IIT में पढ़ना अब पहले से आसान, बिना JEE, GATE भी मिल सकता है मौका

3 hours ago

Last Updated:July 18, 2025, 18:44 IST

IIT Course: तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखने वाले कई छात्रों का लक्ष्य IIT होता है. लेकिन JEE या GATE पास करना सभी के लिए आसान नहीं होता. अब बिना इन परीक्षाओं के भी IIT में पढ़ाई का अवसर मिल सकता है...और पढ़ें

IIT में पढ़ना अब पहले से आसान, बिना JEE, GATE भी मिल सकता है मौका

IIT Course: JEE, GATE के बिना आईआईटी से पढ़ाई करने का बढ़िया मौका है.

IIT Course: आईआईटी में पढ़ाई करने का सपना हर उस छात्र का होता है जो तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाना चाहता है. लेकिन आमतौर पर आईआईटी में दाखिला लेने के लिए कठिन प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे JEE या GATE पास करनी होती हैं। इन परीक्षाओं में सफलता पाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता, और कई बार योग्य उम्मीदवार भी कुछ अंकों से चूक जाते हैं. अगर आप भी आईआईटी से पढ़ाई करने की इच्छा रखते हैं लेकिन JEE या GATE क्लियर नहीं कर पाए हैं, तो निराश होने की ज़रूरत नहीं है. अब आपके पास एक नया विकल्प है आईआईटी बॉम्बे ने ऐसे कोर्स शुरू किए हैं जिनमें दाखिले के लिए इन प्रवेश परीक्षाओं की आवश्यकता नहीं है.

तकनीकी क्षेत्रों में तेजी से बढ़ते अवसरों और उद्योगों की बदलती ज़रूरतों को देखते हुए IIT Bombay ने दो नए प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और साइबर सिक्योरिटी लॉन्च किए हैं. इन पाठ्यक्रमों को आईआईटी बॉम्बे की ट्रस्ट लैब (TRUST Lab) द्वारा डिज़ाइन और संचालित किया गया है. खास बात यह है कि ये कोर्स केवल छात्रों के लिए ही नहीं, बल्कि वर्किंग प्रोफेशनल्स और शिक्षकों के लिए भी उपलब्ध हैं. यानी कोई भी व्यक्ति जो इन क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करना चाहता है, वह इनमें दाखिला ले सकता है.

शुरुआत से लेकर एडवांस तक

इस कोर्स की शुरुआत बेसिक तकनीकों से होती है जैसे यूनिक्स, HTML, CSS, और JavaScript
इसके बाद एडवांस्ड विषयों PHP, MERN Stack (MongoDB, Express.js, React, Node.js) Django with React की ओर बढ़ते हैं.

प्रैक्टिकल प्रैक्टिस और प्रोजेक्ट

साप्ताहिक लैब असाइनमेंट, क्लाउड डिप्लॉयमेंट, टेस्टिंग और CI/CD पाइपलाइन जैसे मॉड्यूल इस कोर्स को इंडस्ट्री के हिसाब से बेहद प्रैक्टिकल बनाते हैं.

भविष्य में क्या और जोड़ा जाएगा?

भविष्य के कोर्स में शामिल होंगे:
क्लाउड कंप्यूटिंग
सिस्टम प्रोग्रामिंग
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग

आईआईटी के इस कोर्स में ऐसे मिलेगा दाखिला

हर कोर्स पर्सनल रूप से किया जा सकता है. कम से कम 3 कोर्स पूरे करने पर प्रोफेशनल सर्टिफिकेट मिलेगा. कोर्स को 2 साल के भीतर पूरा करना ज़रूरी है. कोई केंद्रीकृत परीक्षा नहीं है. चयन शैक्षणिक रिकॉर्ड, स्टेटमेंट ऑफ पर्पज़ और अनुशंसा पत्रों के आधार पर होगा.

कौन कर सकता है आवेदन?

कंप्यूटर साइंस या इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स तृतीय/चतुर्थ वर्ष के छात्र संबंधित विषयों के पीजी स्टूडेंट्स और फैकल्टी मेंबर्स आवेदन कर सकते हैं.

फीस कितनी है?

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट- 19,000 रुपये से 36,000 रुपये
साइबर सिक्योरिटी- 36,000 रुपये से 72,000 रुपये

आवेदन की अंतिम तिथि

इन दोनों प्रोग्रामों के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2025 है. अधिक जानकारी और आवेदन के लिए कृपया IIT बॉम्बे ट्रस्ट लैब की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें…

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...

और पढ़ें

homecareer

IIT में पढ़ना अब पहले से आसान, बिना JEE, GATE भी मिल सकता है मौका

Read Full Article at Source