CM ने जिसे थप्पड़ मारने के लिए उठाया था हाथ, उस ASP ने कहा- नौकरी नहीं करेंगे!

4 hours ago

Last Updated:July 03, 2025, 12:37 IST

Karnataka CM slap Incident: मंच पर जिस अफसर को थप्पड़ मारने के लिए सीएम सिद्धारमैया ने हाथ उठाया था, उसी अफसर ने अब VRS की मांग की है. ASP नारायण ने कहा बात आत्मसम्मान की है.

CM ने जिसे थप्पड़ मारने के लिए उठाया था हाथ, उस ASP ने कहा- नौकरी नहीं करेंगे!

ASP नारायण ने कर्नाटक सरकार से VRS की मांग की है.

हाइलाइट्स

बेलगावी में CM ने मंच पर ASP को थप्पड़ मारने की कोशिश की थी.31 साल सेवा देने वाले अफसर ने अपमान से दुखी होकर VRS की मांग की है.सीएम और गृहमंत्री ने पुलिस अधिकारी को मनाने की कोशिश की.

कर्नाटक की राजनीति में इस समय हलचम मची हुई है. सीएम की सुर्सी के लिए घमासान मचा है. इसी बीच सीएम सिद्धारमैया की एक पुरानी घटना को लेकर नया विवाद सामने आया है. दरअसल, कहानी कुछ ऐसी है कि, कुछ दिनों पहले सीएम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. मंच पर उन्हें एक पुलिस अवसर को थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाते हुए देखा गया था. उसी पुलिस अधिकारी ने अब सरकार से रिटायरमेंट की मांग की है. आइए समझते हैं, उस दिन क्या हुई थी पूरी घटना, और अफसर ने रिटायरमेंट की मांग क्यों की?

मंच पर सबके सामने मारने वाले थे थप्पड़
अप्रैल महीने में कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम हुआ था. इस कार्यक्रम में खुद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी पहुंचे थे. सबकुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन तभी कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अचानक विरोध शुरू कर दिया. उन्होंने CM और सरकार के खिलाफ नारे लगाए और काले झंडे भी दिखाए. यह देखकर CM गुस्से में आ गए.

Assistant Superintendent of Police (ASP) Shri Narayan Bharamani, who was nearly slapped by Chief Minister Siddaramaiah during a self-promotional Congress event, has now applied for voluntary retirement.

We could only imagine the humiliation he had to go through because of the… https://t.co/dkF3Kn1pky

गुस्से में उन्होंने मंच से पूछा – “यहां के एसपी कौन हैं?” उसी समय ड्यूटी पर मौजूद ASP नारायण वी. बारमणी को बुलाया गया, जो धारवाड़ से बेलगावी में तैनात किए गए थे. जैसे ही बारमणी मंच पर पहुंचे, CM ने ऐसा हाथ उठाया मानो वह उन्हें थप्पड़ मारने वाले हों. ये सब कुछ जनता के सामने हुआ.

ASP ने बताया क्यों लेना है रिटायरमेंट?
इस घटना के बाद ASP नारायण बारमणी अंदर से बहुत दुखी हो गए. उन्होंने खुद को अपमानित महसूस किया और फैसला लिया कि अब वो पुलिस की नौकरी नहीं करना चाहते. बारमणी पिछले 31 सालों से पुलिस विभाग में सेवा दे रहे हैं और अभी उनकी रिटायरमेंट में चार साल बाकी हैं. लेकिन उन्होंने एक महीने पहले ही सरकार को पत्र भेज दिया और स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) की मांग की.

उन्होंने अपने पत्र में साफ लिखा कि बेलगावी की इस घटना के बाद वह अब नौकरी जारी नहीं रख सकते. वो चाहते हैं कि सरकार जल्द से जल्द उनके VRS को मंजूरी दे.

अब खुद सीएम मना रहे!
जब यह मामला सरकार तक पहुंचा तो मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने खुद
बारमणी को बुलाया. उन्होंने बारमणी को समझाने की कोशिश की कि वह अपना फैसला वापस ले लें. लेकिन बारमणी अब भी अपने फैसले पर टिके हुए हैं. उनका कहना है कि जो कुछ हुआ, वह उनके आत्मसम्मान के खिलाफ था और अब वह दोबारा वही फील नहीं करना चाहते.

पुलिसवालों ने भी जताई नाराजगी
मुख्यमंत्री का इस तरह मंच से गुस्सा दिखाना और एक सीनियर पुलिस अफसर को थप्पड़ दिखाना, इस पर जनता ने भी नाराजगी जताई है. विपक्षी पार्टियों भी इस घटना की आलोचना कर रही हैं. उनका कहना है कि ये एक अफसर का नहीं, पूरे पुलिस सिस्टम का अपमान है. पुलिस विभाग के कई लोगों ने अंदर ही अंदर इस पर नाराजगी जताई, लेकिन किसी ने खुलकर कुछ नहीं कहा.

अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि सरकार नारायण बारमणी की VRS अर्जी मंजूर करती है या नहीं. फिलहाल बारमणी अपने आत्मसम्मान के साथ खड़े हैं और सरकार के जवाब का इंतजार कर रहे हैं.

homenation

CM ने जिसे थप्पड़ मारने के लिए उठाया था हाथ, उस ASP ने कहा- नौकरी नहीं करेंगे!

Read Full Article at Source