तेलंगाना में डॉक्टर चला रहा ड्रग्स रैकेट, STF ने किया भंडाफोड़; 3 दोस्त शामिल

5 hours ago

Last Updated:November 04, 2025, 15:36 IST

Hyderabad: मुशीराबाद इलाके में STF ने एक डॉक्टर के घर से ड्रग्स का जाल पकड़ा. पोस्ट-ग्रेजुएट डॉक्टर जॉन पॉल ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर घर को ड्रग्स का अड्डा बना रखा था. पुलिस ने छापेमारी में छह तरह की महंगी ड्रग्स बरामद कीं, जबकि उसके तीन साथी फरार हैं.

तेलंगाना में डॉक्टर चला रहा ड्रग्स रैकेट, STF ने किया भंडाफोड़; 3 दोस्त शामिलSTF ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.

मुशीराबाद इलाके में पुलिस ने एक ऐसी रेड की, जिसने हैरान कर दिया. एक पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टर का किराए का घर असल में ड्रग्स की सप्लाई का बड़ा अड्डा निकला. यह जगह न सिर्फ माल रखने की लोकेशन थी, बल्कि पूरा नेटवर्क यहीं से चलता था.

STF की रेड और क्या क्या मिला
तेलंगाना की एक्साइज स्पेशल टास्क फोर्स की बी टीम ने जॉन पॉल नाम के डॉक्टर के घर पर छापा मारा. पुलिस को यहां से छह तरह की महंगी ड्रग्स मिलीं, जिनकी कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है. डॉक्टर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन उसके तीन साथी प्रमोद, संदीप और शरथ फरार हो गए.

घर से MDMA, LSD स्टिक, कोकीन, गम्मस और हैशिश ऑयल बरामद हुआ. पुलिस टीम के मुताबिक, इतनी अलग अलग ड्रग्स एक ही जगह मिलना खुद में बड़ी बात है.

कैसे बना डॉक्टर का घर ड्रग्स का सेंटर
जांच में जो बात सामने आई, उसने पुलिस को भी चौंका दिया. जॉन पॉल खुद ड्रग्स लेने का आदी था. इसी लत ने उसे गलत रास्ते पर उतार दिया. उसने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर यह नेटवर्क तैयार किया. ये तीनों दिल्ली और बेंगलुरु से माल मंगाते थे और उसकी सप्लाई जॉन पॉल के घर पर कर देते थे.

इसके बाद वही इन्हें आगे बेचने का काम करता था. बदले में उसे नशा मुफ्त में मिलता था. STF का कहना है कि यह घर कोई आम स्टोरेज नहीं था, बल्कि पूरे रैकेट का मुख्य वितरण केंद्र था.

फरार साथी और आगे की जांच
रेड के बाद से तीनों साथी भागे हुए हैं. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इनके पीछे कौन लोग थे और ड्रग्स की सप्लाई कितनी बड़ी थी. अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती जांच बताती है कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और शहर में कई जगह इनके ग्राहक थे.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Hyderabad,Telangana

First Published :

November 04, 2025, 15:36 IST

homenation

तेलंगाना में डॉक्टर चला रहा ड्रग्स रैकेट, STF ने किया भंडाफोड़; 3 दोस्त शामिल

Read Full Article at Source