स्वच्छता सर्वेः कभी नंबर-1 था शिमला,अब इतनी रेंकिंग मिली, जिसकी नहीं थी उम्मीद

4 hours ago

Last Updated:July 18, 2025, 15:24 IST

Swachhta Survey 2025 List: स्वच्छता सर्वेक्षण में शिमला 824 शहरों में 347वें स्थान पर रहा, जबकि ठियोग पहले स्थान पर आया. शिमला के महापौर ने सर्वेक्षण पर सवाल उठाए हैं.

स्वच्छता सर्वेः कभी नंबर-1 था शिमला,अब इतनी रेंकिंग मिली, जिसकी नहीं थी उम्मीद

सबसे साफ शहरों की सूची में शिमला का बुरा हाल है. (PTI)

हाइलाइट्स

शिमला स्वच्छता रैंकिंग में 347वें स्थान पर रहा.ठियोग स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले स्थान पर आया.शिमला के महापौर ने सर्वेक्षण पर सवाल उठाए.

कपिल ठाकुर

शिमला. देश के 824 शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण किया गया और 2024-25 की स्वच्छता रैंकिंग में हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला फिसड्डी साबित हुआ. शिमला को इन 824 शहरों में 347वें स्थान पर रहा. चौंकाने वाली बात है कि शिमला जिले का ठियोग स्वच्छता के मामले में अब पूरे प्रदेश में पहले नंबर पर आया है.

इसके अलावा, सर्वेक्षण में हमीरपुर जिले के नादौन को दूसरा और शिमला सिटी को तीसरा रैंक मिला है. 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में ठियोग घरों से कूड़ा उठाने के साथ कचरा प्रबंधन में भी आगे रहा. ठियोग से निकलने वाले कचरे का निपटारा शिमला नगर निगम ही अपने भरयाल कूड़ा संयंत्र में करता है.

उधर, शिमला शहर के महापौर ने इस बार हुए सर्वेक्षण पर पश्न चिन्ह लगाए है कहा स्कोच अवार्ड वाले शिमला शहर के साथ अन्याय हुआ है. हमें नहीं मालुम ये किस तरिके का सर्वेक्षण हुआ है नदियां हमारे पास है ही नहीं लेकिन उसमें भी हमारे नंबर काटे गए है, हम इसका खुलकर विरोध कर रहे है कमिशनर के माध्यम से भी आपत्ति दर्ज करवाई जा रही है और मंत्रालय को भी चिठ्ठी लिखी जा रही है ना जाने किन मापदंडों को ध्यान में रखकर ये सर्वेक्षण हुआ है.

क्यों पीछे रह गया शिमला

शहर को रिहायशी इलाकों और बाजारों में सफाई व्यवस्था के लिए कुछ हद तक अंक जरूर मिले, लेकिन घरों से कूड़ा संग्रह, गीला‑सूखा कचरे का पृथक्करण, वैज्ञानिक कचरा निपटान, और जल स्रोतों की सफाई जैसे महत्त्वपूर्ण पहलुओं में शिमला पीछे रह गया. हालांकि, ठियोग की जमीनी हकीकत भी कुछ और ही है और दबी जुबान में लोग सवाल उठा रहे हैं.

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...

और पढ़ें

Location :

Shimla,Shimla,Himachal Pradesh

Read Full Article at Source