कमजोर छात्रों को मिलेगा नया सहारा, दिल्ली सरकार ने नियुक्त किए 56 मेंटर्स

8 hours ago

Last Updated:July 03, 2025, 08:19 IST

Delhi Government School News: दिल्ली सरकार ने 2024-25 में 56 सरकारी स्कूलों को चिन्हित किया है, जहां कक्षा 9वीं और 11वीं का पास प्रतिशत 45% से कम है. इन स्कूलों में वरिष्ठ अधिकारियों को मेंटर नियुक्त कर शिक्षा ...और पढ़ें

कमजोर छात्रों को मिलेगा नया सहारा, दिल्ली सरकार ने नियुक्त किए 56 मेंटर्स

Delhi Govt School: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 56 मेंटर्स नियुक्त किए गए हैं.

Delhi Government School News: दिल्ली सरकार ने शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए एक ठोस और व्यावहारिक कदम उठाया है. शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के दौरान राजधानी के 56 ऐसे सरकारी स्कूलों की पहचान की गई है, जहां कक्षा 9वीं और 11वीं में छात्रों का पास प्रतिशत 45% से कम रहा. इन स्कूलों के शैक्षणिक प्रदर्शन को सुधारने के उद्देश्य से वहां वरिष्ठ अधिकारियों को मेंटर नियुक्त किया गया है.

मेंटर्स की भूमिका और ज़िम्मेदारी

प्रत्येक मेंटर को एक-एक स्कूल की ज़िम्मेदारी दी गई है. ये अधिकारी लगातार पूरे शैक्षणिक सत्र और अगले सत्र (2025-26) तक स्कूलों का मार्गदर्शन करेंगे. हर पंद्रह दिन में एक बार वे संबंधित स्कूल का दौरा करेंगे और अपनी रिपोर्ट शिक्षा विभाग के MIS पोर्टल पर अपलोड करेंगे. इस रिपोर्ट में छात्र उपस्थिति, शिक्षण गुणवत्ता, विषय-वार प्रदर्शन, शिक्षण-सामग्री का उपयोग और स्कूल से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल होंगी.

“मिशन मैथमैटिक्स” और एनरिचमेंट क्लासेस की निगरानी

सरकार पहले से ही गणित में कमजोर छात्रों की मदद के लिए “मिशन मैथमैटिक्स” और “एनरिचमेंट क्लासेस” जैसे कार्यक्रम चला रही है. अब मेंटर्स यह सुनिश्चित करेंगे कि इन पहलों का लाभ छात्रों तक पहुंच रहा है या नहीं. वे कक्षा 6 से 10वीं तक के छात्रों की गणितीय समझ को सुधारने पर विशेष ध्यान देंगे, ताकि बच्चों की बुनियादी गणना क्षमता मजबूत हो और उनका आत्मविश्वास बढ़े.

ज़िला और ज़ोनल स्तर पर भी निगरानी

इस पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता और प्रभावशीलता बनाए रखने के लिए ज़िला और ज़ोनल अधिकारी भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे. वे मेंटर्स की रिपोर्टों की समीक्षा करेंगे और ज़रूरत पड़ने पर स्कूलों को अतिरिक्त संसाधन या सहायता उपलब्ध कराएंगे. यदि किसी विद्यालय में लगातार खराब प्रदर्शन पाया गया, तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी.

शिक्षा प्रणाली में सुधार की दिशा में बड़ा कदम

दिल्ली सरकार का यह कदम शिक्षा प्रणाली को अधिक उत्तरदायी और परिणामोन्मुख बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. विशेष रूप से कमजोर छात्रों को ध्यान में रखते हुए लिए गए इस फैसले से उम्मीद है कि अगले कुछ वर्षों में इन स्कूलों के शैक्षणिक परिणामों में सुधार देखने को मिलेगा.

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...

और पढ़ें

homecareer

कमजोर छात्रों को मिलेगा नया सहारा, दिल्ली सरकार ने नियुक्त किए 56 मेंटर्स

Read Full Article at Source