BHU में एडमिशन लेने वालों के लिए जरूरी खबर, जारी किया ये अहम नोटिस

4 hours ago

Last Updated:July 18, 2025, 20:18 IST

BHU Admission News: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में एडमिशन लेने जा रहे छात्रों के लिए एक अहम खबर है. इसके लिए बीएचयू ने एक नोटिस जारी किया है. इसके बारे में नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं.

BHU में एडमिशन लेने वालों के लिए जरूरी खबर, जारी किया ये अहम नोटिस

BHU में एडमिशन पाने वालों के लिए जरूरी खबर है.

BHU Admission News: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में एडमिशन लेने वालों के लिए जरूरी खबर है. बीएचयू ने एडमिशन से संबंधित फर्जी संदेशों को लेकर छात्रों को सतर्क रहने की सलाह दी है. विश्वविद्यालय ने एक सार्वजनिक सूचना जारी कर बताया कि कुछ उम्मीदवारों को ऐसे टेक्स्ट मैसेज प्राप्त हो रहे हैं, जिनमें नियमित प्रक्रिया को दरकिनार करते हुए प्रवेश दिलाने के झूठे दावे किए जा रहे हैं. बीएचयू ने यह स्पष्ट किया है कि वह व्हाट्सएप या किसी अन्य अनौपचारिक माध्यम का उपयोग प्रवेश से जुड़ी जानकारी साझा करने के लिए नहीं करता.

यह चेतावनी ऐसे समय में जारी की गई है जब कई छात्रों ने अनचाहे टेक्स्ट संदेश मिलने की शिकायत की है, जिनमें असत्यापित लिंक या वेबसाइट यूआरएल शामिल हैं. विश्वविद्यालय ने कहा है कि ये संदेश धोखाधड़ी का हिस्सा हो सकते हैं और छात्रों को इन्हें नज़रअंदाज़ करने की सख्त सलाह दी गई है.

इस दौरान बीएचयू ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए अपने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो छात्र कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) यूजी 2025 में सफल हुए हैं, वे 31 जुलाई तक बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in या bhucuet.samarth.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं.

विश्वविद्यालय ने यह भी बताया कि प्रवेश से संबंधित सभी आधिकारिक संदेश केवल दो अधिकृत ईमेल पतों admission.help@bhu.ac.in और admission@bhu.ac.in से ही भेजे जाते हैं. ये सूचनाएं अभ्यर्थियों की पंजीकृत ईमेल आईडी पर तथा छात्र पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाती हैं.

बीएचयू ने यह दोहराया है कि वह किसी भी अनौपचारिक माध्यम जैसे व्हाट्सएप के जरिए प्रवेश की पुष्टि या जानकारी नहीं भेजता. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे केवल विश्वविद्यालय के आधिकारिक पोर्टल और ईमेल से प्राप्त सूचनाओं पर ही भरोसा करें.

अंतिम दिशा-निर्देश

छात्रों से आग्रह किया गया है कि वे प्रवेश से संबंधित अपडेट प्राप्त करने के लिए समय-समय पर अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी और बीएचयू के आधिकारिक प्रवेश पृष्ठ की जांच करते रहें, ताकि वे किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बच सकें.

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...

और पढ़ें

homecareer

BHU में एडमिशन लेने वालों के लिए जरूरी खबर, जारी किया ये अहम नोटिस

Read Full Article at Source