Last Updated:October 23, 2025, 10:48 IST
हैदराबाद के घाटकेसर में गौ रक्षक सोनू पर गौ तस्कर माफिया ने गोली चलाई, भाजपा ने एआईएमआईएम पर आरोप लगाया, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घटनार के बाद प्रदेश का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. भाजपा ने एआईएमआईएम पर निशाना साधा है.

नई दिल्ली. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के घाटकेसर इलाके में बुधवार को गौ रक्षक सोनू पर हमला किया गया. उस पर गौ तस्कर माफिया ने गोली चला दी. वे अस्पताल में जिंदगी से लड़ रहे हैं. पुलिस ने संदिग्धों की पहचान करके गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. इस घटना के बाद राजनीतिक माहौल गरम हो गया है. भाजपा ने एआईएमआईएम पर निशाना साधा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनू (असली नाम प्रशांत कुमार उर्फ सोनी सिंह) को कुछ लोगों ने गौ तस्करी की जानकारी देने के बहाने घाटकेसर में बुलाया. जैसे ही वो बुलाए स्थान पर पहुंचे. हमलावरों ने उन पर गोली मार दी. गोली उनके सीने में लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. रचकोंडा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की. सोनू रामपल्ली, कीसारा मंडल के निवासी हैं. विशेष टीमें हमलावरों को पकड़ने के लिए लगी हैं. सोनू की सर्जरी हो चुकी है, लेकिन खतरा बरकरार है.
सोनू की मां ने एएनआई से बातचीत में कहा कि मेरा बेटा जिंदगी से लड़ रहा है. गौरक्षा के लिए 10 और बेटों की कुर्बानी देने को तैयार हूं. बेटा 5-6 साल से यह काम कर रहा है. भाजपा नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा की और आरोप लगाया कि सोनू गौ तस्करी रोकने की कोशिश कर रहे थे.आरोप है कि एआईएमआईएम से जुड़े आरोपी इब्राहिम और उसके साथियों ने फायरिंग की. यह भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं को डराने की साजिश है. कांग्रेस सरकार की ढील से ऐसी घटनाएं हो रही हैं. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि रचकोंडा के घाटकेसर में गौ तस्कर माफिया ने गौ रक्षकों को फोन कर बुलाया और गोली मारी.
भाजपा ने सरकार से मांग है कि हैदराबाद के आसपास माफिया गतिविधियां बंद हों, गौ तस्करी और कत्ल रोका जाए. प्रदेश में पुलिस अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है. बीजेपी सांसद ईटाला राजेंद्र ने कहा कि यह पहली घटना नहीं. पहले भी गौ रक्षकों पर हमले हुए. राज्य सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.
Sharad Pandeyविशेष संवाददाता
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...और पढ़ें
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Hyderabad,Hyderabad,Telangana
First Published :
October 23, 2025, 10:39 IST