Last Updated:October 30, 2025, 09:33 IST
Bengaluru Road Accident News: बेंगलुरु में दंपत्ति ने दर्शन के दोपहिया वाहन का पीछा कर जानबूझकर टक्कर मारी, जिससे उसकी मौत हुई. इसमें वरुण नामक शख्स घायल हो गया. इस मामले में हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज हुआ है.
 बेंगलुरु सड़क हादसे में नया खुलासा.
बेंगलुरु सड़क हादसे में नया खुलासा.बेंगलुरु में एक विवाहित दंपत्ति को एक दोपहिया चालक को जानबूझकर टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस टक्कर में बाइक पर सवार एक शख्स मौत हो गई और पीछे बैठा व्यक्ति घायल हो गया. इस मामले में पीड़ित की पहचान 24 वर्षीय गिग वर्कर दर्शन के रूप में हुई है. पीछे बैठा वरुण (24) इस घटना में घायल हो गया और उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के अनुसार, यह घटना 25 अक्टूबर की रात 9.30 बजे के बाद हुई, जब एक तेज रफ्तार कार ने दर्शन के दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी और भाग गई.
शुरुआत में जेपी नगर यातायात पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया. हालांकि सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद जांचकर्ताओं ने पाया कि कार ने जानबूझकर दोपहिया वाहन का पीछा किया और उसे टक्कर मारी, पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) लोकेश जगलासर ने समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से बताया.
डीसीपी ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोपहिया वाहन सवारों ने पहले कार को टक्कर मारी थी. इससे उसका साइड मिरर टूट गया था. गुस्से में आकर कार चालक ने अपनी गाड़ी पीछे की और उनका पीछा किया और जानबूझकर बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई.’
आरोपी फिजिकल एजुकेशन टीचर (शारीरिक शिक्षा शिक्षक) है. उसने कथित तौर पर घटना के बाद अपनी पत्नी के साथ अपनी पहचान छिपाने के लिए नकाब पहने हुए घटनास्थल पर लौटा था. पुलिस ने बताया कि उन्होंने सबूत मिटाने के इरादे से घटनास्थल से अपने वाहन के टूटे हुए हिस्से इकट्ठा किए. पुट्टेनहल्ली पुलिस स्टेशन में हत्या और सबूत मिटाने के लिए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
एक अलग घटना में, बेंगलुरु में एक घर में चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और पुलिस ने लगभग 72 लाख रुपये मूल्य के सोने और चांदी के सामान बरामद किए. पुलिस के अनुसार, 16 जून को शिकायतकर्ता अपने घर में ताला लगाकर उडुपी गया था. जब वह दो दिन बाद लौटा, तो उसने पाया कि सामने का दरवाज़ा टूटा हुआ था और थोड़ा खुला हुआ था. हफ्तों तक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने और गिरवी के लेन-देन पर नज़र रखने के बाद पुलिस ने मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर 6 अगस्त को बेगुर लेक कोली के पास एक संदिग्ध को हिरासत में लिया.
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
First Published :
October 30, 2025, 09:33 IST

 4 hours ago
                        4 hours ago
                     
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
        ) 
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
        ) 
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
        