Last Updated:July 18, 2025, 13:45 IST
BA LLB vs BBA LLB: एलएलबी यानी लॉ एजुकेशन में कई तरह के इंटीग्रेटेड कोर्सेस हैं. इनमें बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. जानिए दोनों के बीच अंतर.

BA LLB vs BBA LLB: लॉ के इंटीग्रेटेड कोर्सेस के बीच कई अंतर हैं
हाइलाइट्स
बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी लॉ के इंटीग्रेटेड कोर्स हैं.बीए एलएलबी आर्ट्स और बीबीए एलएलबी मैनेजमेंट विषयों पर आधारित है.बीबीए एलएलबी कोर्स ज्यादा डिमांड में है.नई दिल्ली (BA LLB vs BBA LLB Difference). बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी 5 साल के इंटीग्रेटेड कोर्सेस हैं. ये दोनों कोर्स कानून की पढ़ाई को कला और बिजनेस मैनेजमेंट के साथ जोड़ते हैं. बीए एलएलबी में इतिहास, समाजशास्त्र और राजनीति विज्ञान जैसे विषयों की पढ़ाई होती है. यह कोर्स सामाजिक और संवैधानिक कानून पर केंद्रित है. वहीं, बीबीए एलएलबी कोर्स बिजनेस मैनेजमेंट, फाइनेंशियल एकाउंटिंग और कॉरपोरेट कानून जैसे विषयों पर फोकस्ड है.
बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी कोर्स में एडमिशन के लिए CLAT, AILET या SLAT जैसे प्रवेश परीक्षाएं पास करना अनिवार्य है. बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी कोर्स NLU दिल्ली, सिम्बायोसिस पुणे और क्राइस्ट यूनिवर्सिटी जैसे टॉप संस्थानों में उपलब्ध हैं. ये दोनों ही इंटीग्रेटेड कोर्स स्टूडेंट्स को लीगल और बिजनेस फील्ड में करियर बनाने के लिए तैयार करते हैं. भारत में बढ़ते कॉरपोरेट क्षेत्र और 5.2 करोड़ से अधिक लंबित मुकदमों (2025 तक) के कारण इन कोर्स की मांग बढ़ रही है.
बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी में क्या अंतर है?
सोशल जस्टिस और क्रिमिनल लॉ में रुचि रखने वालों के लिए बीए एलएलबी बेस्ट है. वहीं, कॉरपोरेट वकील और बिजनेस कंसल्टेंट बनने की इच्छा रखने वालों के लिए बीबीए एलएलबी बढ़िया करियर विकल्प प्रदान करेगा.
1- मुख्य विषय
बीए एलएलबी: इसमें इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र और अर्थशास्त्र जैसे विषयों की पढ़ाई होती है.
बीबीए एलएलबी: बिजनेस मैनेजमेंट, फाइनेंशियल एकाउंटिंग, मार्केटिंग और ऑर्गनाइजेशनल बिहेवियर जैसे मैनेजमेंट विषय पढ़ाए जाते हैं.
2- फोकस क्षेत्र
बीए एलएलबी: सामाजिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संदर्भों में कानून पर जोर देता है.
बीबीए एलएलबी: कॉरपोरेट कानून, बिजनेस स्ट्रैटेजी और कमर्शियल नियमों पर केंद्रित है.
3- करियर पाथ
बीए एलएलबी: क्रिमिनल लॉ, संवैधानिक कानून और सोशल वर्क से संबंधित करियर (जैसे जज, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर) के लिए उपयुक्त.
बीबीए एलएलबी: कॉरपोरेट वकील, कंपनी सेक्रेटरी या बिजनेस कंसल्टेंट जैसे कॉरपोरेट क्षेत्र के लिए बेहतर.
4- कौशल विकास
बीए एलएलबी: एनालिटिकल और रिसर्च स्किल, सामाजिक मुद्दों की समझ को बढ़ावा देता है.
बीबीए एलएलबी: मैनेजमेंट, लीडरशिप और व्यावसायिक निर्णय लेने की क्षमता विकसित करता है.
5- प्रवेश परीक्षा
बीए एलएलबी: CLAT, AILET और कुछ यूनिवर्सिटी स्पेसिफिक परीक्षाएं (जैसे DU LLB).
बीबीए एलएलबी: CLAT, AILET, SLAT (सिम्बायोसिस) और LSAT (कुछ संस्थानों में अलग मेरिट प्रक्रिया).
6- लोकप्रियता
बीए एलएलबी: सामान्य कानून और सामाजिक न्याय में रुचि रखने वालों के बीच ज्यादा लोकप्रिय.
बीबीए एलएलबी: कॉरपोरेट और बिजनेस क्षेत्र में रुचि रखने वालों के लिए बेस्ट.
7- संस्थान
बीए एलएलबी: NLU दिल्ली, BHU और AMU जैसे संस्थानों में एडमिशन ले सकते हैं.
बीबीए एलएलबी: सिम्बायोसिस पुणे, बेनेट यूनिवर्सिटी और क्राइस्ट यूनिवर्सिटी इसके लिए प्रसिद्ध हैं.
8- कॉरपोरेट क्षेत्र में मांग
बीए एलएलबी: कॉरपोरेट में लिमिटेड डिमांड, मुख्य रूप से सिविल या संवैधानिक कानून में ज्यादा अवसर.
बीबीए एलएलबी: कॉरपोरेट कानून, compliance और merger acquisition में ज्यादा डिमांड.
9- पाठ्यक्रम की संरचना
बीए एलएलबी: सामाजिक विज्ञान और आर्ट्स स्ट्रीम के विषयों के साथ कानून के सिद्धांतों पर फोकस.
बीबीए एलएलबी: बिजनेस मैनेजमेंट, फाइनेंस और कॉरपोरेट गवर्नेंस पर केंद्रित पाठ्यक्रम.
10- सैलरी संभावनाएं
बीए एलएलबी: शुरुआती सैलरी 3-6 लाख रुपये सालाना, सिविल/आपराधिक कानून में कम, ज्यूडिशियल सर्विसेज में अधिक.
बीबीए एलएलबी: शुरुआती सैलरी 4-8 लाख रुपये सालाना, कॉरपोरेट लॉ फर्म में 15-20 लाख तक (5 वर्ष अनुभव के बाद).
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें