प्यार हुआ बच्चे हुए फिर दोनों को लेकर गायब! फिल्मी है रशियन महिला की लव स्टोरी

3 hours ago

Last Updated:July 18, 2025, 18:20 IST

Russian Women: रशियन महिला नीना कुटिना की लव स्टोरी बेहद ही दिलचस्प है. रूसी मां बच्चों को लेकर गायब हो गई थी, जिसके बाद इजरायली पिता ने मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

प्यार हुआ बच्चे हुए फिर दोनों को लेकर गायब! फिल्मी है रशियन महिला की लव स्टोरी

रशियन महिला और उसके पति की लव स्टोरी.

हाइलाइट्स

नीना कुटिना अपने पति से पहली बार गोवा की बीच पर मिली थीं.इजरायली पिता ने बच्चियों की तलाश में गोवा पुलिस में शिकायत की थी.रूसी महिला बच्चियों को लेकर गोकर्णा की पहाड़ियों में रह रही थी.

कर्नाटक की गुफा में अपने दो बच्चों के साथ मिली रशियन महिला इन दिनों खूब चर्चा में हैं. हो भी क्यों ना, सात सालों से गुफा में रह रही है वो भी हंसी-खुशी. नीना कुटिना को हालांकि, अब वापस उसके देश रूस भेजने की तैयारी हो रही है. सवाल खड़ हो रहे थे कि आखिर इन बच्चों के पिता कौन है. इसकी भी गुत्थी सुलक्ष गई. एक इजलाइली शख्श नीना का पति है. अब इस कपल की लव स्टोरी सामने आई है. जो बहुत ही दिलचस्प है.

कहानी की शुरुआत हुई साल 2017 में, जब इजरायली नागरिक डॉर गोल्डस्टीन की मुलाकात गोवा के अरामबोल बीच पर नीना कुटिना से हुई. दोनों को एक-दूसरे का साथ अच्छा लगा और बात आगे बढ़ती गई. नीना पहले से दो बच्चों की मां थीं और डॉर उनके साथ ही रहने लगे. कुछ वक्त बाद दोनों का रिश्ता और गहरा हो गया.

पैसे को लेकर आई दरार, फिर हुआ रिश्ता खत्म
शुरुआत में सब ठीक चल रहा था, लेकिन डॉर का कहना है कि नीना का व्यवहार धीरे-धीरे बदलने लगा. वे उनसे पैसों की मांग करने लगीं और डॉर को लगने लगा कि उनका इस्तेमाल सिर्फ आर्थिक मदद के लिए किया जा रहा है. इसके बाद डॉर ने रिश्ते से दूरी बनाना शुरू कर दी.

मई 2018 में डॉर ने सोचा कि नीना और उनके बच्चों को इज़रायल ले जाएं, लेकिन वीजा और कागजों की दिक्कतों के कारण नीना को रूस वापस भेज दिया गया. फिर वो यूक्रेन चली गईं और वहीं रहने लगीं.

ईमेल से बताया प्रेग्नेंट हैं
कुछ महीनों बाद, नीना ने ईमेल के जरिए डॉर को बताया कि वो गर्भवती हैं. साल 2018 में यूक्रेन में उनकी पहली बेटी का जन्म हुआ. डॉर उस बच्ची से मिलने यूक्रेन पहुंचे. कुछ समय बाद डॉर और नीना अपनी बेटी के साथ कोस्टा रिका भी गए, लेकिन फिर डॉर इज़रायल लौट गए.

जनवरी 2020 में नीना भारत लौट आईं और गोवा में रहने लगीं. फिर 2020 में नीना ने दूसरी बेटी को जन्म दिया. डॉर ने दावा किया कि वो दोनों बच्चों और नीना की आर्थिक मदद करते रहे, लेकिन भारत नहीं आना चाहते थे क्योंकि उन्हें नीना के गुस्से और झगड़े से डर लगता था.

मां नहीं चाहती थी कि बेटियां स्कूल जाएं
2021 में डॉर भारत आए और अपनी बेटियों से मिलने की कोशिश की. उन्होंने देखा कि नीना बच्चों को स्कूल नहीं भेजती थीं. नीना का मानना था कि औपचारिक शिक्षा जरूरी नहीं है, इसलिए वो बच्चों को घर पर ही रखती थीं. डॉर को इस बात की चिंता होने लगी कि उनकी बेटियों को ठीक से पढ़ाई और समाज से जुड़ाव नहीं मिल रहा.

उन्होंने कहा कि नीना बार-बार जगह बदलती थीं और उनसे छिपकर रहती थीं. बेटियों से मिलने की उनकी हर कोशिश बेकार जाती थी. वो जब भी मिलने आते, नीना बिना बताए गायब हो जाती थीं.

बेटे की मौत के बाद और बिगड़ गया मामला
अक्टूबर 2024 में नीना के पहले रिश्ते से हुए बेटे की एक दुर्घटना में मौत हो गई. नीना बहुत परेशान थीं और पैसों की तंगी से जूझ रही थीं. डॉर ने मदद की और गोवा के एक होटल में नीना और उनकी बेटियों के लिए कमरा बुक कराया. लेकिन वहां भी उन्हें बेटियों से ठीक से मिलने नहीं दिया गया. उन्हें लगा कि नीना बेटियों के दिमाग में उनके खिलाफ बात भर रही हैं.

जब मां दोनों बेटियों को लेकर हो गई गायब
6 नवंबर को डॉर वीजा रिन्यू करवाने नेपाल चले गए. जब वो 22 नवंबर को भारत लौटे तो उन्हें पता चला कि नीना अपनी दोनों बेटियों को लेकर कहीं चली गई हैं. फोन करने पर जवाब नहीं मिला. फिर जानकारी मिली कि नीना उन्हें लेकर कर्नाटक के गोकर्णा में कहीं पहाड़ों में जा छिपी हैं. वहां वो किसी गुफा जैसे इलाके में रह रही थीं.

डॉर को अपनी बेटियों की सेहत और मानसिक स्थिति को लेकर चिंता सताने लगी. उन्होंने गोवा पुलिस में एक मिसिंग पर्सन की शिकायत दर्ज कराई. उनका कहना था कि दोनों बच्चियां न स्कूल जा रही हैं, न किसी हमउम्र बच्चे से मिल रही हैं. वो सिर्फ अपनी मां और उनके कुछ दोस्तों के साथ रहती हैं.

पुलिस ने बुलाया, लेकिन पिता नहीं पहुंचे
डॉर की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें बुलाकर कुछ और जानकारी देने को कहा, लेकिन वो खुद नहीं पहुंचे. अब ये मामला काफी गंभीर हो गया है. डॉर चाहते हैं कि उन्हें अपनी बेटियों की कस्टडी मिले या कम से कम वो उनकी परवरिश में शामिल हो सकें. साथ ही वे नहीं चाहते कि नीना उन्हें रूस वापस ले जाएं.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

प्यार हुआ बच्चे हुए फिर दोनों को लेकर गायब! फिल्मी है रशियन महिला की लव स्टोरी

Read Full Article at Source