5346 पद, 1 लाख से ज्यादा सैलरी, दिल्ली में टीजीटी शिक्षकों की बंपर भर्ती

6 hours ago

Last Updated:October 30, 2025, 12:53 IST

DSSSB TGT Recruitment 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 5 हजार से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

5346 पद, 1 लाख से ज्यादा सैलरी, दिल्ली में टीजीटी शिक्षकों की बंपर भर्तीDSSSB TGT Recruitment 2025: दिल्ली में सरकारी शिक्षक की बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन

नई दिल्ली (DSSSB TGT Recruitment 2025). दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. दिल्ली में सरकारी शिक्षक बनने की इच्छा रखने वालों के लिए यह शानदार अवसर है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 5346 खाली पद भरे जाएंगे. यह भर्ती अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, संस्कृत और प्राकृतिक विज्ञान समेत कई विषयों के लिए है. दिल्ली शिक्षक भर्ती 2025 का विस्तृत नोटिफिकेशन dsssb.delhi.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

दिल्ली टीजीटी शिक्षक भर्ती 2025 के लिए चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार लेवल 7 पर ₹44,900 से लेकर ₹1,42,400 तक का वेतन मिलेगा. यह प्रति माह 1 लाख रुपये से अधिक हो सकता है. इसके लिए 07 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लास्ट डेट का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें. इससे बाद में होने वाली टेक्निकल समस्याओं से बचा जा सकेगा.

DSSSB TGT Vacancy: डीएसएसएसबी शिक्षक भर्ती 2025 पात्रता

DSSSB TGT भर्ती 2025 के लिए पात्रता मानदंड तय किए गए हैं:

शैक्षिक योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री (45% अंक) और बी.एड. (B.Ed.) या समकक्ष योग्यता.

आयु सीमा- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं, आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC) और महिला उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.

चयन प्रक्रिया- वन टियर परीक्षा होगी, जिसमें दो खंड रहेंगे- सामान्य ज्ञान और विषय-विशिष्ट ज्ञान. यह परीक्षा उम्मीदवारों के सामान्य शैक्षणिक कौशल और उनके विषय की गहरी समझ का परीक्षण करेगी.

दिल्ली के सभी सरकारी और नगर निगम स्कूलों में कक्षा 6 से 10 तक के लिए 5,346 नए प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) नियुक्त किए जाएंगे।

यह उस शिक्षा व्यवस्था के निर्माण की पहल है जहां छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, व्यक्तिगत मार्गदर्शन और अपनी क्षमता को पूर्ण रूप से विकसित… pic.twitter.com/ZChwc5qoNY

DSSSB TGT भर्ती 2025: मुख्य विवरण और पद संख्या

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने कुल 5346 TGT पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

वेतन- ₹44,900 – ₹1,42,400 (लेवल-7), जिसका मतलब है ₹1 लाख से अधिक मासिक वेतन.

आवेदन की अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर 2025.

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...

और पढ़ें

First Published :

October 30, 2025, 12:53 IST

homecareer

5346 पद, 1 लाख से ज्यादा सैलरी, दिल्ली में टीजीटी शिक्षकों की बंपर भर्ती

Read Full Article at Source