₹20000 करोड़ की डिफेंस डील, अटैक से पहले फाइटर जेट को सुला देगा मौत की नींद

5 hours ago

Last Updated:July 18, 2025, 13:48 IST

Awacs India: चीन और पाकिस्‍तान की नापाक हरकत को देखते हुए भारत लगातार अपनी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने में जुटा है. अब भारत सरकार ने 20 हजार करोड़ रुपये के ऐसे प्रोजेक्‍ट को हरी झंडी दी है, जो दुश्‍मनों की नींद उड...और पढ़ें

₹20000 करोड़ की डिफेंस डील,  अटैक से पहले फाइटर जेट को सुला देगा मौत की नींद

भारत सरकार ने Awacs India प्रोजेक्‍ट को हरी झंडी दे दी है. (सांकेतिक तस्‍वीर)

हाइलाइट्स

अवाक्‍स इंडिया प्रोजेक्‍ट को सरकार ने दी हरी झंडीइस परियोजना पर कुल 20 हजार करोड़ होंगे खर्चइंडियन एयरफोर्स की ताकत में कई गुना होगा इजाफा

Awacs India Project: भारत की एयर डिफेंस कैपेबिलिटी को नई ऊंचाई देने वाले Awacs India प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है. यह महत्वाकांक्षी योजना भारतीय वायुसेना (IAF) के लिए गेम-चेंजर साबित होगी, क्योंकि इसके तहत छह अत्याधुनिक हवाई चेतावनी और नियंत्रण प्रणाली (Airborne Warning and Control System – AWACS) विकसित की जाएंगी. करीब ₹20,000 करोड़ की लागत से पूरा होने वाला यह डिफेंस प्रोजेक्ट भारत को उन गिने-चुने देशों की कतार में खड़ा करेगा, जिनके पास इस तरह की स्वदेशी क्षमताएं मौजूद हैं.

इस प्रोजेक्ट के तहत भारतीय वायुसेना को छह बड़े आकार के AWACS प्लेटफॉर्म मिलेंगे, जो दुश्मन के लड़ाकू विमानों, ग्राउंड सेंसरों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गतिविधियों को काफी दूर से ट्रैक करने में सक्षम होंगे. इतना ही नहीं, ये विमान एक उड़ता हुआ ऑपरेशन कमांड सेंटर की भूमिका भी निभाएंगे. इन विमानों का विकास डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) के नेतृत्व में किया जाएगा. इसके लिए Airbus के A321 विमान का उपयोग किया जाएगा, जिनमें जटिल स्ट्रक्चरल बदलाव और सिस्टम इंटीग्रेशन होंगे. DRDO इस प्रोजेक्ट में कई भारतीय निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के साथ काम करेगा, जिससे स्वदेशी रक्षा उद्योग को भी काफी बढ़ावा मिलेगा.

एयर इंडिया के विमान होंगे री-कनफिगर

IAF के पास पहले से मौजूद छह A321 एयरक्राफ्ट (जो पूर्व में एयर इंडिया से लिए गए थे) अब इस प्रोजेक्ट के तहत दुबारा डिज़ाइन किए जाएंगे. इन विमानों में ऊपर की ओर एक बड़ा डॉर्सल फिन लगाया जाएगा, जो 360-डिग्री रडार कवरेज सुनिश्चित करेगा. इसमें पूरी तरह स्वदेशी मिशन कंट्रोल सिस्टम और AESA (Active Electronically Scanned Array) रडार लगे होंगे. बता दें कि यह रडार सिस्‍टम अल्‍ट्रा मॉडर्न हैं.

नेत्र MkII प्रोग्राम

Awacs India को DRDO के द्वारा चलाए जा रहे नेत्र MkII प्रोग्राम के तहत विकसित किया जा रहा है. इससे पहले DRDO को सरकार ने फिफ्थ जनरेशन एडवांस्ड मल्टीरोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) के प्रोटोटाइप प्रोडक्शन के लिए भी हरी झंडी दी थी. यह दिखाता है कि भारत अब रक्षा क्षेत्र में केवल आयातक देश नहीं, बल्कि एक विश्वसनीय निर्माता बनने की दिशा में अग्रसर है. अब तक इस तरह के सिस्टम पर Boeing का वर्चस्व रहा है, लेकिन यह पहली बार होगा जब इस क्षेत्र में Airbus के विमान का उपयोग किया जाएगा. यह भारत के लिए तकनीकी दृष्टि से भी बड़ी उपलब्धि है और भविष्य में एक्सपोर्ट की संभावनाएं भी खुलेंगी.

IAF की मौजूदा क्षमताएं और चुनौतियां

फिलहाल IAF के पास तीन इज़राइल और रूस के साथ मिलकर विकसित किए गए IL76 आधारित ‘फाल्कन’ सिस्टम हैं, जो काफी बड़े लेकिन तकनीकी समस्याओं और मेंटेनेंस संबंधी सीमाओं से जूझ रहे हैं. इसके अलावा DRDO द्वारा विकसित छोटे आकार के दो ‘नेत्रा’ विमान हैं, जिन्हें भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान सफलतापूर्वक प्रयोग किया गया था.

तीन साल में प्रोजेक्ट होगा पूरा

सरकारी अनुमोदन के बाद अब तीन साल के भीतर इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके पूरा होने पर भारत के पास ऐसी क्षमता होगी, जो न केवल सीमाओं पर सतर्कता को नई मजबूती देगी, बल्कि भारतीय कंपनियों को जटिल रक्षा तकनीक में आत्मनिर्भरता की दिशा में भी आगे बढ़ाएगी. Awacs India प्रोजेक्ट न सिर्फ भारतीय वायुसेना की नजर और मारक क्षमता को कई गुना बढ़ाएगा, बल्कि यह भारत के स्वदेशी रक्षा उत्पादन और तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

₹20000 करोड़ की डिफेंस डील, अटैक से पहले फाइटर जेट को सुला देगा मौत की नींद

Read Full Article at Source