11 केस में चार्जशीट, फिर जूनियर को बनाया शिकार, लॉ छात्रा रेप में महाखुलासा

7 hours ago

Last Updated:July 03, 2025, 11:28 IST

Kolkata Law Student Rape Case: कोलकाता में लॉ स्‍टूडेंट से रेप करने के मामले का मुख्‍य आरोपी मोनोजीत मिश्रा शातिर रहा है. साल 2013 से उसके खिलाफ 11 एफआईआर दर्ज की गई और पुलिस हर मामले में चार्जशीट दाखिल कर चुकी...और पढ़ें

11 केस में चार्जशीट, फिर जूनियर को बनाया शिकार, लॉ छात्रा रेप में महाखुलासा

लॉ कॉलेज की छात्रा से रेप मामले के मुख्‍य आरोपी मोनोजीत मिश्रा को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

हाइलाइट्स

कोलकाता लॉ स्‍टूडेंट रेप केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ हैमुख्‍य आरोपी मोनोजीत मिश्रा की एक-एक हरकत आ रही सामनेमोनोजीत के खिलाफ 11 मामलों में चार्जशीट, फिर भी था आजाद

Kolkata Law Student Rape Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित एक लॉ कॉलेज की छात्रा से गैंगरेप के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इस कांड के मुख्‍य आरोपी मोनोजीत मिश्रा को लेकर अब नई जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि मोनोजीत के खिलाफ साल 2013 से अभी तक (गैंगरेप की घटना से पहले) 11 एफआईआर दर्ज की गई हैं. इन सब मामलों में उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. इसके बावजूद वह फ्री घूम रहा था. मोनोजीत इस गलतफहमी में लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ रेप करने वाले मामले में भी वह बच निकलेगा. लेकिन इस बार वह कानून के लंबे हाथ की गिरफ्त में आ गया. मोनोजीत छात्रा से रेप के बाद भी साजिश रचने से बाज नहीं आया था.

दरअसल, 25 जून को एक लॉ छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा (Monojit Mishra) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ मामले में नामजद अन्य आरोपियों (परमीत मुखर्जी और जैब अहमद) को भी पुलिस ने दबोच लिया है. एक अन्‍य आरोपी को भी पकड़ा गया है. पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे सामने आए हैं, जिससे साफ है कि अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपी काफी सोच-समझकर बच निकलने की योजना बना रहे थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपराध के बाद मोनोजीत ने अपने कुछ भरोसेमंद साथियों को कॉलेज कैंपस में ही रुकने और पास के कस्बा पुलिस थाने की गतिविधियों पर पूरी रात नजर रखने का निर्देश दिया था. उसी समय मोनोजीत, परमीत और जैब कॉलेज छोड़कर निकल गए. लगभग उसी वक्त जब पीड़िता को उसके पिता लेने आए थे.

दोस्‍तों से मांगी थी मदद

‘टाइम्‍स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, जांच में यह भी सामने आया है कि अगले दिन सुबह मोनोजीत ने कॉलेज के एक अधिकारी को फोन किया था. अधिकारी का दावा है कि बातचीत केवल कॉलेज संबंधी विषयों तक सीमित रही. दूसरी ओर, परमीत ने अगले दिन एक वकील से संपर्क किया था. इन दोनों ने कॉलेज के कई वरिष्ठ छात्रों (जिनमें कुछ का राजनीतिक जुड़ाव भी है) से मदद मांगी, लेकिन उन्हें सभी ने मना कर दिया और अपने कर्मों का अंजाम भुगतने की बात कही. मामले की छानबीन कर रहे वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि 26 जून की शाम मोनोजीत और जैब बेलीगंज स्टेशन के पास फर्न रोड इलाके में किसी से मिलने पहुंचे थे. शाम 6:25 बजे के आसपास पुलिस को उनकी लोकेशन का पता चला और करीब एक घंटे बाद उन्हें तालबगान इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.

बच निकलने का था भरोसा

गिरफ्तारी के बाद मोनोजीत ने पुलिस से कहा कि उसे भरोसा था कि पीड़िता मामला दर्ज नहीं कराएगी और उनके मोबाइल फोन में मौजूद वीडियो क्लिप उनके खिलाफ किसी भी शिकायत को रोकने के लिए पर्याप्त दबाव बना लेगी. उल्लेखनीय है कि मोनोजीत के खिलाफ साल 2013 से अब तक 11 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और पुलिस ने हर मामले में चार्जशीट दाखिल की है. इसके बावजूद वह खुलेआम घूमता रहा. पुलिस का दावा है कि इस बार आरोपी के खिलाफ मजबूत सबूत इकट्ठा किए गए हैं. जिस गार्ड रूम में घटना को अंजाम दिया गया, वहां से एक बिस्तर की चादर बरामद की गई है, जिस पर दाग हैं. फॉरेंसिक जांच में इसके अहम साक्ष्य होने की संभावना है. अधिकारियों ने कहा कि अब तक किसी गंभीर सबूत के साथ छेड़छाड़ के संकेत नहीं मिले हैं.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

Kolkata,West Bengal

homenation

11 केस में चार्जशीट, फिर जूनियर को बनाया शिकार, लॉ छात्रा रेप में महाखुलासा

Read Full Article at Source