Last Updated:July 18, 2025, 23:17 IST

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के खड़गपुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में बीटेक चतुर्थ वर्ष में अध्ययनरत एक छात्र का शुक्रवार को छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका शव मिला. इस साल जनवरी के बाद से आईआईटी परिसर में यह इस तरह का चौथा मामला है.
संस्थान के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई’ को बताया कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र रीतम मंडल (21) को परिसर के राजेंद्र प्रसाद (आरपी) हॉल छात्रावास भवन में उसके कमरे में फंदे से लटका पाया गया.
छात्रावास में रीतम के साथ रहने वाले एक छात्र ने बताया कि कोलकाता निवासी यह छात्र बृहस्पतिवार रात भोजन करने के बाद अपने कमरे में चला गया था और उसके व्यवहार में किसी तरह की कोई असामान्यता नहीं थी.
आईआईटी के अधिकारी ने बताया कि बार-बार दरवाजा खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसके बाद सुबह परिसर स्थित चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने संस्थान के सुरक्षा गार्डों के साथ दोपहर करीब 12 बजे दरवाजा तोड़ा और शव को फंदे से लटका पाया. अधिकारी ने बताया कि छात्र के परिवार को सूचित कर दिया गया है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
Location :
Kharagpur,Paschim Medinipur,West Bengal