Last Updated:October 23, 2025, 13:38 IST
Lokpal BMW Tender Row: भारत के लोकपाल की तरफ से 7 लग्जरी BMW कारें खरीदने को लेकर निकाले गए टेंडर पर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच नीति आयोग के पूर्व सीईओ और भारत के पूर्व जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने इस टेंडर को रद्द करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि लोकपाल को BMW कारें खरीदने की जगह 'मेक इन इंडिया’ इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना चाहिए.

भारत के लोकपाल की तरफ से 7 लग्जरी BMW कारें खरीदने को लेकर निकाले गए टेंडर पर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच नीति आयोग के पूर्व सीईओ और भारत के पूर्व जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने इस टेंडर को रद्द करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि लोकपाल को BMW कारें खरीदने की जगह ‘मेक इन इंडिया’ इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना चाहिए.
दरअसल, 16 अक्टूबर 2025 को जारी इस टेंडर नोटिस में लोकपाल ने सात BMW 3 सीरीज कारों के लिए ओपन टेंडर जारी किए हैं. इसमें हर कार की कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही है. टेंडर के मुताबिक, सप्लायर को अधिकतम 30 दिनों के अंदर ये BMW कार सप्लाई करनी है और इन्हें चलाने के लिए लोकपाल के ड्राइवरों को सात दिन की खास ट्रेनिंग देनी होगी.
क्या बोले अमिताभ कांत?
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अमिताभ कांत ने कहा, ‘लोकपाल को यह टेंडर रद्द कर देना चाहिए और महिंद्रा XEV 9E, BE 6 या टाटा हैरियर EV जैसे मेक इन इंडिया इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाना चाहिए. ये सभी बेहतरीन गाड़ियां हैं.’ उन्होंने एक्स पर एक और पोस्ट में बताया कि उन्होंने खुद महिंद्रा XEV9 कार ले ली है, जिसे उन्होंने ‘इंडिया बॉर्न इलेक्ट्रिक मोबिलिटी’ की दिशा में एक कदम’ बताया.
I have just switched to the Mahindra XEV9, embracing born electric mobility. It has a highly innovative design, advanced EV technology & superb driving performance.
चिदंबरम भी उठा चुके सवाल
कांत ने लिखा, ‘मुझे खुशी है कि मैं भारत की हरित भविष्य की यात्रा का हिस्सा बन रहा हूं. यह बदलाव सिर्फ गाड़ियों का नहीं, बल्कि स्वच्छ हवा, आधुनिक तकनीक और मजबूत घरेलू उद्योग की ओर बढ़ने का प्रतीक है.’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘जो लोग BMW खरीदना चाहते हैं, उन्हें ‘मेक इन इंडिया’ इलेक्ट्रिक वाहनों का अनुभव करना चाहिए… यह आपको एक नए स्तर पर ले जाएगा.’
इस विवाद पर कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने भी सवाल उठाया है. उन्होंने लिखा, ‘जब सुप्रीम कोर्ट के माननीय जज साधारण सिडान कारों में चलते हैं, तो लोकपाल के चेयरमैन और छह सदस्यों को BMW की क्या जरूरत है? जनता के पैसों से इन गाड़ियों की खरीद क्यों की जा रही है? उम्मीद है कि लोकपाल के कम से कम एक या दो सदस्य इन कारों को लेने से इनकार करेंगे.’
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 23, 2025, 13:38 IST