Last Updated:October 23, 2025, 13:38 IST
HUL Q3 Result : एफएमसीजी कंपनी एचयूएल ने चालू वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 4 फीसदी ज्यादा मुनाफा कमाया है. इसके साथ ही कंपनी ने 19 रुपये प्रति शेयर के लाभांश का भी ऐलान कर दिया है.

नई दिल्ली. दैनिक उपभोग का घरेलू सामान बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) का जुलाई-सितंबर तिमाही 2025 में एकीकृत शुद्ध लाभ 3.8 प्रतिशत बढ़कर 2,694 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि जुलाई-सितंबर 2024 में उसे 2,595 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. कंपनी के मुनाफे में यह बढ़ोतरी जीएसटी में कटौती की वजह से दिख रही है.
एचयूएल के अनुसार, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का राजस्व 2.1 फीसदी बढ़कर 16,034 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का राजस्व 15,703 करोड़ रुपये था. एचयूएल ने बताया कि जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में एकीकृत अंतर्निहित बिक्री वृद्धि (यूएसजी) दो प्रतिशत और अंतर्निहित मात्रा वृद्धि (यूवीजी) सपाट रही. तिमाही के प्रदर्शन के लिए जीएसटी परिवर्तनों और देश के कुछ हिस्सों में लंबे समय तक मानसून की स्थिति के प्रभाव का हवाला दिया गया है.
कंपनी का खर्चा भी बढ़ गया
जुलाई-सितंबर तिमाही में एचयूएल का कुल खर्च 3.32 प्रतिशत बढ़कर 12,999 करोड़ रुपये रहा. अन्य राजस्व सहित कुल कमाई 1.5 प्रतिशत बढ़कर 16,388 करोड़ रुपये हो गई. एचयूएल की मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक प्रिया नायर ने कहा कि हमने तिमाही में दो प्रतिशत की अंतर्निहित बिक्री वृद्धि (यूएसजी) और 23.2 प्रतिशत के कर पूर्व आय मुनाफे के साथ प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन किया है.
19 रुपये लाभांश का ऐलान
एचयूएल के निदेशक मंडल ने गुरुवार को हुई बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 19 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी. कंपनी की सीईओ का कहना है कि नवीनतम माल एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधार उपभोग को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा उठाया गया एक सकारात्मक कदम है. इससे प्रयोज्य आय में वृद्धि और उपभोक्ता भावना में सुधार की उम्मीद है. हालांकि, इस तिमाही में बाजार के इन बदलावों के साथ तालमेल बैठाने के कारण इसका प्रभाव कम ही दिखा है.
नवंबर से बाजार में आएगी स्थिरता
सीईओ ने कहा कि हमें उम्मीद है कि नवंबर की शुरुआत से कीमतों में स्थिरता आने के बाद सामान्य व्यापारिक स्थितियां शुरू हो जाएंगी, जिससे बाजार में धीरे-धीरे और निरंतर सुधार का मार्ग प्रशस्त होगा. बाजार सुधार आने पर इसका फायदा कंपनी की ग्रोथ को तो मिलेगा ही, साथ ही निवेशकों को भी इसका फायदा मिलने की पूरी संभावना है. मानसून इस साल बेहतर रहा है, जिससे आने वाले समय में ग्रामीण उपभोक्ताओं की खपत भी बढ़ सकती है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 23, 2025, 13:38 IST