Last Updated:July 18, 2025, 08:27 IST
Prithivi 2 Missile, GK News: पृथ्वी 2 मिसाइल चर्चा में है. यह बैलिस्टिक मिसाइल DRDO ने विकसित की है. पृथ्वी 2 मिसाइल की रेंज और स्पीड इसे खास बनाती है.

Prithvi 2 Missile GK: पृथ्वी 2 का जीपीएस-बेस्ड गाइडेंस सिस्टम इसे खास बनाता है
हाइलाइट्स
पृथ्वी-II भारत की शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है.इसकी रेंज 250-350 किमी और पेलोड 500-1000 किग्रा है.इसे DRDO ने विकसित किया है.नई दिल्ली (Prithivi 2 Missile, GK News). भारत ने ओडिशा के तट पर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से कम दूरी की 2 बैलिस्टिक मिसाइलों- पृथ्वी-2 और अग्नि-1 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. पृथ्वी-II भारत की स्वदेशी सतह से सतह पर मार करने वाली शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है. इसे डीआरडीओ यानी रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने विकसित किया है. यह पृथ्वी मिसाइल सीरीज़ का हिस्सा है. भारतीय सेना की स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड इसे संचालित करती है.
पृथ्वी-2 मिसाइल की मारक क्षमता 250-350 किलोमीटर है. 500-1000 किलोग्राम पेलोड के साथ यह मिसाइल परमाणु और कई तरह के हथियार ले जाने में सक्षम है. इसकी सटीकता (10-15 मीटर CEP) और नाइट लॉन्च केपेबिलिटी इसे रक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण बनाती है. इसका पहला परीक्षण 1996 में हुआ था. यूपीएससी, एसएससी, रेलवे भर्ती परीक्षा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के जनरल नॉलेज सेक्शन में पृथ्वी-2 मिसाइल से जुड़े सवाल-जवाब पूछे जा सकते हैं.
पृथ्वी 2 से जुड़े सवाल-जवाब
पृथ्वी-II मिसाइल क्या है?
पृथ्वी-II शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (SRBM) है. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने इसे एक सतह से दूसरी सतह पर मार करने की क्षमता के साथ बनाया है.
पृथ्वी-II की मारक क्षमता कितनी है?
इसकी रेंज 250-350 किलोमीटर है, जो पेलोड के वजन पर निर्भर करती है.
पृथ्वी-II का पेलोड कितना है?
यह 500 से 1000 किलोग्राम तक का पेलोड ले जा सकती है, जिसमें परमाणु या पारंपरिक विस्फोटक शामिल हैं.
पृथ्वी-II मिसाइल का उद्देश्य क्या है?
यह सामरिक (Tactical) और रणनीतिक (Strategic) हमलों के लिए डिज़ाइन की गई है. इसमें दुश्मन के ठिकानों पर सटीक हमले और परमाणु निवारण शामिल हैं.
पृथ्वी-II का विकास किसने किया?
इसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है.
पृथ्वी-II मिसाइल का पहला परीक्षण कब हुआ?
इसका पहला परीक्षण 27 जनवरी 1996 को किया गया था.
पृथ्वी-II किस तरह की मिसाइल है?
यह एक सिंगल-स्टेज, लिक्विड-फ्यूल बैलिस्टिक मिसाइल है.
क्या पृथ्वी-II परमाणु हथियार ले जा सकती है?
हां, यह परमाणु और पारंपरिक दोनों तरह के हथियार ले जाने में सक्षम है.
पृथ्वी-II की सटीकता कितनी है?
]इसकी सर्कुलर एरर प्रोबेबल (CEP) लगभग 10-15 मीटर है, जो इसे बहुत सटीक बनाती है.
पृथ्वी-II का लेटेस्ट परीक्षण कब हुआ?
इसका हालिया परीक्षण 18 जुलाई 2025 को ओडिशा तट के पास स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) में किया गया.
पृथ्वी-II का वजन कितना है?
इसका वजन लगभग 4,600 किलोग्राम है.
पृथ्वी-II को कौन संचालित करता है?
इसे भारतीय सेना की सामरिक बल कमान (Strategic Forces Command) संचालित करती है.
पृथ्वी-II की स्पीड कितनी है?
यह मिसाइल लगभग 2.5 किलोमीटर प्रति सेकंड (मैक 7) की गति से उड़ान भरती है.
पृथ्वी-II का गाइडेंस सिस्टम क्या है?
इसमें इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम (INS) और GPS-आधारित गाइडेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है.
डिफेंस में पृथ्वी-II मिसाइल का क्या महत्व है?
यह भारत की प्रिवेंशन पॉलिसी का जरूरी हिस्सा है, जो पड़ोसी देशों के खिलाफ तुरंत और सटीक जवाबी कार्रवाई की क्षमता प्रदान करती है.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें