Last Updated:July 18, 2025, 19:06 IST
Post Office PLI RPLI scheme: डाक विभाग ने स्नातक पास युवाओं के लिए डाक जीवन बीमा योजना का विस्तार किया है. अब बिना सरकारी नौकरी के भी 10 लाख तक का बीमा संभव है. यह योजना पहले केवल सरकारी कर्मियों के लिए थी.

पहले यह सुविधा सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरी करने वालों मिलती थी.
समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले सहित देशभर के लाखों युवाओं के लिए अब डाक विभाग की ओर से राहत भरी खबर है. डाक विभाग द्वारा संचालित डाक जीवन बीमा (Postal Life Insurance – PLI) की सुविधा अब सिर्फ सरकारी, अर्द्ध सरकारी या संविदा कर्मियों तक सीमित नहीं रही. नए नियमों के तहत अब स्नातक पास कोई भी युवा इस बीमा योजना का लाभ ले सकता है. पहले यह सुविधा केवल उन लोगों के लिए थी जो सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों में थे. लेकिन अब इस दायरे का विस्तार करते हुए डाक विभाग ने आम स्नातक युवाओं को भी जोड़ने का फैसला किया है, जो देश में बढ़ती बीमा की जरूरतों और युवाओं की सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
10 लाख तक का जीवन बीमा अब बिना सरकारी नौकरी के भी संभव
समस्तीपुर डाक विभाग के अधीक्षक दिनेश साह ने जानकारी देते हुए बताया कि अब स्नातक पास कोई भी उम्मीदवार अपने नजदीकी डाकघर से जाकर डाक जीवन बीमा की पॉलिसी ले सकता है. इस योजना के तहत अधिकतम ₹10 लाख तक का जीवन बीमा कराया जा सकता है. उन्होंने बताया कि डाक विभाग ने इस नई सुविधा के प्रचार-प्रसार की भी व्यापक तैयारी शुरू कर दी है ताकि ज्यादा से ज्यादा योग्य युवा इसका लाभ ले सकें. गौरतलब है कि यह देश की सबसे पुरानी सरकारी बीमा योजना है, जिसे ब्रिटिश शासनकाल में 1 फरवरी 1884 को शुरू किया गया था. अब यह योजना केवल नौकरीपेशा लोगों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि पढ़े-लिखे, बेरोजगार या स्वरोजगार करने वाले युवाओं के लिए भी खोली गई है.
दो कैटेगरी में बंटी है योजना PLI और RPLI
डाक जीवन बीमा दो श्रेणियों में बांटा गया है. PLI (Postal Life Insurance) और RPLI (Rural Postal Life Insurance). जहां PLI शहरी क्षेत्र के लोगों, प्रोफेशनल्स और अब स्नातक पास युवाओं के लिए है, वहीं RPLI विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है. PLI के अंतर्गत पहले केवल सरकारी और सेमी-गवर्नमेंट कर्मचारियों को बीमा की सुविधा मिलती थी, जिसमें PSUs, वित्तीय संस्थानों और राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी शामिल थे. वर्ष 2017 में नियमों में कुछ ढील दी गई और इसे डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, वकील जैसे पेशेवरों और लिस्टेड कंपनियों के कर्मचारियों तक विस्तारित किया गया. अब इसमें स्नातक पास युवाओं को भी जोड़ लिया गया है, जिससे बीमा योजना आम जनता के और करीब पहुंच गई है. इससे न केवल युवाओं को वित्तीय सुरक्षा मिलेगी, बल्कि बीमा जागरूकता भी बढ़ेगी.
Location :
Samastipur,Bihar