243 में से 130 विधायक 'निकम्मे', टिकट मिलने पर हार तय! हुआ चौंकाने वाला खुलासा

2 hours ago

Last Updated:September 14, 2025, 17:56 IST

Bihar Chunav :वोट वाइब सर्वे में बिहार चुनाव 2025 के लिए 53.5 प्रतिशत जनता ने मौजूदा विधायक को वोट न देने की बात कही, तेजस्वी यादव सीएम के लिए पहली पसंद बने हैं. इस सर्वे में महागठबंधन को फायदा मिलात हुआ नजर आ रहा है.

243 में से 130 विधायक 'निकम्मे', टिकट मिलने पर हार तय! हुआ चौंकाने वाला खुलासाबिहार चुनाव के ताजा सर्वे में मौजूदा विधायकों को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

पटना. बिहार चुनाव 2025 से पहले वोट वाइब के सर्वे से कई पार्टियों की नींद उड़ने वाली है. इस सर्वे रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं. सीएम नीतीश कुमार की लोकप्रियता से लेकर आरजेडी के सीएम फेस तेजस्वी यादव के सीएम बनने को लेकर सर्वे किया गया है. सर्वे में पूछा गया कि बिहार में सत्ता विरोधी लहर है या नहीं? मुख्यमंत्री के रूप में कौन सा चेहरा सबसे दमदार है? बिहार के लोग मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहते हैं? इस बार के बिहार चुनाव में बड़ा मुद्दा क्या रहने वाला है? इस तरह के कई सवाल किए गए. लेकिन एक ऐसा सवाल जनता से किया गया, जिससे सभी पार्टियों की नींद उड़ गई है. वोट वाइब ने जनता से पूछा, यदि आपके मौजूदा विधायक को पार्टी फिर से टिकट देगी तो क्या आप वोट देंगे? इस सवाल के जवाब में 53.5 प्रतिशत लोगों ने कहा नहीं, 14.7 प्रतिशत लोगों ने कहा पता नहीं और 31.8 प्रतिशत मतदाताओं ने कहा हां. इस लिहाज से देखें तो 243 में से 130 विधायक जनता की नजर में ‘निकम्मा’ हैं.

बिहार चुनाव को लेकर बीते कुछ दिनों से कई सर्वे आए हैं. यह सर्वे पिछले दो-तीन सर्वे से थोड़ा अलग है. क्योंकि वोट वाइव के सर्वे में महागठबंधन को लाभ मिलता नजर आ रहा है. खासकर सीएम नीतीश कुमार का ग्राफ को नीचे दिखाया गया है. एनडीए की स्थिति भी महागठबंधन की तुलना में कमजोर नजर आ रही है. इस सर्वे में सरकार के प्रति नराजगी यानी एंटी इनकंबेंसी भी दिख रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता में पिछले सर्वे की तुलना में बढ़ा है. लेकिन इसके बावजूद तेजस्वी यादव अभी भी सीएम के रूप में जनता की पहली पसंद हैं. लेकिन इस सर्वे में मौजूदा विधायकों के प्रति नाराजगी सभी दलों के खतरे की घंटी है.

इस सर्वे में मौजूदा विधायकों के प्रति नाराजगी सभी दलों के खतरे की घंटी है.

कौन विधायक जनता के निशाने पर हैं?

शहरी क्षेत्रों के मौजूदा विधायक के बारे में 57 प्रतिशत जनता ने कहा है कि वोट नहीं देंगे. 31 प्रतिशत लोगों ने वोट देने की बात की है. जबकि, 12 प्रतिशत मतदाताओं ने कहा है कि अभी डिसाइड नहीं किए हैं या पता नहीं है. वहीं, ग्रामीण सीटों के विधायकों के बारे में जनता की राय थोड़ा शहरी क्षेत्र के विधायकों से अलग है. ग्रामीण क्षेत्र के 52 प्रतिशत मतदाताओं ने मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं देने की बात की है. जबकि, 32 प्रतिशत ने कहा है कि मोजूदा विधायकों को वोट देंगे. वहीं 16 प्रतिशत मतदाताओं ने कहा है कि अभी तक फैसला नहीं किया है या पता नहीं है.

शहरी और ग्रामीण वोटर्स की पसंद

55 प्रतिशत पुरुष वोटर्स ने कहा है कि अगर वर्तमान विधायक चुनाव लड़ते हैं तो उनको वोट नहीं देंगे. 51 प्रतिशत महिला वोटर्स भी मौजूदा विधायक को वोट नहीं करने की बात सर्वे में बताया है. 18 साल से 24 साल उम्र के 54 प्रतिशत वोटर्स ने मौजूदा विधायक को वोट नहीं देने की बात कही है. 25 से 34 साल आयु वर्ग के 57 प्रतिशत लोगों ने भी मौजूदा विधायक को वोट नहीं देने का ऐलान सर्वे में किया है. 35 साल से 44 साल आयु वर्ग के 55 प्रतिशत वोटरों ने भी मौजूदा विधायकों को वोट नहीं देने की बात सर्वे में कही है.

ये भी पढ़ें: Bihar Chunav Survey Report: नीतीश सरकार के खिलाफ ‘जबरदस्त लहर’, आ गया ताजा सर्वे, NDA की क्यों हुई नींद गायब?

कुलमिलाकर इस सर्वे ने बिहार के सभी पार्टियों को सोचने को मजबूर किया है कि क्या वह मौजूदा विधायक को टिकट दें या नहीं दें. वोट वाइव का सर्वे 3 सितंबर से लेकर 10 सितंबर के बीच किया गया. इस सर्वे में कुल 5635 सैंपल कलेक्ट किए गए हैं. इसमें पुरुष सैंपल 52% और महिलाएं 48% हैं. इसमें भी जाति समुदाय के आधार पर अनुसूचित जाति के 20% लोगों की हिस्सेदारी है, जबकि अनुसूचित जनजाति के दो प्रतिशत लोगों से बात की गई है. अदर बैकवर्ड क्लास यानी पिछड़े वर्ग के 44% लोगों ने इसमें पार्टिसिपेट किया है, जबकि अपर कास्ट के हिंदुओं में 16% से बात की गई है. जबकि मुस्लिमों की करीब 18% की भागीदारी रही है. इसके अलावा अन्य वर्गों के एक प्रतिशत लोगों से पूछा गया है. इसको कैटेगरी में बांटते हैं तो शहरी क्षेत्र के 30% और ग्रामीण आबादी के 70% लोगों से बात की गई है.

रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 14, 2025, 17:56 IST

homebihar

243 में से 130 विधायक 'निकम्मे', टिकट मिलने पर हार तय! हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Read Full Article at Source