गुजरात में AAP की लहर से घबराई BJP? आतिशी बोलीं- अब फर्जी मुकदमों की बौछार

3 hours ago

Last Updated:July 18, 2025, 18:39 IST

Gujarat Politics: आतिशी ने गुजरात में भाजपा पर आरोप लगाया कि AAP की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर अब फर्जी मुकदमे और छापेमारी शुरू कर दी गई है. AAP ने कहा- न डरेंगे, न झुकेंगे.

गुजरात में AAP की लहर से घबराई BJP? आतिशी बोलीं- अब फर्जी मुकदमों की बौछार

आतिशी ने आरोप लगाया कि AAP की बढ़ती ताकत से घबराकर BJP अब जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. (फोटो PTI)

हाइलाइट्स

AAP की जीत के बाद भाजपा पर आतिशी का हमला.आतिशी बोलीं- CBI-ED को बना लिया तोता, चला रहे हैं डर का राज.गुजरात में AAP को मिल रहा जनसमर्थन, BJP बेचैन.

Gujarat Politics: गुजरात की राजनीति में सियासी हलचल तेज हो गई है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने शुक्रवार को भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोला और आरोप लगाया कि गुजरात में AAP की लोकप्रियता से घबराकर भाजपा सरकार ने ED और CBI को मोहरा बना लिया है. उनका दावा है कि BJP विपक्षी ताकतों को कुचलने के लिए फर्जी मुकदमों का सहारा ले रही है, लेकिन AAP डरने वालों में से नहीं है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने दो टूक कहा कि गुजरात के विसावदर उपचुनाव में गोपाल इटालिया की ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा की नींद उड़ गई है. उन्होंने दावा किया कि शराब बंटवाने से लेकर प्रशासनिक तंत्र के दुरुपयोग तक, भाजपा ने AAP को हराने के लिए हर हथकंडा अपनाया. लेकिन जनता ने AAP को सिर आंखों पर बैठाया.

400 फाइलें रोक ली गईं, सभी विभागों की जांच कर ली गई, लेकिन भाजपा आज तक एक रुपए का भी भ्रष्टाचार साबित नहीं कर पाई. न ऑफिस से, न घर से, न लॉकर से.

सुप्रीम कोर्ट का हवाला: “सीबीआई और ईडी पिंजरे के तोते”
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी की याद दिलाई जिसमें CBI को ‘पिंजरे का तोता’ कहा गया था, और कहा कि अब एक बार फिर वही ‘तोते’ भाजपा की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं. आतिशी ने कहा कि जांच एजेंसियों को डर की तलवार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन आम आदमी पार्टी हर जांच का सामना करेगी, हर फर्जी केस का जवाब देगी.

गुजरात बदलाव चाहता है, BJP से ऊब चुका है: आतिशी
आतिशी ने कहा कि गुजरात की जनता अब 30 साल पुराने राज से तंग आ चुकी है. सूरत में जलभराव, स्कूलों की जर्जर हालत, अस्पतालों की बदहाली… हर मोर्चे पर भाजपा सरकार विफल रही है. इसलिए गुजरात अब AAP को एक ईमानदार और मजबूत विकल्प के रूप में देख रहा है.

भाजपा को सीधी चुनौती
अपने तेवरों में कोई नरमी न रखते हुए आतिशी ने भाजपा को सीधा संदेश दिया:

जांच करवा लो, रेड करवा लो, लेकिन भ्रष्टाचार का एक पैसा नहीं मिलेगा. न हम डरेंगे, न झुकेंगे. गुजरात में इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

homenation

गुजरात में AAP की लहर से घबराई BJP? आतिशी बोलीं- अब फर्जी मुकदमों की बौछार

Read Full Article at Source