Last Updated:September 14, 2025, 15:46 IST
RRB NTPC UG Answer Key 2025: आरआरबी एनटीपीसी यूजी आंसर की जल्द जारी होने वाली है. अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक करने की सलाह दी जाती है.

नई दिल्ली (RRB NTPC UG Answer Key 2025). रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी यूजी परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी आंसर की पर लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. आरआरबी एनटीपीसी यूजी परीक्षा का CBT-1 चरण 7 अगस्त से 9 सितंबर 2025 तक विभिन्न डेट्स और शिफ्ट में हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरआरबी एनटीपीसी यूजी आंसर की जल्द ही रिलीज की जा सकती है. इसके लिए rrbcdg.gov.in पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक करने की सलाह दी जाती है.
आरआरबी एनटीपीसी आंसर की 2025 जारी होने पर रिस्पॉन्स शीट (उम्मीदवार का उत्तर विकल्प), प्रश्न पत्र और ऑब्जेक्शन ट्रैकर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. इस प्रक्रिया से उम्मीदवार किसी प्रश्न के उत्तर में सुधार की जरूरत होने पर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. आरआरबी एनटीपीसी यूजी आंसर की 2025 चेक करके उम्मीदवारों को अपने सरकारी रिजल्ट (RRB NTPC Result 2025) का अंदाजा लग जाएगा. सभी लेटेस्ट अपडेट्स सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट पर देखें.
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 2025
आरआरबी एनटीपीसी यूजी सीबीटी-1 परीक्षा की उत्तर-कुंजी 2025 RRBCDG की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in और क्षेत्रीय RRB पोर्टल्स पर उपलब्ध होगी. आप अपने क्षेत्र के रेलवे भर्ती बोर्ड पोर्टल पर नजर रख सकते हैं. रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा का आयोजन 7 अगस्त से 9 सितंबर 2025 के बीच हुआ था. उम्मीदवारों ने विभिन्न शिफ्ट और क्षेत्रों में परीक्षा दी थी. कुल रिक्तियों की संख्या 3445 UG श्रेणी में है, जिन्हें NTPC UG के तहत भरा जाना है.
आरआरबी एनटीपीसी यूजी आंसर की कैसे डाउनलोड करें?
आरआरबी एनटीपीसी यूजी 2025 आंसर की डाउनलोड करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-
1- आरआरबी एनटीपीसी यूजी आंसर की 2025 चेक करने के लिए rrbcdg.gov.in या अपने संबंधित क्षेत्रीय RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
2- होमपेज पर RRB NTPC Undergraduate Answer Key / CBT-1 Response Sheet / Objection Tracker लिंक सर्च करें.
3- इस लिंक पर क्लिक करें. फिर रजिस्ट्रेशन नंबर/ यूजर आईडी और जन्मतिथि जैसे लॉगिन विवरण या पासवर्ड एंटर करें.
4- सबमिट करने पर उत्तर-कुंजी और उम्मीदवार का उत्तर पत्र (response sheet) स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. इसे PDF में डाउनलोड कर लें.
आरआरबी एनटीपीसी आंसर की पर आपत्ति कैसे दर्ज करें?
अगर किसी प्रश्न या उत्तर विकल्प में गलती लगे तो आपत्ति (objection) दर्ज करवा सकते हैं. इसके लिए निर्धारित शुल्क जमा करना होगा (लगभग 50 रुपये प्रति प्रश्न). सभी आपत्तियां तय समय सीमा के अंदर जमा करनी होंगी. प्रश्न पत्र, उत्तर कुंजी और रिस्पॉन्स शीट मिल जाने पर उम्मीदवार अनुमानित स्कोर यानी आरआरबी एनटीपीसी सरकारी रिजल्ट का अंदाजा लगा सकते हैं. इस जानकारी से आगे की तैयारियों और भविष्य की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी.
Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें
Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...
और पढ़ें
First Published :
September 14, 2025, 15:46 IST