छठ-दिवाली में देश के इन 35 स्‍टेशनों पर होती है सबसे ज्‍यादा भीड़- रेल मंत्री

5 hours ago

Last Updated:October 23, 2025, 14:15 IST

देश में ऐसे 35 स्टेशन देश में चिन्हित किए गए हैं, जहां सबसे अधिक छठ और दीपावली में भीड़ होती है. इसमें खासकर बिहार के 18 स्टेशन शामिल हैं. रेलवे ने भीड़ को देखते हुए इन सभी स्‍टेशनों में प्‍लान किया है.

छठ-दिवाली में देश के इन 35 स्‍टेशनों पर होती है सबसे ज्‍यादा भीड़- रेल मंत्रीरेल मंत्री ने कहा- देश में 76 जगहों पर परमानेंट हेल्डिंग एरिया बनेगा

नई दिल्‍ली. देश में ऐसे 35 स्टेशन देश में चिन्हित किए गए हैं, जहां सबसे अधिक छठ और दीपावली में भीड़ होती है. इसमें खासकर बिहार के 18 स्टेशन शामिल हैं. रेलवे ने भीड़ को देखते हुए इन सभी स्‍टेशनों में प्‍लान किया है, जिससे यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो. यह जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने दी है.
उन्‍होंने बताया कि भीड़ वाले 18 स्‍टेशन बिहार में हैं. जिनमें पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, दरभंगा शामिल हैं.

स्पेशल ट्रेन के ऑपरेशन पर विशेष ध्यान दिया गया. केवल एक ट्रेन छह घंटे देर से पहुंची. स्पेशल ट्रेन का तीन से चार घंटे की देरी से पहुंची है. वार रूम से स्पेशल, ट्रेन के रुकने पर ध्यान दिया जा रहा है. किसी भी जगह पर यदि अधिक देर ट्रेन रुकती है तो तत्काल वहां के संबंधित कर्मचारी से बात करके ट्रेनें चलवाई जाती हैं.

उन्‍होंने कहा कि आने वाले दिनों में देश में 76 जगहों पर परमानेंट हेल्डिंग एरिया बनेगा. इससे यात्रियों के मूवमेंट में आसानी होगी.अब तक तक 1.2 करोड़ यात्री सफर कर चुके हैं. पिछले साल की तुलना में 50 लाख लोग अधिक यात्रा किया है. सबसे अच्छी बात यह रही कि इस बार अधिकतर लोगों ने रेल टिकट कटाकर यात्रा की. पिछले साल से पचास फीसदी से अधिक लोगों ने टिकट लिया. इस बार 10700 ट्रेनें आईआरसीटीसी की साइट पर थीं, जिसके माध्यम से लोगों ने टिकट कटवाया. अगले साल और भी स्पेशल ट्रेन पहले से अनाउंस करेंगे, जिससे कि यात्रियों को सुविधा होगी.

ये है व्‍यवस्‍था

इन होल्डिंग एरिया में एलसीडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिन पर छठ के गाने चलेंगे ताकि लंबे समय तक इंतजार करने वाले लोग उबे नहीं. स्टेशनों के बाहर इन एरिया में ट्रेनों की जानकारी भी दी जाएगी. सुरक्षा के लिए व्यस्त स्टेशनों पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. हर कैमरे पर 24 घंटे कर्मचारी नजर रखेंगे.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

October 23, 2025, 14:15 IST

homenation

छठ-दिवाली में देश के इन 35 स्‍टेशनों पर होती है सबसे ज्‍यादा भीड़- रेल मंत्री

Read Full Article at Source