नीतीश, तेजस्वी या कोई और...कौन बनेगा बिहार का CM? सर्वे में छुपे हैं बड़े राज!

2 hours ago

Last Updated:September 14, 2025, 16:02 IST

Vote Vibe Bihar Opinion Poll : वोट वाइब (Vote Vibe) के ताजा सर्वे ने बिहार की जनता की मनोदशा को प्रस्तुत किया है. सीधा सवाल था - आप बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहते हैं? इस सवाल में तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार, प्रशांत किशोर, चिराग पासवान, सम्राट चौधरी और कुछ नए नाम जैसे दीपांकर भट्टाचार्य, जीतन राम मांझी और राजेश राम शामिल किए गए.सीएम फेस पर किए गए सर्वे में लोगों ने अपनी राय साफ-साफ बताई है. इस सर्वे के मुताबिक एनडीए और महागठबंधन दोनों के समीकरण उभरकर आए हैं.

नीतीश, तेजस्वी या कोई और...कौन बनेगा बिहार का CM? सर्वे में छुपे हैं बड़े राज!वोट वाइब के सर्वे में 33.5% तेजस्वी यादव के नाम, लेकिन 24% के साथ नीतीश कुमार की वापसी.

पटना. वोट वाइब (Vote Vibe) के सर्वे में बिहार के लोगों से सवाल पूछा गया कि आप बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में किस देखना चाहते हैं? सवाल सीधा था तो जनता ने भी सीधा-सीधा सा जवाब दे दिया. हालांकि, इस सीधे जवाब के भीतर भी कई सवाल सामने आ गए. दरअसल, बीते दिनों के कई सर्वे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता काफी नीचे दिखाई गई थी, लेकिन ताजा सर्वे में नीतीश कुमार फिर से उभरते दिख रहे हैं. सरकार के प्रति नराजगी यानी एंटी इनकंबेंसी भी दिख रही है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता में उछाल और तेजस्वी यादव की लोकप्रियता में थोड़ी गिरावट कई सवालों को जन्म दे रहा है. दरअसल, बीते दिनों आए कुछ अन्य सर्वे में लगभग 40% लोकप्रियता बताई गई थी, लेकिन इसके मुकाबले नये सर्वे में इसमें कमी होना भी एक सवाल जरूर खड़ा कर रहा है. ऐसे में हम सबसे पहले सर्वे के आंकड़ों पर गौर कर लेते हैं जो बिहार चुनाव को लेकर काफी कुछ संकेत कर रहे हैं.

लोकप्रियता के शिफ्ट, उतार-चढ़ाव

इस सवाल का जवाब कि बिहार के मुख्यमंत्री के आप रूप में आप किसे देखना चाहते हैं? इसमें कुछ नए नाम की एंट्री कराई गई, जिनमें दीपांकर भट्टाचार्या, जीतन राम मांझी और राजेश राम नाम शामिल हैं. इनके अलावा पहले से जो नाम चर्चा में रहे हैं, जैसे- प्रशांत किशोर, चिराग पासवान, सम्राट चौधरी, तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार. सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं जिसमें सबसे अधिक लोकप्रियता तेजस्वी यादव की 33.50% है. लेकिन, यह खुशी की बात कम और चिंता की अधिक कही जा सकती है क्योंकि, उनकी लोकप्रियता पुराने सर्वे में दिखाई गई लोकप्रियता (करीब 40 प्रतिशत) में कमी देखी जा रही है. जाहिर है यह सबको हैरान कर रहा है. वहीं दूसरी ओर वोट वाइब के सर्वे में करीब 15% की लोकप्रियता से नीतीश कुमार की लोकप्रियता में 9% से भी अधिक का उछाल आ गया है.सर्वे से स्पष्ट हो रहा है कि नीतीश कुमार अभी बिहार की 24% जनता को मुख्यमंत्री के रूप में पसंद हैं.

सर्वे से मिले नये सियासी संकेत

वहीं, एनडीए खेमे के ही सम्राट चौधरी को 5.20 प्रतिशत मत मिले हैं, जबकि एनडीए के ही चिराग पासवान को 8.30 प्रतिशत मत मिले हैं. एनडीए के जीतन राम मांझी को भी जनता ने शून्य 0.4% जनता ने अपना भरोसा जताया है. अगर एनडीए खेमे के चारों चेहरों की संयुक्त लोकप्रियता को देखें तो लगभग यह 38% हिस्सेदारी ले जाता है. दूसरी ओर, महागठबंधन के खेमे से तेजस्वी यादव 33.50% राजेश राम 1.50% और दीपांकर भट्टाचार्य 0.60% है. मतलब इसमें एक बारीक लकीर को पकड़ें तो जनता एनडीए खेमे के मुख्यमंत्री के रूप में ज्यादा देखना चाहती है. वहीं, इन्हीं आंकड़ों में आगे बढ़ते हैं तो जन सुराज के प्रशांत किशोर पर 13.70% लोगों ने अपना भरोसा जताया है. इसके अतिरिक्त अन्य पर 5.10% और कह नहीं सकते कहने वालों का भी आंकड़ा 7.5 0% है.

तेजस्वी की उछाल क्यों थमी?

भौगोलिक दृष्टि से अगर आप नजर डालेंगे तो शहरी क्षेत्र में नीतीश कुमार की लोकप्रियता 26 प्रतिशत है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 22%. वहीं, शहरी क्षेत्र में तेजस्वी यादव 32% और ग्रामीण क्षेत्रों में 35% लोकप्रिय हैं. जबकि सम्राट चौधरी क्रमशः 4% और 6% तो चिराग पासवान को 8% शहरी लोग पसंद करते हैं और इतने ही लोग उनको ग्रामीण क्षेत्रों में भी पसंद करते हैं. प्रशांत किशोर भी पसंद के मामले में शहरी क्षेत्र के 15% लोगों की पसंद हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 13 प्रतिशत लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं. कांग्रेस के राजेश राम शहरी क्षेत्र में 2 प्रतिशत लोकप्रिय हैं और ग्रामीण क्षेत्र में 1 प्रतिशत जनता उनको पसंद करती है. जीतन राम मांझी को शहरों में 0 प्रतिशत मत मिले हैं, जबकि गांव के क्षेत्र में एक प्रतिशत. वहीं, दीपांकर भट्टाचार्य भी शहर के लोगों को नापसंद हैं, जबकि गांवों में एक प्रतिशत लोग उनको पसंद करते हैं. जबकि अन्य को पसंद करने वालों की संख्या शहरों में 3 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 3 प्रतिशत है.

विरोध से समर्थन का ट्रेंड

अगर महिलाओं और पुरुषों की तुलना करें तो पुरुषों में नीतीश कुमार 22% की पसंद हैं और महिलाओं में 26% की. तेजस्वी यादव पुरुषों में 35% पसंद किए जा रहे हैं तो महिलाओं में 32%. जबकि, सम्राट चौधरी को 4% पुरुष मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं और 6% महिलाएं. चिराग पासवान को दोनों वर्गों में सामान मत प्राप्त हुए हैं, जिनमें 8% महिलाएं और 8% पुरुष हैं. वहीं, प्रशांत किशोर को 15% पुरुष और महिलाएं 13% मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. कांग्रेस के राजेश राम को 2 प्रतिशत पुरुष और 1 प्रतिशत महिलाएं, जीतन राम मांझी को 0 प्रतिशत पुरुष और 1 प्रतिशत महिलाएं और दीपांकर भट्टाचार्य को 0 प्रतिशत पुरुष और 1 प्रतिशत महिलाएं पसंद करती हैं. जबकि, अन्य को 6% पुरुष पसंद कर रहे हैं और 4% को महिलाओं ने पसंद किया है.

क्या वापसी कर रहे नीतीश?

वोट वाइब सर्वे ने बिहार की राजनीतिक जमीन पर एक दिलचस्प तस्वीर पेश की है. दरअसल, सर्वे के मुताबिक लगता है कि बिहार की जनता भी अब मल्टीपोलर सोच की ओर बढ़ती दिख रही है. एक ओर जहां तेजस्वी यादव अब भी सबसे पसंदीदा चेहरा हैं, वहीं बीते सर्वे की तुलना में उनकी घट रही लोकप्रियता बताती है कि जनता उन्हें लेकर 100% आश्वस्त नहीं है. दूसरी ओर, नीतीश कुमार की वापसी यह बताती है कि विरोध के बीच भी उनकी स्वीकार्यता बरकरार है, और शायद लोगों को स्थायित्व का भरोसा अब भी उनके चेहरे में दिखता है. यह सर्वे बताता है कि मतदान की दृष्टि से जनता परिवर्तन चाहती है, लेकिन परिवर्तन की दिशा स्पष्ट नहीं है.

क्या संकेत दे रहा है ये सर्वे?

विभिन्न नामों के प्रति जनता के मन का उतार‑चढ़ाव यह दिखाता है कि विकल्पों की विविधता बढ़ गई है और जनता सिर्फ एक ही पार्टी या नेता तक सीमित नहीं रहना चाहती. सर्वे की खास बात यह निकली है कि एनडीए खेमे की संयुक्त लोकप्रियता महागठबंधन से आगे निकल रही है, लेकिन यह बढ़त अब भी निर्णायक नहीं है. प्रशांत किशोर जैसे वैकल्पिक चेहरों को 13% से ज्यादा समर्थन मिलना इस बात का साफ संकेत है कि मतदाता बदलाव को लेकर खुला रवैया अपना रहे हैं. अंततः, यह सर्वे बताता है कि बिहार की जनता स्पष्ट निर्णय लेने से पहले हर विकल्प को तौल रही है. अगले कुछ हफ्ते राजनीति में बहुत कुछ बदल सकते है, और वही तय करेंगे कि चुनावी संग्राम में असली विजेता कौन होगा.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 14, 2025, 16:02 IST

homebihar

नीतीश, तेजस्वी या कोई और...कौन बनेगा बिहार का CM? सर्वे में छुपे हैं बड़े राज!

Read Full Article at Source