टैरिफ भी लगाया है. भारत पर रूस से तेल आयात करने के कारण डोनाल्ड ट्रंप ने 25 फीसदी का जुर्माना लगाया है. यानी भारत से अमेरिका को निर्यात की जाने वाली चीजों पर 25 फीसदी सामान्य टैरिफ के अलावा 25 फीसदी जुर्माना लगाया है. इस तरह निर्यात पर 50 फीसदी टैरिफ लगता है. इसी तरह अमेरिका ने चीन पर भी भारी टैरिफ लगाए हैं. बदले में चीन ने भी कई ऐसे कदम उठाए जिससे अमेरिका की परेशानी बढ़ गई. इसमें सबसे अहम है रेयर अर्थ का निर्यात पर नियंत्रण.

चीन सबसे बड़ा रेयर अर्थ निर्यातक

चीन इस वक्त दुनिया का सबसे बड़ा रेयर अर्थ निर्यातक है. निर्यात कंट्रोल के कारण पूरी दुनिया की सप्लाई चेन पटरी से उतर सकती है. इसी बीच अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच दक्षिण कोरियाई शहर बुसान में एक बड़ी मीटिंग हुई है. इस मीटिंग में डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को कई तरह की राहत देने की घोषणा की है. उसने चीन पर लगाए गए 57 फीसदी के टैरिफ को घटाकर 47 फीसदी करने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने चीन से कई अन्य चीजों के आयात को बढ़ाने की घोषणा की है. इसके बदले में चीन भी रेयर अर्थ के निर्यात पर कंट्रोल में ढिलाई देने की घोषणा है.

इस तरह ट्रंप और जिनपिंग की इस मीटिंग के साथ चीन और अमेरिका ने काफी हद तक अपनी दूरियां कम करने की कोशिश की है. लेकिन, सबसे बड़ा सवाल यह है कि डोनाल्ड ट्रंप भारत को यह राहत कब देंगे. हालांकि एक दिन पहले ही ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ एक व्यापक ट्रेड डील पर बातचीत चल रही है. हम भारत के साथ ट्रेड डील करने वाले हैं. ऐसे में भारत को भी राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है.

चीन अमेरिका में सहमति

डोनाल्ड ट्रंप ने रेयर अर्थ की आपूर्ति पर एक वर्षीय विस्तार योग्य समझौते का ऐलान किया, जो इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिक वाहनों और रक्षा विनिर्माण के लिए आवश्यक सामग्रियों की वैश्विक पहुंच को स्थिर करने की दिशा में बड़ा कदम है. इसके अलावा, फेंटेनिल से जुड़े चीनी आयात पर 10 फीसदी शुल्क में कटौती का फैसला व्यापारिक तनावों को कम करने का हिस्सा बनेगा. ट्रंप ने बैठक को बड़ी सफलता करार देते हुए अप्रैल में बीजिंग यात्रा का कार्यक्रम भी तय किया.

अपने आधिकारिक बयान एयर फोर्स वन पर पत्रकारों से बातचीत में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बहुत सारे फैसले लिए गए हैं. हमने व्यापार और सहयोग पर प्रमुख समझ बनाई है. उन्होंने रेयर अर्थ समझौते को दुनिया के लिए सुलझा हुआ बताते हुए कहा कि यह एक वर्ष के लिए है और हर साल पुनर्विचार किया जाएगा. ट्रंप के मुताबिक, चीन ने अमेरिकी कृषि उत्पादों, विशेष रूप से सोयाबीन की खरीद पर सहमति जताई है. साथ ही, फेंटेनिल के अवैध व्यापार को रोकने के लिए शी जिनपिंग बहुत कड़ी मेहनत करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने जोर देकर कहा कि दोनों पक्षों ने सेमीकंडक्टर सहयोग पर चर्चा की, जिसमें चीन के Nvidia के साथ बातचीत की संभावना शामिल है. ट्रंप ने स्पष्ट किया कि ब्लैकवेल चिप्स पर कोई बात नहीं हुई.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 30, 2025, 12:00 IST

homenation

चीन और भारत, रूस के 2 बड़े तेल ग्राहक, ट्रंप ने एक को दी राहत, दूसरे को कब?

Read Full Article at Source